कॉमर्स में करियर: कॉमर्स की इन फील्ड में मिलता है लाखों का पैकेज

आपने अधिकतर लोगो को कहते सुना होगा कि कॉमर्स वालों के लिए ज्यादा करियर विकल्प नही होते है, लेकिन हम आपको बता दें कि न सिर्फ कॉमर्स वालों के पास ढेर सारे जॉब ऑप्शन है बल्कि उनमें लाखों का पैकेज भी है।

By Sudhir

आपने अधिकतर लोगो को कहते सुना होगा कि कॉमर्स वालों के लिए ज्यादा करियर विकल्प नही होते है, लेकिन हम आपको बता दें कि न सिर्फ कॉमर्स वालों के पास ढेर सारे जॉब ऑप्शन है बल्कि उनमें लाखों का पैकेज भी है। आज हम आपको कॉमर्स की फील्ड से संबंधित करियर विकल्प के बारे में बताने जा रहे है। दरअसल कॉमर्स ऐसा विषय है जिसके द्वारा न सिर्फ चार्टर्ड अकाऊंटैंट बना जा सकता है बल्कि इसके द्वारा बैंकिग, कंपनी सैक्रेटरी, अकाऊंटिग और ई-कॉमर्स जैसी बेहतरीन फील्ड में भी करियर बनाया जा सकता है।

तो आईये जानते है कॉमर्स फील्ड के कुछ बेहतरीन करियर विकल्प के बारे में जिनमें लाखों का पैकेज मिलता है-

1.बी.कॉम अकाऊंटिंग एंड फाइनांस-

1.बी.कॉम अकाऊंटिंग एंड फाइनांस-

Image Source

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कॉमर्स विषय के साथ पास करना होगा। ये तीन साल का डिग्री प्रोग्राम होता है जिसे करने के बाद अकाऊंट्स और फाइनांस में करियर के कई मौके मिलते है। इस पूरे तीन वर्षीय प्रोग्राम में बैंकिग, अकाऊंट, फाइनांस और टैक्सेशन के करीब 35 से ज्यादा विषय पढ़ाए जाते है। इस प्रोग्राम में फाइनेंशियल नॉलेज पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है। आप चाहे तो डिग्री प्रोग्राम के बाद बतौर ट्रैनी अकाऊटेंट भी किसी कंपनी के साथ जुड़कर काम कर सकते है।

2.बी.कॉम बैंकिग एंड इंश्योरेंस-

2.बी.कॉम बैंकिग एंड इंश्योरेंस-

Image Source

इस कोर्स को करने के बाद भी कई जॉब्स के ऑफर बाजार में मौजूद है।ये भी तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम होता है जो प्रोफेशनल और एकेडमिक दोनों है। इस डिग्री प्रोग्राम में बैंकिग और इंश्योरेंस के साथ-साथ अकाऊंटिंग, लॉ और इंश्योरेंस रिस्क कवर जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में लगभग 38 विषय होते है जिसमें बैंकिंग और इंश्योरेंस के कई टॉपिक्स की सिस्टेमेटिक स्टडी कराई जाती है। इसके साथ ही इस प्रोग्राम में बैंकिंग और इंश्योरेंस से जुड़े 2 बड़े प्रोजेक्ट भी करने होते है। इस डिग्री प्रोग्राम को करने के बाद एम.कॉम, एमबीए, सीएफए जैसे हायर एजुकेशन वाले कोर्सेज भी किए जा सकते है जिनका पैकेज लाखों में होता है। इसके अलावा गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब के कई ऑफर होते है।

3.कॉस्ट एंड वर्क अकाऊंटैंट-

3.कॉस्ट एंड वर्क अकाऊंटैंट-

Image Source

इस कोर्स को भी 12 वीं के बाद किया जा सकता है। ये सीए से मिलता-जुलता कोर्स होता है जिसे द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाऊंटेंट ऑफ इंडिया कॉस्ट अकाऊंटेंसी का कोर्स कराता है। 12वीं में इसका फाऊंडेशन कोर्स करना होता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को कॉस्ट अकाऊटेंट और इससे जुड़े कई पदों पर काम करने का मौका मिलता है। यहां पर जॉब करने के बाद द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क अकाऊटेंट्स ऑफ इंडिया में आवेदन करना होता है। इसके लिए हर साल जून और दिसंबर में प्रवेश परीक्षा होती है, फिर इंटरमीडिएट कोर्स करना पड़ता है और फिर सीए की तरह फाइनल एग्जाम देकर कोर्स पूरा होता है।

4.बी.कॉम फाइनेंशियल मार्केट्स-

4.बी.कॉम फाइनेंशियल मार्केट्स-

Image Source

ये भी तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते है जिनमें कुल 41 विषयों की पढ़ाई की जाती है। इस कोर्स में फाइनांस, इंवेस्टमेंट्स, स्टॉक मार्केट, कैपिटल, म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी दी जाती है।इस तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम को करने के बाद ट्रेनी एसोसिएट, फाइनांस ऑफिसर, फाइनांस कंट्रोलर, फाइनांस प्लानर, रिस्क मैनेजमैंट, मनी मार्केट डीलर, इंश्योरेंस जैसे ढेर जॉब ऑप्शन होते है।

5.चार्टर्ड अकाऊंटैंट-

5.चार्टर्ड अकाऊंटैंट-

Image Source

ये कोर्स हमेशा से ही डिमांड में रहा है। इस कोर्स को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटेंट ऑफ इंडिया कराता है। इस कोर्स को करने के लिए शुरूआत में ही टफ कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इसके एंट्रेस टेस्ट में अकाऊंटिंग, मार्केटाइल लॉ, जनरल इकोनॉमिक्स और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषयों को शामिल किया जाता है। वैसे तो आप सीए ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है लेकिन इस कोर्स की लंबी अवधी होने के कारण अच्छा होता है कि इसकी शुरूआत 12वीं कॉमर्स पास करने के बाद ही कर ली जाए।

6.कंपनी सैक्रेटरी-

6.कंपनी सैक्रेटरी-

Image Source

इस कोर्स को करने के लिए भी 12वीं पास होना जरूरी है। ये कोर्स देश में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सैक्रेटरीज ऑफ इंडिया के द्वारा चलाया जाता है। इस कोर्स को तीन चरणों में पूरा किया जाता है जिसमें फाऊंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल आते है। हालांकि जो लोग ग्रेजुएशन कर चुके है उन्हें फाऊंडेशन कोर्स की छूट दी जाती है। इस प्रोग्राम को करने के बाद 16 महीने की ट्रेनिंग करनी होती है। इस कोर्स और ट्रेनिंग को करने के बाद आप आई.सी.एस.आई के एसोसिएट सदस्य बन जाते है, जिसके बाद आसानी से जॉब मिल जाती है।

जिन लोगों को लगता है कि कॉमर्स जैसी फिल्ड में जॉब के मौके कम है उन लोगों को अपनी जानकारी में बदलाव करने की जरूरत है, क्योंकि इस फिल्ड में ना सिर्फ ढेर सारे जॉब ऑफर है बल्कि इस फिल्ड में पैसा भी अच्छा मिलता है।

ये भी पढ़ें- मीडिया इंडस्ट्री में करियर: कुछ अलग करने वालों के लिए यहां है भरपूर मौके

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
कॉमर्स में करियर की कई बेहतरीन संभावनाएं है, आज हम आपको कॉमर्स की फिल्ड से संबंधित करियर विकल्प के बारे में बताने जा रहे है. There are many great career opportunities in commerce, today we are going to tell you about the career option related to the field of commerce. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X