12वीं के बाद करें ये 4 शॉर्ट-टर्म जॉब ओरिएंटेड कोर्स, तुरंत मिलेगी जॉब

अगर आप चाहते है कि कम समय में आपको तुरंत जॉब मिल जाए, तो 12वीं के बाद ये छोट-छोटे कोर्स करलें. इन जॉब ओरिएंटेड कोर्स से आपको न सिर्फ जल्दी जॉब मिल जाएगी बल्कि आप अच्छी सैलरी भी पा सकते है।

By Sudhir

हमारे देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या और कम होते रोजगार की वजह से जॉब पाना अब पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है। जॉब मार्केट में हालत इतनी बुरी है कि आज कोई भी कोर्स या इंस्टिट्यूट नौकरी की ग्यारंटी नही देता है। ऐसे में लोग कंफ्यूजन की वजह से कई सारे कोर्स कर बैठते है लेकिन नतीजा फिर भी वही रहता है उनके पास जॉब नही होती है। लेकिन आज हम आपको कुछ जॉब ओरिएंटेड छोटे-छोटे कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे है जो कम समय और कम खर्च में 12वीं के बाद किए जा सकते है। इन सभी कोर्स की ये खासियत है कि इनको करते ही आपको तुरंत जॉब भी मिल जाती है।

तो आईये जानते है उन कोर्सेस के बारे में जिन्हें 12वीं के बाद किया जा सकता है-

1.वेब डिजाइनिंग-

1.वेब डिजाइनिंग-

Image Source

भारत में तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के विकास के चलते इस क्षेत्र में रोजगार के कई द्वार खुले है। आज हर काम इंटरनेट से हो रहा है लेकिन क्या आप जानते है इंटरनेट की लाईफलाइन होती है वेबसाइट्स।इसलिए वेबसाइट डि़जाइनिंग के क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर पैदा हुए है। आज हर व्यक्ति अपनी या अपने संस्थान की वेबसाइट बनाना चाहता है जिससे इस क्षेत्र के प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइनर की सर्विस लेता है।अगर आप कंप्यूटर से संबंधित फिल्ड में जॉब करना चाहते है तो वेब डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आप भी प्रोफेशनल वेब डिजाइनर बनना चाहते है तो 12वीं के बाद इसके कई कोर्स उपलब्ध है। इसके अलावा कई शॉर्ट कोर्स भी उपलब्ध है जो कुछ महीनों के होते है। वेब डिजाइनिंग कोर्स के अंतर्गत कोडिंग और लैंग्वेज सिखाई जाती है। यहां पर सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। 

2.वीएफएक्स और एनिमेशन-

2.वीएफएक्स और एनिमेशन-

 Image Source 

एनिमेशन की लगातार बढ़ती मांग की वजह से इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की मांग भी काफी बढ़ गई है। आज फिल्मों से लेकर विज्ञापन तक में एनिमेशन और वीएफएक्स का इस्तेमाल होने से इस क्षेत्र में जॉब की कमी नही है। अगर आप वीएफएक्स और एनिमेशनइस से जुड़ा कोई कोर्स करना चाहते है तो 12वीं के बाद भी कर सकते है। वीएफएक्स और एनिमेशन इसमें डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के कई कोर्स उपलब्ध है। वीएफएक्स और एनिमेशन के कोर्स में विजुअल इफेक्ट, एनिमेशन, 3डी टेक्नोलॉजी और ग्राफिक्स आदि के बारे में नॉलेज दिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद तुरंत ही जॉब मिल जाती है, अगर आप जॉब ना भी करना चाहे तो फ्रिलासिंग और इंडिपेंडेंट तरीके से काम करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

3.हार्डवेअर और नेटवर्किंग-

3.हार्डवेअर और नेटवर्किंग-

Image Source

हार्डवेअर और नेटवर्किंग एक ऐसा कोर्स है जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आपको कंप्यूटर हार्डवेअर में खासी दिलचस्पी है तो ये कोर्स आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से जॉब के कई अवसर पैदा हुए है। इस कोर्स के अंतर्गत सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर पेरिफ्रल रिपेयरिंग, डिप्लोमा इन नेटवर्किंग एंड कम्यनिकेशन, इंटरनेट मार्केटिंग एंड सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे कोर्स किए जा सकते है। 12वीं के बाद इसके डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है जो आसानी से किए जा सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप कम समय में ही अच्छी नौकरी हासिल कर सकते है।

4.सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग-

4.सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग-

Image Source 

भारत में आईटी के लगातार विकास और विस्तार होने से इस क्षेत्र में जॉब की भारी मांग बढ़ी है। इस कोर्स को करने के बाद जॉब के कई रास्ते खुल जाते है। इस कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते है तो 12वीं के बाद इसके किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है। मार्केट में कई आईटी कंपनियां आ गई है जिससे इस क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल जाती है।

 

ये है वो कुछ कोर्सेस जिन्हें सिर्फ 12वीं पास करते ही किया जा सकता है। अगर आप भी पढ़-लिखकर बेरोजगार नही घूमना चाहते है तो इनमें से कोई एक कोर्स करके अपने करियर को पंख लगा सकते है।

 

 

ये भी पढ़ें- मर्चेंट नेवी में करियर: 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद बनाए मर्चेंट नेवी में करियर

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप चाहते है कि कम समय में आपको तुरंत जॉब मिल जाए, तो 12वीं के बाद ये छोट-छोटे कोर्स करलें. इन जॉब ओरिएंटेड कोर्स से आपको न सिर्फ जल्दी जॉब मिल जाएगी बल्कि आप अच्छी सैलरी भी पा सकते है। If you want to get job immediately in less time, then do these small courses after the 12th. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X