छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग, जानिए क्यों?

आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे एक करियर काउंसलर किसी छात्र के उज्जवल भविष्य में अहम भूमिका निभाता है।

By Sudhir

अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही।

अगर आप भी उन लोगों में से है जो करियर को लेकर कंफ्यूज है तो इसका एक ही समाधान है वक्त रहते करियर काउंसलर की मदद ले ली जाएं। एक करियर काउंसलिंग आपको अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद करता है। एक सही करियर का चुनाव आपके न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते है वो बन भी सकते है। हमारा कहना है कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही सोच लिया जाए। आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि एक करियर काउंसलर कैसे एक छात्र के उज्जवल भविष्य में अहम भूमिका निभाता है।

जानिए करियर काउंसलिंग के फायदे-

1.दुविधाओं से छुटकारा-

अक्सर छात्र अपने करियर को लेकर कंफ्यूज होते है कि अब आगे उन्हें क्या करना है? हालांकि कई बार उनके आसपास के लोग उन्हें सलाह दे देते है लेकिन फिर भी उनके कई ऐसे सवाल होते है जिनके जवाब उन्हें मिल नही पाते है। कई बार कंफ्यूजन की वजह से या किसी अपने बड़े की सलाह पर छात्र गलत रास्तों पर निकल पड़ते है। जिसका नतीजा बाद में ये होता है कि वे अपने करियर से बहुत ही कम समय में ऊब जाते है। छात्रों के इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए उन्हें करियर काउंसलर या एक्सपर्ट से मदद लेने की सलाह दी जाती है। अगर कोई छात्र समय रहते करियर काउंसलर की मदद ले लेता है तो उसके सारे कंफ्यूजन दूर होकर उसे एक सही रास्ता नजर आता है। काउंसलर आपके व्यक्तित्व और रुचियों को ध्यान में रखते हुए आपको करियर चुनने में मदद करते है।

2.लक्ष्य तय करने में मदद-

अगर कोई छात्र करियर को लेकर कंफ्यूज है तो वह अपनी लाइफ में कोई लक्ष्य ही नही बना पाएगा। लेकिन अगर छात्र एक अच्छे करियर काउंसलर की मदद लेता है तो वह अपने सभी कंफ्यूजन दूर करके सही लक्ष्य तय करता है। अगर एक छात्र को सही समय में सही दिशा मिल जाए तो वह अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से कदम रखता है। एक बार लक्ष्य तय हो जाने के बाद अब छात्र को उस पर काम करने की जरूरत होती है।

3.गलत करियर चुनने से बचना-

कई बार देखा गया है कि ऐसे कई छात्र होते है जो अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के कहने पर करियर का चुनाव कर लेते है। गलत करियर में जब काफी समय हो जाता है तो उन्हें एहसास होता है कि वे तो किसी और जगह जाना चाहते थे लेकिन गलती से इस करियर में आ गये है। अगर आप भी नही चाहते कि गलत करियर चुनकर आप अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करें तो करियर काउंसलिंग की मदद से एक सही करियर का चुनाव कर सकते है।

4.समय की बचत-

कई बार छात्र अपने दोस्तों की वजह से या पैरेंट्स के दबाव में आकर करियर का चुनाव कर लेते है। फिर कुछ सालों के बाद उन्हें एहसास होता है कि गलत करियर में आ गए है तो वे फिर से अपने इंट्रेस्ट वाले करियर में आगे बढ़ने की कोशिश करते है। लेकिन तब तक काफी समय और पैसा उनके द्वारा बर्बाद कर दिया जाता है।

5.सकारात्मक ऊर्जा-

अगर कोई छात्र करियर को लेकर कंफ्यूज है तो वह नकारात्मकता से घिरा रहता है। लेकिन अगर सही समय पर वह करियर काउंसलर की मदद लेता है तो उसे नकारात्मकता से छुटकारा मिलता है और उसरी जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सकारात्मक उर्जा का होना बेहद जरूरी है।

अगर आप चाहते है कि एक सही करियर का चुनाव करके आगे बढ़ें तो आपको करियर काउंसलर की मदद लेना चाहिए। एक करियर काउंसलर आपके भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

ये भी पढ़ें- बेस्ट MBA कॉलेज चुनने के लिए रखे इन 5 बातों का ख्याल

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे एक करियर काउंसलर किसी छात्र के उज्जवल भविष्य में अहम भूमिका निभाता है। If you are a student and confused with a career, then you should take the help of a career counselor. Today we are going to tell you how a career counselor plays a key role in a bright future of a student. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X