सोशल मीडिया की इन फील्ड में बनाएं शानदार करियर

जितनी तेजी से सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी में दस्तक दी है उतनी ही तेजी से इस फिल्ड में पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है। आज सोशल मीडिया की फील्ड में कई करियर ऑप्शन उपलब्ध है।

By Sudhir

आज जितनी तेजी से सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी में दस्तक दी है उतनी ही तेजी से इस फिल्ड में पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है। अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हें सोशल मीडिया के प्रति गहरा लगाव है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। दरअसल आज इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी बदल कर रख दी है। एक बच्चे से लेकर बड़े तक आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे। जब इतनी ज्यादा संख्या में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगे तो ये स्वाभाविक है कि इस फील्ड में भी प्रोफेशनल्स के लिए जॉब के नए अवसर भी पैदा होंगे। आज सोशल मीडिया के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वालों के लिए गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जॉब के अच्छे मौके है। अगर आप भी सोशल मीडिया में करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि सोशल मीडिया में कैसे आप अपना करियर बना सकते है।

ये भी पढ़ें- ऐसें बनाएं फिल्म मेकिंग में करियर

सोशल मीडिया की इन फील्ड में आप बना सकते है करियर-

1.सोशल मीडिया मैनेजर-

1.सोशल मीडिया मैनेजर-

Image Source

एक सोशल मीडिया मैनेजर का काम किसी ब्रांड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर्षित तरीके से प्रस्तुत करना होता है। इनका मुख्य काम कस्टमर और क्लाइंट के बीच बेहतर संपर्क बनाना होता है ताकि कोई भी क्लाइंट जब अपने कस्टमर से सोशल मीडिया के जरिए कम्यूनिकेशन करे तो वह प्रभावी हो। किसी भी ब्रांड को जब हम सोशल मीडिया पर प्रमोट करते है तो इसके पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के ही प्रभाव पड़ते है, ऐसे में कोई भी क्लाइंट यही चाहेगा की उसके प्रॉडक्ट की लोगों के बीच पॉजिटिव वेल्यू ही रहे न की नेगेटिव। इसके लिए अनुभवी और निपुण सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है। आज ऐसा समय आ गया है कि हर छोटी से लेकर बड़ी कंपनी तक सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड को प्रमोट करना चाहती है इसलिए सोशल मीडिया मैनेजर की मांग बढ़ गई है। इस फील्ड में आने के लिए आप न्यू मीडिया या वेब जर्नलिज्म के जरिए भी इस फील्ड में आ सकते है।

2.सोशल मीडिया स्ट्रेटजी-
 

2.सोशल मीडिया स्ट्रेटजी-

Image Source

इन लोगों का काम सोशल मीडिया के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग के लिए स्ट्रेटजी बनाना होता है। किसी भी प्रोडक्ट की सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के लिए सही स्ट्रेटजी बनाना जरूरी है। इसके अलावा ये लोग किसी वेबसाइट के ट्रैफिक को भी मॉनीटर करने का काम करते है ताकि वह अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग की सफलता को सुनिश्चित कर सके। साथ ही ये लोग कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखते है ताकि समय-समय पर सही बदलाव किए जा सके।

3.सोशल मीडिया सेल्स रिप्रेजेंटेटिव-

3.सोशल मीडिया सेल्स रिप्रेजेंटेटिव-

Image Source 

इन लोगों का काम सेल्स को देखने का रहता है ये लोग क्लाइंट को इस बात के लिए तैयार करते है कि वे अपने किसी प्रॉडक्ट का प्रमोशन, कैंपेनिंग और विज्ञापन सोशल मीडिया के माध्यम से करें। एक सोशल मीडिया सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनियों में काफी जरूरत पड़ती है। आज कई सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनियां सामने आई है जिससे इस फील्ड में जॉब के कई अवसर उपलब्ध हुए है।

4.साइट ट्रैफिक प्लानर-

4.साइट ट्रैफिक प्लानर-

Image Source

ये वो लोग होते है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रैफिक कहां मिल रहा है उसके लिए रिसर्च करते है। इन लोगों का काम है कंटेट कैसे इस्तेमाल किया जाए ताकि साइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए ताकि उस स्पेशिफिक साइट पर विज्ञापन प्लैस करवाया जा सके। आज किसी भी वेब आधारित कंपनी में साइट ट्रैफिक प्लानर की खासी डिमांड है। अगर आप एक साइट ट्रैफिक प्लानर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप 12वीं पास करने के बाद इस क्षेत्र में बतौर ट्रैनी काम कर सकते है।

5.ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट-

5.ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट-

Image Source 

आज लगातार साइबर से जुड़े अपराध हमारे सामने आ रहे है जिससे इस क्षेत्र में डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट या ऑनलाइन फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की मांग बढ़ गई है। अब ऐसा समय आ गया है कि हर चीज ऑनलाइन हो गई है जिससे लोगों की लगातार ऑनलाइन उपलब्धता बढ़ी है जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एक ही प्लेटफॉर्म होंगे तो ये जरूरी है कि इससे जुड़े अपराध भी होंगे। सॉफ्टवेयर चोरी, धमकी भरे ईमेल, ऑनलाईन धोखाधड़ी जैसे अपराध आए दिन हो रहे है जिससे ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मांग काफी बढ़ गई है। अगर आप इस फिल्ड में करियर बनाना चाहते है तो 12वीं के बाद साइबर लॉ या साइबर सिक्योरिटी में कोर्स कर सकते है।

यहां से करे कोर्स-

1.NIIT-Imperia-
http://www.niitimperia.com/programdetail/387

2.Digital Vidya-
https://www.digitalvidya.com/

3.Pearl Academy-
https://www.masterstudies.com/universities/India/Pearl-Academy/

4.IMRI (Internet and mobile Research Institute)-
https://imri.in/smm/

5.Venturesity-
https://skillenza.com/

6.Digital Marketing Training Institute (DMTI)-
https://www.digital-marketing-courses.in/

7.Web marketing academy-
http://www.webmarketingacademy.in/courses/web-marketing-management/

यहां मिलेगी नौकरी-
अगर आप सोशल मीडिया एक्पर्टाइज से जुड़ा हुआ कोई कोर्स करते है तो आपके लिए इस क्षेत्र में जॉब के ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध है। कई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को हायर करती है। इसके अलावा सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन और ट्विटर जैसी कंपनियों में भी आपको जॉब मिल सकता है। इसके अलावा आप विभिन्न मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों और आई कंपनियों में भी आपके लिए कई अवसर उपलब्ध है।

सैलरी-
अगर आप इस फिल्ड में एक सोशल मीडिया मैनेजर के तौर आते है तो आपको शुरूआती सैलरी 30 हजार से 50 हजार रूपये महीने तक हो सकती है। कुछ साल के एक्सपीरियंस के बाद आप 40 हजार से 1 लाख रूपये महीने तक कमा सकते है। इसके अलावा सोशल मीडिया की दूसरी फील्ड में भी अच्छी सैलरी दी जाती है।

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
जितनी तेजी से सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी में दस्तक दी है उतनी ही तेजी से इस फिल्ड में पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है। आज सोशल मीडिया की फील्ड में कई करियर ऑप्शन उपलब्ध है। Development of social media, the demands of professionals in this field have also increased. Today there are many career options available in this field. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X