10वीं पास करने के बाद कंफ्यूजन है तो ऐसे करें विषयों का चुनाव

अगर आप 10वीं पास करने के बाद 11वीं क्लास में विषय के चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति में है तो यहां पर हम आपके इस कंफ्यूजन का समाधान लेकर आए है। जानिए कैसे चुने बेस्ट सब्जेक्ट।

By Sudhir

अगर आप भी उन लोगों में से है जो अभी हाल ही में 10वीं बोर्ड का एग्जाम पास करके 11वीं में गये है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल 11वीं क्लास में छात्रों द्वारा विषय चुनने को लेकर असमंजस में रहना एक सामान्य सी बात है। लगभग हर स्टूडेंट को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार हमारे आस-पास बड़े और शिक्षित लोगों द्वारा स्टूडेंट्स की हेल्प कर दी जाती है तो कई बार वे खुद ही या दोस्तों के कहने पर किसी विषय का चुनाव कर लेते है। बिना सोचे-समझे विषय चुनने की वजह से आगे जाकर उस विषय में अच्छा नही कर पाने पर उन्हें ख्याल आता है कि ये वो फील्ड ही नही है जिसमें वो जाना चाहते थे। अगर आप भी उन लोगों में से है जो 11वीं में विषय के चुनाव को लेकर कंफ्यूज है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन सभी विषयों के बारे में जिनमें जाकर बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है।

10वीं पास करने के बाद कंफ्यूजन है तो ऐसे करें विषयों का चुनाव

आइये जानते उन विषयों के बारे में जो 11वीं में छात्रों द्वारा चुने जाते है-

1.आर्टस-

अगर आपकी रूचि कला से जुड़े विषयों में है तो आपके लिए आर्ट्स विषय काफी अच्छा रहेगा। आर्ट् एक ऐसा विषय है जिसमें हमेशा से ही करियर की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद रही है। लेकिन इस विषय को लेकर लोगों की मानसिकता है कि जो अपनी जिंदगी में कुछ नही करना चाहता वो आर्ट्स विषय को चुन लेता है। लोगों द्वारा आर्ट्स की फील्ड में जॉब नही मिलने की भी कई दलीलें दी जाती है। लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। दरअसल आर्ट् एक ऐसा विषय है जिससे आगे जाकर कई रास्ते खुलते है। आर्ट्स विषय लेकर आप आईएएस, आईपीएस, टीचिंग, इतिहास, डांस, योगा, फिजिकल शिक्षा, भूगोल, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, फाईन आर्ट्स, जर्नलिज्म, प्रशासनिक अधिकारी, बैंकिंग, लॉ, साइबर लॉ, जैसी कई अनगिनत फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकते है। इसके अलावा आर्ट्स जैसे विषय की सबसे अच्छी बात ये है कि इस फील्ड के जितने भी कोर्स है वो फीस के मामले में ज्यादा महंगे नही होते है। इन कोर्सों में कम फीस में भी अच्छी शिक्षा ली जा सकती है। इसके अलावा साइंस जैसे विषय में इंजीनियरिंग और मेडिकल में लाखों रूपये फीस के रूप में भरना पड़ता है।

2.कॉमर्स-

अगर आप उन लोगों में से है जिनकी रूचि गणित, व्यापार, कैल्कुलेशन, वाणिज्य और हिसाब-किताब आदि में है तो आपके लिए कॉमर्स अति उत्तम है। अगर आप कॉमर्स विषय चुनते है तो आपके लिए इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं मौजूद है। कॉमर्स फील्ड से आप सीए, सीएस, एमबीए, ट्रेजरी मैनेजमेंट, बैंकिंग, फिनांस, इंश्योरेंस, सीएफए, शेयर सिक्योरिटी मार्केटिंग, सेल्स, रिटेल, बिजनेस मैनेजर, एनालाइजर, ए़डवर्टाइजर, इकोनोमिस्ट और इंटरप्रेन्योर जैसी फील्ड में बेहतरीन करियर के साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

3.विज्ञान-

अगर आप 11वीं में विज्ञान विषय को चुनते है तो आपके पास इस फील्ड में करने के लिए बहुत कुछ है। अगर आप विज्ञान विषय को चुनते है तो आपके पास डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अलावा भी ऐसी कई फील्ड है जिनमें करियर की नई उंचाईयां पाई जा सकती है। आप साइंस विषय की दो अलग-अलग फील्ड मेडिकल और इंजीनियरिंग में करियर बना सकते है। इन दोनों ही फील्ड में कई रास्ते है जैसे मेडिकल में डॉक्टर, नर्सिंग, लेब टेक्निशियन, टीचिंग, फॉर्मेसी, जेनेटिक्स, आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी, वाइल्ड लाइफ साइंस, एनिमल डॉक्टर जैसी कई फील्ड में करियर बना सकते है। वहीं इंजीनियरिंग फील्ड में आप सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, जेनेटिक इंजीनियरिंग, एन्वायर्नमेंट इंजीनियरिंग, गवर्नमेंट इंजीनियर, एस्ट्रो फिजिक्स, स्पेस साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स जैसी फील्ड चुन सकते है।

ये उन तीन मुख्य विषयों से जुड़ी जानकारी है जिसे 11वीं में छात्रों का द्वारा चुना जाता है। इसके अलावा हम सभी विद्यार्थियों को ये सलाह देते है कि 11वीं में विषय का चुनाव करते समय आप किसी मानसिक दबाव में आकर फैसला नही लें। आप उन ही विषयों का चयन करें जिसमें आपको रूचि हो और जिन्हें पढ़ने पर आपको खुशी मिलती हो। अगर आप और भी ज्यादा कंफ्यूज है तो करियर काउंसलिंग की मदद ले सकते है।

ये भी पढ़ें- छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग, जानिए क्यों?

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप 10वीं पास करने के बाद 11वीं क्लास में विषय के चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति में है तो यहां पर हम आपके इस कंफ्यूजन का समाधान लेकर आए है। If you are in confusion about the choice of the subject in the 11th class after passing the 10th pass, here we have come with a resolution of this Confusion. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X