लीक से हटकर इन 4 नए कोर्सेस में बनाएं बेहतरीन करियर

अगर आप भी लीक से हटकर करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए टी टेस्टिंग, लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट, स्पा थैरेपी और पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस जैसे कोर्सेस बेहतरीन साबित हो सकते है।

By Sudhir

अगर आपने इसी साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद लगभग सभी छात्र कॉलेजों में एडमिशन लेते है। ऐसे में अधिकतर छात्र वही परंपरागत कोर्सेस जैसे बीए, बीकॉम और बीएससी में एडमिशन ले लेते है, लेकिन इन कोर्सेस में जॉब्स की कमी के कारण अब छात्रों का इन परंपरागत कोर्स को छोड़कर लीक से हटकर करियर को चुन रहे है। अगर आप भी लीक से हटकर कुछ करना चाहते है और नए कोर्सेस के बारे में जानना चाहते है तो आज हम आपके लिए लेकर आए 4 नए कोर्सेस के बारे में जानकारी जिनमें आप 12वीं के बाद एडमिशन ले सकते है।

लीक से हटकर चुने इन 4 नए कोर्सेस को-

1.स्पा थैरेपी-

बदलते लाइफ स्टाइल के चलते स्पा थैरेपी के क्षेत्र में जॉब के मौके उपलब्ध हुए है। स्पा थैरेपी में वैलनेस, ब्यूटी, ग्रूमिंग, मसाज आदि जैसे काम किए जाते है। इस फील्ड में आने के लिए आप प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को कोई भी कर सकता है, बस आपकी इस फील्ड में रूचि होना जरूरी है। इस कोर्स में आपको इंसानी शरीर के बारे में जानकारी देने के साथ आयुर्वेदिक और ओरिएंटल थेरेपियों और एस्थेटिक ट्रीटमेंट जैसे विषयों के बारे में बताया जाता है।

जॉब के मौके-

स्पा थैरेपी में कोर्स करने के बाद आपको स्पा और रिसॉर्ट में थेरेपिस्ट या ऐस्थेटीशियन, पांचसितारा स्पा रिसॉर्ट आदि में आसानी से नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा खुद का स्पा भी खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

सैलरी-

शुरूआती तौर पर आपको 20 से 25 हजार रूपये महीना मिल सकते है। इसके अलावा एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आपको इसमें अच्छा पैसा मिल सकता है।

यहां से करें कोर्स-
-ओरिएंट स्पा एकेडमी एसपी-36, आआइआइसीओ इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली-जयपुर हाइवे, जयपुर
www.orientspaacademy.com
[email protected]

2.पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस-

राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर कभी मंदी नही आ सकती है। देश में कई बड़ी-बड़ी पॉलिटिकल पार्टियों अस्तित्व में आने से यहां पर काम करने के कई मौके है। वहीं पिछले कुछ सालों से राजनीति और चुनाव प्रचार के तरीकों में बदलाव आने की वजह से पॉलिटिकल पार्टियां पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल को हायर करती है। अगर आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो इससे जुडे़ कोर्स कर सकते है। इस कोर्स के तहत आपको पॉलिटिकल सेंसटिविटीज, ऐद ऑफ सोशल एलेक्शंस और इवोल्युशन ऑफ पॉलिटिकल कम्यूनिकेशंस जैसे विषय पढ़ाए जाते है।

जॉब के मौके-
इस कोर्स को करने के बाद आप राजनैतिक कार्यालयों में कम्यूनिकेशन मैनेजर के तौर पर काम कर सकते है। इसके अलावा आप कंम्यूनिकेशन कंसल्टेंसी एजेंसियों में भी नौकरी पा सकते है।

सैलरी-

शुरूआती तौर पर आप 3.5 लाख से 4 लाख रूपये सालाना वेतन पा सकते है। कुछ सालों के अनुभव और अच्छा काम करने पर आप 10 लाख रूपये सालाना तक कमा सकते है।

