जानिए कैसे आसानी से ले सकते है 'एजुकेशन लोन'

अगर आप भी उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो आज हम आपको बता रहे है एजुकेशन लोन के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए।

By Sudhir

अगर आप भी हायर एजुकेशन प्राप्त करके अपने सपने पूरा करना चाहते है। लेकिन आपकी फाइनेंसियल कंडीशन आपको बड़े-बड़े सपने देखने की इजाजत नही दे रही है, तो आज हम आपको बताने जा रहे है एजुकेशन लोन के बारे में जिसकी मदद से आप हायर एजुकेशन का अपना सपना पूरा कर सकते है।

अब हायर एजुकेशन के लिए किसी होनहार छात्र का सपना पूरा करने के लिए भारत सरकार और सभी प्रमुख बैंक सामने आए है। दरअसल एजुकेशन लोन को पहले से आसान बनाने के लिए सरकार ने कदम कई उठाये है जिससे अब कोई भी होनहार छात्र आसानी से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकता है। हाल ही में सरकार ने दो योजनाएं चलाई है जिसके जरिए छात्रों को अब आसानी से एजुकेशन लोन मिल सकता है। इन दो योजनाओ की जानकारी इस प्रकार है-


1.क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर एजुकेशन लोन (CGFSEL)-

इस योजना के अंतर्गत किसी थर्ड पार्टी की ग्यारंटी के बगैर ही बैंको को छात्रों को 7.5 लाख तक का लोन देना होगा है। इस लोन पर 2 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज लिया जाएगा, इसके अलावा बैंकों को हर स्टूडेंट को दिए लोन का 1 प्रतिशत भाग इस फंड में देना होगा। दरअसल बैंको को राहत देने के लिए ही इस योजना की शुरूआत 16 सितंबर 2015 को की गई थी। इस अंतर्गत छात्र को लोन चुकाने का पूरा समय दिया जाएगा, जिसमें उसे पढ़ाई खत्म होने के बाद 15 से 18 महीने का समय देने की बात की गई है। इस अवधि के अंदर ही छात्र को लोन चुकाने की शुरूआत करनी होगी। लेकिन अगर इस अवधि के अंदर छात्र लोन चुकाना शुरू नही करते है तो इस स्कीम (CGFSEL) के तहत बैंक को 50 प्रतिशत हिस्से का भूगतान किया जाएगा। इसके बाद बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा भी एक निश्चित समय के बाद बैंको को लौटाया जाएगा। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा या है कि पढ़ाई खत्म हो जाने के बाद जिन लोगों को नौकरी नही मिल पाती है वे लोग बेफिक्र होकर अपनी नौकरी ढूंढ सकते है।


2.विद्या लक्ष्मी स्कीम-

ये सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसके तहत आपको एजुकेशन लोन से लेकर सरकारी स्कॉलरशीप की तमाम जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। आपको बता दें कि इस पोर्टल के अंतर्गत SBI, IDBI और BOI सहित कुल 5 बैंको ने इस पोर्टल के जरिए लोन देने की शुरूआत की है। इसके अलावा इस पोर्टल पर 22 तरह के एजुकेशन लोन और लोन देने वाले 13 बैंको की जानकारी उपलब्ध है। इन दोनो योजनाओं को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का मकसद है कि पैसे की कमी की वजह से किसी छात्र को अपनी पढ़ाई नही रोकना पड़े।

एजुकेशन लोन के लिए योग्यता-


एजुकेशन लोन के लिए छात्र का भारत का नागरिक होना जरूरी है। लोन लेने से पहले आपको यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में दाखिला लेना जरूरी है। इसके अलावा नीचे लिखे डॉकुमेंट्स आपके पास तैयार होने चाहिए-

-एज प्रूफ सर्टिफिकेट या दसवीं की अंकसूची
-पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ्स
-आखिरी एजुकेशन की मार्कशीट
-बैंक पासबुक
-आईडी प्रूफ
-पैन कार्ड (अभिभावक और विद्यार्थी)
-आधार कार्ड (अभिभावक और विद्यार्थी)
-अभिभावक की इनकम का प्रूफ या आय प्रमाण पत्र

ऐसे करें अप्लाई-

आप बैंक के पोर्टल या फिर विद्या लक्ष्मी स्कीम पोर्टल से जानकारी लेकर अपने पैरेंट्स के साथ बैंक जाकर मैनेजर से जरूरी सलाह ले सकते है। जब बैंक लोन देने के लिए राजी हो जाता है तो वह खुद ही लोन से जुड़ी आगे की प्रक्रिया बता देते है।

ये भी पढ़ें- Career In Photography: नाम, पैसा और ग्लैमर से भरपूर करियर

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
To make education loans easier than ever, the government has taken several steps, so that any promising student can easily get education loan. Recently, the government has run two schemes through which the students can now easily get education loan.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X