वेडिंग प्लानर: उभरता हुआ सबसे आसान करियर विकल्प

भारत जैसे देश में जहां हर साल लाखों शादियां होती है, इसलिए वेडिंग प्लानिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में सामने आया है। आज इस फील्ड में पेशेवरों की काफी मांग बढ़ गई है।

By Sudhir

हर कोई अपनी लाईफ में एक बार शादी करता है इसलिए सभी की कोशिश रहती है कि अपनी जिंदगी के इस मोमेंट को खास बनाया जाएं। आज के समय में अगर शादी को यादगार बनाना है तो वेडिंग प्लानर्स की सर्विस लेनी पड़ती है। वेडिंग प्लानर्स वो लोग होते है जो आपकी शादी के सपने को हकीकत में तब्दील करने का काम करते है। आपको बता दें कि भारत एक ऐसा देश जहां शादियां किसी फेस्टिवल से कम नही होती है। हर साल हमारे देश में लाखों शादियां होती है। जब इतनी बड़ी मात्रा में शादियां होती है तो इस क्षेत्र में पेशेवरों के लिए भी कई अवसर खुले है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया की इन फील्ड में बनाएं शानदार करियर

दरअसल हर साल लाखों की संख्या में शादी होने से वेडिंग प्लानर्स का बिजनेस खूब फल-फूल रहा है। एक वेडिंग प्लानर का काम क्लाइंट के बजट में बेस्ट शादी करके देनी होती है, ये लोग शादी को एक खास अंदाज में डिजाइन करते है शादी से जुड़े हर छोटे-छोटे इवेंट जैसे मेहंदी, संगीत और हल्दी के लिए ये लोग खास प्लानिंग करते है। अगर आप भी उन लोगों में से है जिनको फंक्शन और फेस्टिवल्स को मैनेज करने का खास शौक है तो वेडिंग प्लानर का करियर आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।

संभावना-

संभावना-

Image Source 

आज वेडिंग प्लानर का क्षेत्र एक उभरता हुआ करियर विकल्प बन गया है। एक सर्वे के अनुसार भारतीय वेडिंग मार्केट हर साल 25 से 30 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहा है। हर साल लाखों की संख्या में होने वाली शादियों में करोड़ो रूपये खर्च किए जाते है। हर कोई अपनी लाईफ में एक ही बार शादी करता है इसलिए सभी अपनी शादी को खास बनाना चाहता है इसलिए शादी के समारोह में खूब पैसे खर्च करते है। तो कहने का मतलब यही है कि भारत में वेडिंग प्लानिंग का भविष्य उज्जवल है। हालाँकि भारत में वेडिंग प्लानिंग इंडस्ट्री अपने शुरूआती चरणों में जरूर है लेकिन इसका विस्तार तेजी से हो रहा है।

योग्यता और कोर्स-

योग्यता और कोर्स-

Image Source

वेडिंग प्लानर के कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करवाएं जाते है। लेकिन आप चाहे तो इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद भी इस फिल्ड में आ सकते है। इवेंट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग में कोर्स करने के लिए आपको 12वीं किसी भी स्ट्रीम में पास करना जरूरी है। इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा, बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री होती है। आप इसके किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर वेडिंग प्लानिंग और इवेंट मैनेजमेंट की बारिकियां सीख सकते है।

यहां से करें कोर्स-

यहां से करें कोर्स-

Image Source

-वेडिंग प्लानिंग स्टूडियो, ड्रीम वेडिंग्स, इंदौर (www.dreamweddingsindia.com/weddingcourse/contact.htm)
-ईएमडीआई वेडिंग एकेडमी, मुंबई (www.weddingacademy.in)
-तानिया टैपल, मुंबई (http://www.tania-tapel.com/training-academy)
-एकेडमी ऑफ वेडिंग प्लानर, दिल्ली (academyofweddingplanner.com/about_us.shtml)
-सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेवीविजन, क्राफ्ट, दिल्ली (log2craft.org/#)
-इंपैक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली (iiemdelhi.com/career-in-wedding-planning/)

कोर्स फीस-

कोर्स फीस-

Image Source 

वेडिंग प्लानिंग के 1 महीने के शार्ट टर्म कोर्स की फीस 5 हजार रूपये से शुरू होती है। इसके अलावा इसके 6 माह और 1 वर्षीय कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख के बीच हो सकती है। फीस और एडमिशन की ज्यादा जानकारी के लिए आप कॉलेज या संस्थान से संपर्क कर सकते है।

सैलरी-

सैलरी-

Image Source

अगर आप एक वेडिंग प्लानर के रूप में अपने करियर की शुरूआत करते है तो आपको 15 से 20 हजार रूपये मासिक सैलरी मिल सकती है। इस फील्ड में अच्छे अनुभव और टैलेंट के बाद काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। आप चाहे तो खुद की वेडिंग प्लानिंग कंपनी खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
भारत जैसे देश में जहां हर साल लाखों शादियां होती है, इसलिए वेडिंग प्लानिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में सामने आया है। आज इस फील्ड में पेशेवरों की काफी मांग बढ़ गई है। In a country like India where millions of marriages occur every year. Therefore wedding planning has emerged as a great career option. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X