12वीं के बाद कोर्स चुनते समय रखे इन बातों का ख्याल

अधिकतर लोग कंफ्यूज होते है कि 12वीं पास करने के बाद क्या करें? लेकिन यहां पर हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जो 12वीं के बाद कोर्स चुनने में आपकी मदद करेंगे।

By Sudhir

वैसे तो अधिकतर लोग 12वीं के पहले ही 10वीं क्लास में अपने करियर की राह चुन लेते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो जल्दबाजी में या अपने किसी खास दोस्त की वजह से किसी ऐसे विषय में प्रवेश ले लेते है जिसमें उनका इंट्रेस्ट बिल्कुल भी नही होता है। जिसका नतीजा ये होता है कि बाद में इन लोगों को समझ ही नही आता है कि आखिर करें तो करें क्या? कई लोगों को करियर की राह चुनने में परेशानी होती है, क्योंकि उनका दिल कुछ कहता है और दिमाग कुछ और ऐसे में ये जरूरी है कि कोई भी कोर्स चुनते वक्त उस फील्ड की चुनौतियों, करियर विकल्प, सैलरी, जॉब प्रोफाइल और जॉब लोकेशन जैसी बातों के बारे में रिसर्च जरूर कर लें। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जो 12वीं के बाद कोर्स चुनने में आपकी खासी मदद करेंगे।

तो आइये जानते है उन खास बातों के बारे में जो 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को जरूर जानना चाहिए-

1.पैशन है सबसे जरूरी-

1.पैशन है सबसे जरूरी-

Image Source

सबसे पहले ये जानने की कोशिश करें कि आपका पैशन किस फील्ड में है? आपकी रूचि किन विषयों में है? अपने अंदर के पैशन को जानने का सबसे अच्छा समय होता है 10वीं से 12वीं तक का। क्योंकि यही वो समय होता है जो आपके करियर की दिशा और दशा तय करता है। लेकिन अगर आप उन लोगों में से है जो 10वीं के बाद किसी गलत विषय में आ गए है तो फिर आपके पास आखिरी मौका है 12वीं के बाद अपनी इस गलती को सुधारने का। इसलिए 12वीं के बाद करियर चुनते समय अपने पैशन को फॉलों करें और सही समय पर सही निर्णय लेकर स्ट्रैटेजी और सही प्लानिंग के साथ आगे बढ़े।

2.दूर करें सभी कंफ्यूजन-
 

2.दूर करें सभी कंफ्यूजन-

Image Source

करियर की राह चुनते समय ये सबसे जरूरी है कि आप अपने सभी कंफ्यूजन को दूर करके ही कोई फैसला लें। आपको जिस-जिस फील्ड में रूचि है उसकी एक लिस्ट बना लें और उस फील्ड के एक्सपर्ट से ये जानने कि कोशिश करें कि इस फील्ड की चुनौतियां क्या-क्या है। अपने टीचर, पैरेंट्स और सीनियर्स का मार्गदर्शन लें। ज्यादा ही जरूरी है तो किसी अच्छे करियर काउंसलर की मदद लें सकते है।

 3.दोस्तों की नकल करने से बचें-

3.दोस्तों की नकल करने से बचें-

Image Source

भले ही आपका दोस्त 12 सालों से आपके साथ पढ़ रहा हो लेकिन फिर भी आपके और उसके सोचने समझने में बहुत फर्क है। इसलिए 12वीं के बाद करियर चुनते समय अपने किसी खास दोस्त की नकल करने से बचें, क्योंकि यही नकल आगे जाकर आपका करियर बर्बाद कर सकती है। जैसे मानलो आपके दोस्त को इंजीनियरिंग में इंट्रेस्ट है और वो चाहता है कि आप भी उसके साथ इंजीनियरिंग करें तो आपका यही फैसला आपको गलत दिशा में ले जाएगा। हो सकता है आपको वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में इंट्रेस्ट हो लेकिन आप अपने बेस्ट फ्रैंड की वजह से किसी गलत दिशा में चलें गए तो फिर आगे जाकर आपको दिक्कतें होगी। इसलिए 12वीं के बाद करियर चुनते समय दोस्त की नकल बिल्कुल ना करें।

4.रिसर्च करना है जरूरी-

4.रिसर्च करना है जरूरी-

Image Source 

12वीं क्लास के साथ ही हर स्टूडेंट को अलर्ट हो जाना चाहिए और अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से ही फील्ड के बारे में रिसर्च करते रहना चाहिए। क्योंकि यही रिसर्च आपके तब काम आएगी जब 12वीं पास करने के बाद आप कोर्स चयन करने में उलझे होंगे। आप चाहे तो अपने अंदर के किसी खास टैलेंट को पहचानकर भी उसमें करियर बना सकते है और सही समय पर उसके बारे में रिसर्च करके आगे बढ़ सकते है।

5.कैसे करें सिलेक्शन-

5.कैसे करें सिलेक्शन-

Image Source

वैसे तो अधिकतर स्टूडेंट यही सोचते है कि अगर आपने 12वीं में साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स विषय का अध्ययन किया है तो आगे जाकर इसी फील्ड में करियर बनाना पड़ेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है आप चाहे तो 12वीं पास करने के बाद भी अपनी मनपसंद फील्ड में कोर्स कर सकते है। आमतौर पर जो स्टूडेंट 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स विषय पढ़ते है वे आगे जाकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, सीए, सीएस, लॉ आदि के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते है। लेकिन जब उनका इन फील्ड में चयन नही हो पाता है तो वे फिर कंफ्यूज हो जाते है कि अब क्या करें। इसलिए आपको अपने साथ दो प्लान बनाकर चलने है दोनों प्लान अपनी पसंद के विषयों के अनुसार ही होने चाहिए एक प्लान-ए और प्लान-बी, अगर आपका प्लान-ए फैल हो जाता है तो आप अपने प्लान-बी को चुन सकते है।

ये भी पढ़ें- किसी भी स्ट्रीम में 12वीं करने के बाद 'गेमिंग इंडस्ट्री' में बनाएं करियर

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अधिकतर लोग कंफ्यूज होते है कि 12वीं पास करने के बाद क्या करें? लेकिन यहां पर हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जो 12वीं के बाद कोर्स चुनने में आपकी मदद करेंगे। Most people are confused that what to do after passing the 12th? But here we are going to give you some tips that will help you choose a course after 12th. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X