इन पांच इंजीनियरिंग फील्ड की है जॉब मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड

आजकल इंजीनियरिंग में ऐसे कई नए कोर्स आ गये है जिनकी जॉब मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। हर साल इन पांच फील्ड में जॉब के कई अवसर उपलब्ध होते है।

By Sudhir

अगर आपको लगता है कि हर साल लाखों नए इंजीनियरिंग प्रोफेशनल जॉब मार्केट में आने से जॉब्स कम हो गए है। तो हम आपको बता रहे है इंजीनियरिंग की उन पांच फील्ड के बारे में जिनमें न सिर्फ जॉब के कई अवसर है बल्कि यहां पर अच्छी सैलरी भी है। हर साल इन पांच फील्ड में जॉब के कई अवसर उपलब्ध होते है। अगर आप भी इन पांच फील्ड से इंजीनियरिंग करते है तो आपके लिए जॉब पाना और भी आसान हो जाएगा।

ये है वो इंजीनियरिंग फील्ड जिनकी मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड है-

1.एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग-

1.एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग-

Image Source

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में जॉब के कई अवसर है। आज के समय में भारतीय एग्रीकल्चर हाइटेक हो रही है जिससे इस फील्ड में हर साल कई प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है। एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग करने के लिए आपको साइंस सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास करना जरूरी है। इसमें आपके सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स/बयोलॉजी/एग्रीकल्चर होना जरूरी है। एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग करने के लिए हर साल इसके बीई/बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है। इस कोर्स की अवधि चार साल की होती है। इसके अलावा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है जिसकी अवधि दो से तीन वर्ष की होती है। इस फिल्ड में एमई और एमटेक से लेकर पीएचडी तक के प्रोग्राम भी करवाए जाते है। इस फिल्ड में जॉब देने के लिए कई एग्रीकल्चर कंपनिया है जैसे सिंचाई के उपकरण बनाने वाली कंपनियां, बीज बनाने वाली कंपनियां, खाद बनाने वाली कंपनियां, ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनियां, और सिंचाई के उपकरण बनाने वाली कई कंपनियां है जो एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग प्रोफेशनल को जॉब देती है।

2.एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग-
 

2.एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग-

Image Source

इंजीनियरिंग की इस फील्ड में एयरोनॉटिक्स और स्पेस साइंस दोनों का अध्ययन किया जाता है। इस फील्ड में आपके लिए जॉब के कई अवसर है जिनमें एविएशन, अंतरिक्ष और रक्षा अनुसंधान है इसके अलावा इस फील्ड की नई टेक्नोलॉजी में भी जॉब के कई अवसर उपलब्ध है। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के इन क्षेत्रों में आप विशेषज्ञता हासिल कर सकते है, जैसे स्ट्रक्चरल, नेविगेशनल गाइडेंस एंड कंट्रोल सिस्टम, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कम्युनिकेशन, मिलिट्री एयर क्राफ्ट, पैसेंजर प्लेन, हेलीकॉप्टर, सैटेलाइट, रॉकेट साइंस आदि। आप 12वीं पास करने के बाद एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के बीई और बीटेक में से किसी में भी प्रवेश ले सकते है। इसके अलावा आप इस फील्ड में एमटेक और पीएचडी भी कर सकते है।

3.जेनेटिक इंजीनियरिंग-

3.जेनेटिक इंजीनियरिंग-

Image Source

अगर आपने 12वीं बायोलॉजी विषय से पास किया है तो जेनेटिक इंजीनियरिंग आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। जेनेटिक इंजीनियरिंग एक ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से पेड़-पौधे, जानवर और इंसानों के अच्छे गुणों को विकसित किया जाता है, ताकि उनके अंदर बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित की जा सके। जेनेटिक इंजीनियरिंग से संबंधित कई फील्ड है जैसे बायोटेक्नोलॉजी, मॉलिक्युलर बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री आदि में आप स्पेशलाइजेशन कर सकते है। विभिन्न विश्वविद्यालय जेनेटिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी तक के कोर्स करवाते है. अधिकतर यूनिवर्सिटी में एंट्रेस एग्जाम के जरिए ही एडमिशन मिलता है। इस फील्ड में भारत ही नही विदेशों में भी जॉब के कई बेहतरीन अवसर है। इस फील्ड में डिग्री लेने के बाद आपको मेडिकल, फार्मास्युटिकल, एग्रीकल्चर जैसी फील्ड में जॉब मिल सकता है। इसके अलावा भारत के कई सरकारी संस्थान भी है जो जेनेटिक इंजीनियरिंग प्रोफेशनल को हायर करते है जैसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी नई दिल्ली, सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंट एंड डायग्नोस्टिक हैदराबाद आदि।

4.पेट्रोलियम इंजीनियरिंग-

4.पेट्रोलियम इंजीनियरिंग-

Image Source

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में करियर की कई संभावनाएं है। पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ती मांग की वजह से इस फील्ड में कई करियर ऑप्शन खुले है। एक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रोफेशनल को पेट्रोलियम व गैस भंडारों की खोज को अंजाम देना होता है। इस फील्ड में इंजीनियरिंग करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। कई संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए एआईईईई और जेईई जैसी प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ती है। इस फिल्ड में बीई, बीटेक और एमटेक करने के बाद आपको इंडियन ऑयल, ऑयल इंडिया लिमिटेड, एचपीसीएल, ओएनजीसी और बीपी जैसी सरकारी कंपनियों में जॉब मिल जाता है। इसके अलावा कई प्राइवेट कंपनिया भी है जिनमें अच्छे वेतन के साथ आपको जॉब मिल सकता है।

5.माइनिंग इंजीनियरिंग-

5.माइनिंग इंजीनियरिंग-

Image Source

माइनिंग इंजीनियरिंग में भी करियर की कई संभावनाएं मौजूद है। आप इस फील्ड में बीटेक, बीई और बीएससी जैसे कोर्स कर सकते है। इन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जेईई जैसी प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। इस कोर्स के अंतर्गत इंजीनियरिंग, धातु निष्कर्षण और भूगर्भ विज्ञान के बारे में बताया जाता है। इसके साथ ही ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग, माइन कॉस्ट इंजीनियरिंग, अयस्क रिजर्व विश्लेषण, ऑपरेशन विश्लेषण, माइन वेंटीलेशन, माइन प्लानिंग, माइन सेफ्टी, रॉक मैकेनिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट के बारे में भी शिक्षा दी जाती है। माइनिंग इंजीनियरिंग में कोर्स करने के बाद आपको स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, आईपीसीएल, नेवली लिग्नाइट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईबीपी लिमिटेड जैसी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में जॉब के कई अवसर मिल जाते है।

ये भी पढ़ें- 'ह्यूमन राइट्स' में है करियर की अपार संभावनाएं

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
आजकल इंजीनियरिंग में ऐसे कई नए कोर्स आ गये है जिनकी जॉब मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। हर साल इन पांच फिल्ड में जॉब के कई अवसर उपलब्ध होते है। Every year there are many job opportunities available in these five fields. If you also do engineering with these five fields, it will be easier for you to get a job. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X