गूगल के हेड बता रहे है, 'कैसे पा सकते है गूगल में नौकरी'

अगर आप गूगल जैसा दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में जॉब करना चाहते है, तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप गूगल में पा सकते है नौकरी। गूगल में जॉब पाने के लिए क्या करना होगा? जानिए।

By Sudhir

हमारी सभी जिज्ञासाओं और सवालों के जबाव अगर किसी के पास है तो वह है गूगल बाबा. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जब भी हमें कोई जानकारी सर्च करनी होती है तो हम गूगल डॉट कॉम पर ही जाते है. आज गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है इसका हेड ऑफिस कैलिफोर्नि्या में है. वहीं इसकी ब्रांचेस दुनिया के सभी बड़े देशों में है. यहां पर जॉब करने के लिए लाखों लोग सपना देखते है. बताया जाता है कि गूगल में नौकरी पाने के लिए हर साल 20 लाख से ज्यादा लोग आवेदन करते है लेकिन इनमें से सिर्फ 5000 हजार लोगों को ही नौकरी मिल पाती है. अभी हाल ही में गूगल के पीपल ऑपरेशंस के हैड लैजलो बॉक ने एक इंटरव्यू में रिक्रूटमेंट को लेकर कुछ अहम खुलासे किए है.

ऐसे पाएं गूगल में नौकरी

जानिए कैसे हासिल कर सकते है गूगल में नौकरी-

ऐसे करें अप्लाई-

अगर आप भी गूगल में नौकरी करने का सपना देखते है तो इसके लिए आपको गूगल की साइट https://careers.google.com/ पर विभिन्न पदों और अलग-अलग स्थानों के बारे में ऑपनिंग देख सकत है. अब यहां पर जो भी जॉब आपकी स्किल, एजुकेशन और एक्सपीरियंस से मेल खाती है उसमें अप्लाई कर सकते है. यहां पर अप्लाई करने के लिए आपको अपना रिज्यूमे अपलोड करना होता है और सारी डिटेल भरनी होती है. इसके अलावा गूगल दुनिया की कुछ चुनिंदा यूनिवर्सिटीज में कैंपस सिलेक्शन से भी भर्ती करता है.

इंटरव्यू-

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अगर गूगल को लगता है कि आप उनके साथ काम करने के लिए पर्फेक्ट है तो वह आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे. ये इंटरव्यू दुनिया का सबसे टफेस्ट इंटरव्यू होता है इसमें पास होना सबसे मुश्किल काम होता है. इस इंटरव्यू में कई तरह के लॉजिकल और अजीबो-गरीब सवाल पूछे जाते है ताकि आप भयंकर तरीके से कंफ्यूज हो जाए. आपको कई तरह की सिचुएशन दी जाती है इन सिचुएशन को आपको सुलझाना पड़ता है और जबाव देना पड़ता है. कभी-कभी ये सिचुएशन इतनी फनी होती है कि आपको हंसी आ जाती है लेकिन इनमें लॉजिक छिपे होते है जिन्हे आपको ढूंढना पड़ता है. वैसे गूगल में इंटरव्यू हैंगआउट और ऑनसाईट दोनों तरीके से पूछे हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल की करियर साइट देख सकते है.

मिलता है शानदार पैकेज-

गूगल जितनी बड़ी कंपनी है उतने ही शानदार उसके पैकेज भी है. गूगल में नौकरी करने वालों को ढेर सारी सुविधाओं के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है. गूगल के ऑफिस में कई शानदार सुविधाएं दी जाती है जैसे स्वीमिंग पूल, गार्डन, रिलैक्स हाउस, खाना, बाल कटवाने और शेव कराने जैसी सुविधा भी आपको गूगल के ऑफिस में ही मिल जाती है.

गूगल में लेटेस्ट जॉब देखने के लिए यहां क्लिक करें- गूगल जॉब्स

ये भी पढ़ें- Google ने भारत में लॉच किया जॉब सर्च फीचर, अब मिलेगी हर बेरोजगार को नौकरी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप गूगल जैसा दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में जॉब करना चाहते है, तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप गूगल में पा सकते है नौकरी। गूगल में जॉब पाने के लिए क्या करना होगा? जानिए। If you want to work in the world's largest tech company like Google, today we are going to tell you how you can find a job in Google. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X