डॉ अब्दुल कलाम के 15 प्रेरणादायक विचार | Abdul Kalam Quotes

Dr APJ Abdul Kalam: भारत के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज 87वीं जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था। जानिए डॉ कलाम के 15 प्रेरणादायक विचार।

By Careerindia Hindi Desk

Dr APJ Abdul Kalam: भारत के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज 87वीं जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था। डॉ कलाम ने अपनी पूरी जिंदगी शिक्षा को समर्पित कर दी थी। उनके निधन वाले दिन 27 जुलाई 2015 को भी वे आईआईएम शिलॉंग में लेक्चर दे रहे थे। डॉ कलाम को मिसाइल और डीआरडीओ के क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान की वजह से मिसाइलमैन के नाम से भी जाना जाता है। डॉ कलाम भारत के उन लोगों में शामिल है जिनकों 125 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में कोई एक शख्स नही होगा जो उनको प्यार न करता हो। वैज्ञानिक कलाम को साहित्य और कविताएं लिखने में खासी रुचि थी। वे वीणा बजाते थे और अध्यात्म से भी जुड़े हुए थे। आज हम आपको डॉ कलाम के उन प्रेरणादायक विचारों के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकते है।

डॉ अब्दुल कलाम के 15 प्रेरणादायक विचार | Abdul Kalam Quotes

डॉ कलाम के प्रेरणादायक विचार (Dr Abdul Kalam Life Changing Quotes In Hindi)

1.अपनी पहली सफलता के बाद रूके नही और मेहनत करते रहे, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गये तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहला सफलता भाग्य और किस्मत की वजह से मिली इसलिए मेहनत करते रहे।

2.असफलता कभी मुझे हरा नही सकती, क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है।

3.अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते है तो आपको सूरज की तरह जलना भी होगा।

4.इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

5.सपने वो नही होते जो आप नींद में देखते है, सपने वो होते है जो आपकी नींद ही उड़ा दें।

6.जीवन में अगर आप फेल होते है तो कभी हार नही मानें क्योंकि फेल (FAIL) का मतलब फर्स्ट अटेंप इन लर्निंग होता है।

7.आसमान को देखिए हम अकेले नही है, सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने हम देखते है और मेहनत करते है उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।

8.एक अच्छी किताब हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है।

9.जिंदगी की कठिनाइयां हमें बर्बाद करने के लिए नही आती है, बल्कि यह हमारे छुपे हुए सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने में हमारी मदद करती है। जीवन की कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

10.देश का सबसे अच्छी दिमाग, क्लास रूम की आखिरी बेंचों पर मिलता है।

11.जिस दिन आपका सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाएं, मान लीजिए आप कामयाब हो गए।

12.आप अपना भविष्य नही बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका फ्यूचर बदल देंगी।

13.सपने सच होने से पहले आपको सपने देखने होंगे।

14.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।

15.भगवान भी उसी की मदद करते है, जो कड़ी मेहनत करते है यह सिद्धांत स्पष्ट होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जन्मदिवस विशेष: भगत सिंह के ये 10 विचार आपकी जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते है

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Dr APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi : Dr. APJ Abdul Kalam was born on October 15, 1931 in Rameswaram. Know Dr Kalam's15 inspirational thoughts. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia. भारत के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज 87वीं जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था। इस अवसर पर जानिए डॉ कलाम के 15 प्रेरणादायक विचार।
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X