करियर को लेकर कंफ्यूजन है? तो करें ये काम

आज ऐसा समय आ गया है जब अधिकतर युवा अपने करियर को लेकर भयंकर तरीके से कंफ्यूज है। अगर आप भी करियर को लेकर कंफ्यूज है तो आज हम आपको कुछ काम के टिप्स बताने जा रहे है।

By Sudhir

अक्सर हमने कई लोगों को देखा है कि वे अपने करियर को लेकर भयंकर तरीके से कंफ्यूज रहते है और उन्हें समझ ही नही आता है कि क्या करे क्या नही? अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है जिन्हें लगता है कि मैं कही और जाना चाहता था लेकिन मैं किसी और जगह पर आ गया हूँ तो आपको एक बार अच्छे से सोचने की जरूरत है। आज के समय में करियर बनाने के लिए इतनी सारी फिल्ड है कि लोगों को समझ ही नही आता कि किसमें जाए किसमें नही। दरअसल हर इंसान की सोचने और समझने की शक्ति एक-दूसरे से काफी अलग होती है इसलिए किसी एक इंसान की सोच किसी दूसरे इंसान पर थौप नही सकते।

आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट में एक कैरेक्टर था फरहान, जो इंजीनियरिंग नही बल्कि अपने पैशन वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफी में जाना चाहता था। लेकिन पिता के डर की वजह से वो इंजीनियरिंग कर रहा था। अगर आपके साथ भी फरहान जैसी सिचुएशन है तो आपको एक बार ठंडे दिमाग से सोचकर और एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपने इस कंफ्यूजन को दूर करने की जरूरत है। दरअसल आज हम आपको ये तो नही बता सकते कि आपको किस करियर में जाना चाहिए किसमें नही। लेकिन आज हम आपको ये बताने की कोशिश करेंगे कि आपको करियर चुनते समय क्या सावधानी रखनी है।

अगर करियर को लेकर कंफ्यूजन है तो अपनाएं इन टिप्स को-

1.कुछ भी नया करने के लिए कभी देर नही होती-

आपको आपनी लाईफ में क्या करना है ये आपको 10वीं या 12वीं के बाद से ही सोचना शुरू कर देना चाहिए। लेकिन फिर भी अगर आप समय पर नही सोच पाएं है कि क्या करना है और आप ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी कर चुके है तो यही सही समय है कि अपनी फिल्ड चैंज कर ली जाए। आपका ग्रेजुएशन वाला समय बिल्कुल खराब नही हुआ है आप अभी भी चाहे तो फिल्ड चैंज करके अपनी पसंद की किसी फिल्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कर सकते है।

2.जल्दबाजी करने से बचे-

कंफ्यूजन में रहते हुए कोई भी फैसला जल्दबाजी में नही करें। अपनी फिल्ड को बदलते समय किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नही करें और फिल्ड का चुनाव करते समय सभी जरूरी पहलुओं पर विचार करें। बेहतर रहेगा कि आप उस फिल्ड के किसी एक्सपर्ट से बात करें या फिर अपने सीनियर्स की मदद लें। इसके अलावा आप किसी करियर काउंसलर के पास भी जा सकते है।

3.दूसरों से अपनी तुलना नही करें-

करियर चुनते समय कभी भी दूसरों से अपनी तुलना नही करें, हमेशा अपनी काबिलियत के अनुसार ही फिल्ड का चुनाव करे। अपने किसी दोस्त के कहने पर या उसके इंटरेस्ट के अनुसार अपनी फिल्ड नही चुने। हर इंसान की क्षमताएं और काबिलियत दूसरों से अलग होती है इसलिए किसी से भी खुद की तुलना नही करें, क्योंकि भगवान ने आपके जैसा इस दुनिया में सिर्फ एक ही शख्स बनाया है और वो आप हो।

4.अपनी योग्यता को पहचाने-

हर इंसान में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जो उसे बाकियों से अलग करता है इसलिए अपनी छुपी हुई योग्यता को पहचाने और जानने की कोशिश करें कि किस फिल्ड में आप अच्छा कर सकते है। हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ छिपा हुआ टैलेंट जरूर होता है बस आपको उसे पहचानने की जरूरत है। अगर आपने समय रहते उसे पहचान लिया तो आप उस फिल्ड में अपना बेस्ट कर सकते है।

5.अपनी हॉबी को विकसित करें-

अगर आप किसी ऐसी फील्ड में अपना करियर बना चुके है जो आपके पसंद की नही है तब आप अपनी खास हॉबी को विकसित करें। जैसे मानलो आपकी हॉबी म्यूजिक, डांस, लेखन, एक्टिंग या कोई और है तो उसे विकसित करें और उसमें कुछ न कुछ करते रहे। आपका यही किया गया काम भविष्य में एक दिन जरूर आपके काम आएगा, और जब सही समय आए तब अपनी मौजूदा फिल्ड को छोड़कर अपने पैशन के लिए काम करे।

6.बड़ों की मदद लें-

भले ही हम ग्रेजुएट हो चुके है लेकिन फिर भी हमारे बड़ों को हमसे ज्यादा जिंदगी की समझ रहती है इसलिए कंफ्यूजन के इस मौके पर अपने बड़ों की राय जरूर लें। हो सकता है आपके जैसा कंफ्यूजन आपके पैरेंट्स, बड़े भाई-दीदी को भी रहा हो तो उनसे जरूरी सलाह और मदद लेना ना भूले।

ये भी पढ़ें- सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर नही, साइंस से 12वीं करने के बाद है और भी कई ऑप्शन

करियर, एजुकेशन और सरकारी नौकरी की लेटेस्ट जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें- करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
आज ऐसा समय आ गया है जब अधिकतर युवा अपने करियर को लेकर भयंकर तरीके से कंफ्यूज है। अगर आप भी करियर को लेकर कंफ्यूज है तो आज हम आपको कुछ काम के टिप्स बताने जा रहे है। In this time most youths are very confused about their careers. If you are also confused about the career, then today we are going to tell you some tips. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia Hindi.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X