यहां से करें कोर्स-
-द इंडियन स्कूल ऑफ कम्युनिकेशंस एंड रेपुटेशन
www.scoreindia.org
[email protected]

3.टी टेस्टिंग-

टी की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहां पर चाय नही पी जाती होगी। चाय के बिजनेस के लगातार बढ़ने से कई टी कंपनियां इस क्षेत्र में काम करती है। जिससे टी कंपनियों में पेशेवर टी टेस्टरों की काफी मांग रहती है। अगर आप भी एक टी टेस्टर के रूप में अपने करियर को शुरू करना चाहते है तो इस फील्ड में कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में आपको टी टेस्टिंग की तकनीक और उसके तरीकों का अध्ययन कराया जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टे टेस्टिंग यूनिटे के विशेषज्ञ स्टूडेंट्स को टी टेस्टिंग की तकनीक के बारे में शिक्षा देते है।

जॉब के मौके-
टी टेस्टिंग में कोर्स करने के बाद कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चाय कंपनियों में आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा कई बेवरेज कंपनियां और चाय के बागान भी आपको नौकरी देते है।

सैलरी-
एक टी टेस्टिंग प्रोफेशनल को शुरूआती तौर पर 3 लाख से 5 लाख रूपये सालाना तक मिल सकते है। इसके अलावा एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

यहां से करें कोर्स-
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, ज्ञान भारती कैंपस, पी.ओ. मलाथल्ली, बेंगलूरू
www.iipmb.edu.in
[email protected]

4.लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट-

भारत जैसे विकासशील देश में लग्जरी चीजों की लगातार बढ़ती मांग की वजह से अब लग्जरी मार्केट तेजी से विकसित हो रहे है। लग्जरी मार्केट के लगातार बढ़ने की वजह से इस फील्ड में स्किल्ड रिटेल और सर्विस प्रोफेशनल्स के लिए काफी जॉब्स उपलब्ध हुए है। अगर आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट से लग्जरी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए कर सकते है। यहां पर लग्जरी मैनेजमेंट के तीन कोर्स उपलब्ध है फुलटाइम, पार्टटाइम और ऑनलाइन आप इन में से किसी में भी एडमिशन ले सकते है। इसके अलावा आप गुड़गांव स्थित लग्जरी कनेक्ट बिजनेस स्कूल से भी लग्जरी मैनेजमेंट में कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लग्जरी ब्रांड के लिए मार्केटिंग रणनीतियों और ब्रांड वैल्यू के बारे में जरूरी स्किल्स सिखाई जाती है।

जॉब के मौके-

इस कोर्स को करने के बाद आपको ग्रेजुएट लग्जरी सेल्स एडवाइजर, विजुअल मर्चेंडाइजर, लग्जरी इवेंट प्लानर, फैशन कंसल्टेंट और वार्डरोब मैनेजर आदि के तौर पर काम करने का मौका मिल सकते है।

सैलरी-

इस फील्ड में काफी अच्छी सैलरी मिलती है यहां पर शुरूआती तौर पर आपको 40,000 से 45,000 रूपये महीना मिल सकता है। थोड़े एक्सपीरियंस के बाद आप 5 लाख रूपया प्रतिमाह के हिसाब से भी कमा सकते है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

यहां से करें कोर्स-

-लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनांस
www.isbf.org.uk

-लग्जरी कनेक्ट बिजनेस स्कूल, गुड़गांव
www.lcbs.edu.in

ये भी पढ़ें- डिफेंस में जाना चाहते है तो 12वीं के साथ ऐसे करें NDA की तैयारी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप भी लीक से हटकर करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए टी टेस्टिंग, लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट, स्पा थैरेपी और पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस जैसे कोर्सेस है। If you also want to make a career out of leak, then you can prove to be excellent for t-testing, luxury brand management, spa therapy and political communication. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X