दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल ने अब भारत के बेरोजगारों के लिए एक जॉब सर्च पोर्टल पेश किया है। जी हाँ अगर आप भी उन लोगों में से है जिन लोगों को जॉब सर्च करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आपके लिए गूगल ने जॉब सर्च फीचर पेश किया है। ये फीचर गूगल ऐप और डेस्कटॉप दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। आपको बता दें कि गूगल के इस जॉब सर्च फीचर के द्वारा यूजर जॉब प्रोफाइल, टाइटल, लोकेशन, डेट पोस्टेड, कंपनी टाइप, फुल टाइम, पार्ट टाइम आदि कीवर्ड्स से जॉब सर्च कर सकेंगे।
भारत से पहले ये फीचर यूएस में पेश किया गया था, वहां पर इस फीचर के अच्छे रिस्पॉस के बाद अब इसे भारत में पेश किया गया है। फिलहाल गूगल ने भारत के जॉब मार्केट में पैंठ जमाने के लिए Aasaanjobs, Freshersworld, Headhonchos, IBM Talent Management Solutions, LinkedIn, Quezx, Shine.com, T-Jobs, TimesJobs और WisdomJobs जैसी जॉब प्रोबाइडर कंपनियों के साथ साझेदारी की है। गूगल ने इसके लिए एक मोबाइल एप भी लॉंच किया है जो एंड्रॉइड और विंडो प्लेटफॉर्म पर काम करेगा।
ऐसे कर सकते है आप भी जॉब सर्च-
अगर आप गूगल के इस फीचर से जॉब सर्च करना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल सर्च में जाकर इस तरह से सर्च करना होगा जैसे जॉब्स नियर मी या फिर फील्ड का नाम डालकर जॉब सर्च करेंगे तो नया डैशबोर्ड खुलेगा। सर्च करने के बाद आपके सामने जॉब वैकेंसी के कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इन जॉब ऑप्शन में आपको जॉब के बारे में जरूरी डिटेल्स के साथ ही योग्यता, लोकेशन, और किस वेबसाइट पर ये जानकारी है आदि के बारे में जानकारी दिखाई देगी। इस फीचर में आपको जॉब सेव का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसमें जाकर आप उस जॉब को सेव कर सकते है और बाद में उस जॉब को देख सकते है।
प्रेफरेंस सेट कर सकते है-
अगर आप अनचाहे जॉब देखना नही चाहते तो आप इसके लिए प्रेफरेंस भी सेट कर सकते है जैसे पार्ट टाइम या फुल टाइम, लोकेशन, जॉब टाइटल, एक्सपीरियंस और योग्यता के आधार पर भी जॉब सर्च कर सकते है। गूगल ने इसके लिए स्मार्ट फिल्टर दिया है जो सर्च को रिफाइन करता है। इसके अलावा इसमें अलर्ट फीचर भी है जो आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से ईमेल के जरिए सही जॉब के बारे में जानकारी भी देगा।
आपको बता दें कि गूगल ने इस फीचर की घोषणा पिछले साल की थी जिसके बाद इसे यूएस में लॉंच किया गया था, लेकिन भारत में इसकी शुरूआत अभी हाल ही में की गई है। अगर आप भी किसी अच्छी जॉब की तलाश में है तो गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।