12वीं के बाद साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में करियर ऑप्शन

12वीं बोर्ड की परीक्षा देने के बाद अधिकतर छात्र कंफ्यूज रहते है कि आगे क्या करना है क्या नही। यहां पर हम आपको साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स फील्ड के करियर विकल्पों के बारे में बताने जा रहे है।

By Sudhir

वैसे तो अधिकतर छात्र अपने स्कूल के दिनों में ही सोच लेते है कि उनको किस करियर में जाना है। लेकिन फिर भी कई बार 12वीं की परीक्षा देने के बाद अधिकतर छात्र कंफ्यूज रहते है कि आगे क्या करना है क्या नही। दरअसल 12वीं बोर्ड के एग्जाम देने के बाद छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या रहती है फील्ड का चयन करने की। अगर आप भी उन लोगों में से है जो फिलहाल 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपको 12वीं के बाद के करियर विकल्पों के बारे में बताने जा रहे है। वैसे तो 10वीं के बाद ही कोर्स का चयन करते समय अधिकतर छात्र ये सोच लेते है कि आगे क्या करना क्या नही। लेकिन 12वीं तक आते-आते अधिकतर छात्र सिमित करियर विकल्पों को लेकर असमंजस में रहते है कि किसे चुने किसे नही। छात्रों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके सामने लेकर आए है साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषयों के करियर विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी।

तो आइये जानते है साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के करियर विकल्पों के बारे में-

1.साइंस की फील्ड के करियर विकल्प-

साइंस में दो अलग-अलग फील्ड होती है एक इंजीनियरिंग की और दूसरी मेडिकल की। इन दोनों ही फील्ड में करियर के ढेरों विकल्प है। अगर आपने बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं की परीक्षा दी है और आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आपको मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ेंगे। वहीं अगर आपने मैथ्स विषय के साथ 12वीं की परीक्षा दी है तो आपके सामने इंजीनियरिंग की फील्ड में कई विकल्प उपलब्ध है। लेकिन इन सब के बीच में अधिकतर छात्र वे भी होते है जो मेडिकल और इंजीनियरिंग के टफ एंट्रेंस एग्जाम नही निकाल पाते है और फिर करियर को लेकर असमंजस में रहते है कि आगे क्या करें क्या नही। इन्ही छात्रों को ध्यान में रखते हुए हम बता रहे है मैथ्स और बायोलॉजी के करियर विकल्पों के बार में-

बायोलॉजी फील्ड के करियर ऑप्शन-
-फॉर्मेसी
-एग्रीकल्चर
-बायोटेक्नोलॉजी
-होम्योपैथी
-आयुर्वेद
-बॉटनी
-वाइल्ड लाइफ साइंस
-पैथोलॉजी
-मेडिसिन
-टीचिंग
-वेटनरी साइंस
-फूड टेक्नोलॉजी

मैथ्य फील्ड के करियर ऑप्शन-
-एग्रीकल्चर
-मैरीन इंजीनियरिंग
-मर्चेंट नेवी
-प्लास्टिक इंजीनियरिंग
-नैनो टेक्नोलॉजी
-रोबोटिक्स
-स्पेस साइंस
-एंवायरमेंट साइंस

2.आर्ट्स की फील्ड के करियर ऑप्शन-

जिन लोगों को लगता है कि आर्ट्स जैसी फील्ड में ज्यादा करियर ऑप्शन नही है उन लोगों को आज हम आर्ट विषय के करियर विकल्प बताने जा रहे है। दरअसल आर्ट्स एक ऐसी फील्ड है जिससे होकर कई रास्ते खुलते है। एक समय था जब कहा जाता था कि आर्ट्स की फील्ड में करियर के ज्यादा विकल्प नही है लेकिन आज उसी आर्ट्स की फील्ड में कई ऐसे करियर विकल्पों का विस्तार हुआ है जिनमें अच्छी खासी सैलरी मिलती है। तो आइये जानते है आर्ट की फील्ड के करियर ऑप्शन-
-फैशन इंडस्ट्री
-इंटीरियर डेकोरेशन
-डिजाइनिंग
-फाइन आर्ट
-होटल मैनेजमेंट
-बिजनेस मैनेजमेंट
-जर्नलिज्म
-लॉ
-सिविल सर्विस
-फिल्म मेकिंग
-शिक्षण
-राइटिंग

3.कॉमर्स की फील्ड में करियर ऑप्शन-

कॉमर्स एक ऐसी फील्ड है जिसमें कई सारे करियर ऑप्शन्स के साथ ही अच्छी खासी सैलरी भी है। अगर आपने कॉमर्स विषय के साथ 12वीं पास की है तो आज हम आपको कॉमर्स के करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे है। आइये जानते है कॉमर्स के करियर विकल्पों के बारे में।
कॉमर्स के करियर ऑप्शन-
-बैंकिंग
-इंश्योरेंस
-अकाउंट
-फाइनांस
-चार्टर्ड एकाउंटेंट
-कंपनी सैक्रेटरी
-बीबीए
-टैक्स
-इकॉनोमिक्स

ये भी पढ़ें- 'कल्पना चावला नेशनल स्कॉलरशिप (KCNS)', जिसमें मिलता है नासा में जाने का मौका

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
12वीं बोर्ड की परीक्षा देने के बाद अधिकतर छात्र कंफ्यूज रहते है कि आगे क्या करना है क्या नही। यहां पर हम आपको साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स फील्ड के करियर विकल्पों के बारे में बताने जा रहे है। After taking the 12th board exam, most students remain confused about what to do next. Career options for Science, Arts and Commerce. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X