जॉब इंटरव्यू में मनचाही सैलरी पाने के 10 टिप्स

सैलरी नेगोशिएशन के वक्त आप एचआर के जाल में फंस जाते है और अपनी काबिलियत से कही नीचे जाकर सैलरी पाते है। लेकिन कुछ सावधानी रखी जाए तो आपको बेस्ट सैलरी लेने से कोई रोक नही सकता।

By Sudhir

अगर आपको लगता है कि आपको अपनी काबिलियत के हिसाब से सैलरी नही मिल रही है तो आपको एक बार फिर से सोचने की जरूरत है। दरअसल सैलरी नेगोशिएशन के वक्त आप एचआर के जाल में फंस जाते है और अपनी काबिलियत से कहीं नीचे जाकर सैलरी पाते है। हर कंपनी में एचआर मैनेजर का काम ही यही होता है कि आपको कम से कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा काम करवाया जाए। लेकिन आज हम आपको 10 ऐसे टिप्स देने जा रहे है जिससे आप अपनी काबिलियत के अनुसार सैलरी लेने में कामयाब रहेंगे।

ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स में पैशन है तो बनें 'एथलेटिक थेरेपिस्ट'

तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में जो आपको दिलवाएंगे आपका बेस्ट पैकेज-

1.अपनी काबिलियत पहचाने-

1.अपनी काबिलियत पहचाने-

Image Source

अगर आप चाहते है कि आपको अपनी काबिलियत के अनुसार सैलरी मिले तो सबसे पहले आपको अपनी काबिलियत पहचानने की जरूरत है। नई जॉब के दौरान आपको अपनी होशियारी से काम लेना है आपको अपनी काबिलियत गिनाते हुए सैलरी नेगोशिएशन करना होगा। लेकिन इस दौरान आप लो कांफिडेंट लगे तो एचआर इसको तुरंत पकड़ लेगा और आपको कभी भी अपनी बेस्ट सैलरी नही देगा।

2.तुरंत हाँ न कहे-
 

2.तुरंत हाँ न कहे-

Image Source

जॉब सर्च करने के दौरान हम थोड़ा परेशान हो जाते है और जैसे ही हमें कोई ऑफर मिलता है हम तुरंत हां कर देते है। किसी भी जॉब के लिए तुरंत हां कहने से बचे क्योंकि इससे आपको अपनी मनचाही सैलरी नही मिलेगी। इसलिए जॉब ऑफर के लिए अपना पुरा समय लें और सोचकर ही जवाब दें।

3.जितनी सैलरी चाहिए उससे अधिक ही मांगे-

3.जितनी सैलरी चाहिए उससे अधिक ही मांगे-

Image Source

जब आप एचआर से सैलरी के बारे में बात करें तो जितना एक्सपेक्ट आप करते है उससे ज्यादा ही मांगे क्योंकि जितना आप मांगोगे एचआर डील करते समय आपको जाल में फंसाएगा और काफी नीचे आकर डील फायनल करेगा। इसलिए सैलरी नेगोशिएट करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।

4.दूसरी कंपनी का ऑफर बताएं-

4.दूसरी कंपनी का ऑफर बताएं-

Image Source

आगर आपको अपनी काबिलियत के हिसाब से सैलरी नही मिल रही है तो उन्हें दूसरी कंपनी के बारे में भी बताएं कि आपके पास और भी ऑप्शन है। आप उस कंपनी का नाम भी बताएं तो ज्यादा असर पड़ेगा।

5.संयम रखना जरूरी है-

5.संयम रखना जरूरी है-

Image Source

सैलरी की बात करते समय आपका ओवर एक्साइटेड होना आपका नुकसान करवा सकता है इसलिए सैलरी की बात करते समय अपने आप पर कंट्रोल रखे और उन्हें अच्छे से अपनी काबिलियत, योग्यता और अनुभव के बारे में बताएं। आपको अच्छी सैलरी लेने से कोई रोक नही सकता।

6.दूसरी कंपनी की सैलरी जानने की कोशिश करें-

6.दूसरी कंपनी की सैलरी जानने की कोशिश करें-

Image Source

अपने कलिग की सैलरी जानने की कोशिश करें, इसके अलावा दूसरी कंपनियों की सैलरी भी जानने की कोशिश करें कि आपकी पोजिशन पर वहां कितनी सैलरी दी जा रही है। और नया ऑफर मिलने पर उस सैलरी के बारे में बताएं।

7.अन्य फायदों के बारे में भी जाने-

7.अन्य फायदों के बारे में भी जाने-

Image Source

सिर्फ सैलरी ही नही बल्कि अन्य फायदों के बारे में भी जाने जैसे मेडिकल, लीव्स, टूर आदि। सभी कंपनियों की अलग-अलग पॉलिसी होती है इसलिए सैलरी के अलावा इन बातों पर भी गौर करें।

8.जॉब चुनते समय रखे सावधानी-

8.जॉब चुनते समय रखे सावधानी-

Image Source

जब भी आप किसी कंपनी को चुने तो उसके पैकेज पर जरूर सोचे, क्योंकि आपका पुराना पैकेज आपकी नई जॉब के दौरान ध्यान में रखा जाएगा इसके लिए जॉब ऑफर चुनते समय ये सावधानी रखे कि आपको सबसे ज्यादा पैकेज कहा दिया जा रहा है।

9.खराब ऑफर एक्सेप्ट नही करें-

9.खराब ऑफर एक्सेप्ट नही करें-

Image Source

कई बार आप जॉब ढूंढते हुए परेशान हो जाते है तो आप किसी कंपनी के खराब ऑफर को भी एक्सेप्ट कर लेते है लेकिन आपको बता दें कि ऐसे ऑफरों को ठुकराना ही बेहतर है क्योंकि इसके अलावा भी कई रास्ते है जो आपको आगे आने वाले समय में मिलेंगे।

10.ऑफर लेटर मिलने तक ही करे नेगोशिएशन-

10.ऑफर लेटर मिलने तक ही करे नेगोशिएशन-

Image Source

जब तक आपको ऑफर लेटर नही मिलता तब तक आप सैलरी नेगोशिएशन कर सकते है लेकिन जब एक बार आपको ऑफर लेटर मिल जाएगा तो नेगोशिएशन का कोई फायदा नही है उल्टा आपका इंप्रैशन खराब हो सकता है।

अगर आपको भी लगता है कि काबिलियत के हिसाब से आपको सैलरी नही मिल रही है तो आपको इन 10 टिप्स को अपनाना चाहिए। इन टिप्स से आपको अपना बेस्ट ऑफर लेने से कोई रोक नही सकता ।

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
If you think that you are not getting salaries according to your ability, then you need to think again once. In fact, during the negotiation of salary, you get stuck in the HR trap and find salaries by going down some of your abilities. The job of an HR manager in every company is that you get maximum work in less money.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X