Teachers Day 2018: विश्व के विभिन्न देशों में कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरूआत

Teachers Day 2018: शिक्षक दिवस विश्व के कई देशों में मनाया जाता है। आज हम आपको विश्व के विभिन्न देशों में शिक्षक दिवस मनाने का कारण बताने जा रहे है।

By Sudhir

Teachers Day 2018: आज हम जो कुछ भी है उसमें कहीं न कहीं हमारे शिक्षकों का योगदान है। किसी भी देश के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। हमारे जीवन में शिक्षक के महत्व को समझाने और शिक्षकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस (5 सितंबर) के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Teachers Day 2018: विश्व के विभिन्न देशों में कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरूआत

शिक्षक दिवस के दिन स्कूल और विश्वविद्यालयों में छात्र कक्षाओं को अच्छे से सजाते है और शिक्षक के आने पर उनका विभिन्न तरीकों से स्वागत करते है। इसके अलावा इस दिन विद्यार्थियों द्वारा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम और गेम्स आदि का भी आयोजन किया जाता है जिसमें शिक्षकों को सम्मिलित किया जाता है और उनके प्रति आभार प्रकट कर उनका सम्मान किया जाता है।

हालाँकि शिक्षक दिवस सिर्फ भारत में ही नही मनाया जाता है, बल्क विश्व के कई देशों में अलग-अलग कारणों से साल के अलग-अलग दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आज हम आपको विश्व के विभिन्न देशों के शिक्षक दिवस के बारे में बतान जा रहे है।

तो आइये जानते है विश्व अलग-अलग देशों में कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरूआत-

1.अर्जेंटीना-

11 सितंबर- शिक्षक डोमिंगो फास्टिनो सार्मिएंटो की मृत्यु के दिन

2.ऑस्ट्रेलिया-

वर्ल्ड टीचर डे- अक्टूबर महीने के अंतिम शुक्रवार

3.ब्राजील-

15 अक्टूबर- 15 अक्टूबर 1827 को पेड्रो ने ब्राजील के प्राथमिक शिक्षा को नियंत्रित किया था। इसलिए 15 अक्टूबर को ब्राजील में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हालांकि अधिकारिक रूप से 15 अक्टूबर को ब्राजीक के शिक्षक दिवस के रूप में 1963 में मान्यता मिली थी।

4.चिली-

16 अक्टूबर- यहां पर 1977 में शिक्षक दिवस की शुरूआत हुई। 16 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने का कारण इस दिन चिली के शिक्षकों के कॉलेज की स्थापना हुई थी।

5.ईरान-

2 मई- इस दिन (2 मई 1979) ईरान के महान शिक्षक और राजनितिज्ञ मोरतेज़ा मोतहरी को वीरगति प्राप्त हुई थी, इसलिए ईरान में इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

6.मलेशिया-

16 मई - 16 मई 1956 को रज़ाक़ रिपोर्ट स्वीकृत हुई जिसके आधार पर मलेशिया में शिक्षा प्रणाली का चयन हुआ। इसलिए यहां पर 16 मई को मलशिया में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

7.पाकिस्तान-

5 अक्टूबर- इस दिन पाकिस्तान में शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया जाता है ताकि पाकिस्तान की शिक्षा प्रणाली में लगातार प्रगति हो सके।

8.पेरू-

6 जुलाई- 1953 में राष्ट्रपति मैनुएल ए ऑड्रिया ने 6 जुलाई को एक अध्यादेश पारित कर शिक्षक दिवस घोषित किया।

9.अमेरिका-

6 मई- संयुक्त राज्य अमेरिका में 6 मई को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यहां पर गुरू मान्यता सप्ताह मई के पूरे सप्ताह मनाया जाता है। मेसाचुएट्स में यह जून के पहले सप्ताह मनाया जाता है।

10.वियतनाम-

20 नवंबर- यहां पर पहली बार 1958 में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षकों के घोषणा पत्र के दिन के रूप में मनाया गया। 1982 में इसे फिर से नामांकित करके वियतनामी शिक्षक देवस के रूप में घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें- Friendship Day Special: एक अच्छी फ्रेंडशिप इन 5 तरीकों से करती है करियर में मदद

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Teachers Day 2018: शिक्षक दिवस विश्व के कई देशों में मनाया जाता है। आज हम आपको विश्व के विभिन्न देशों में शिक्षक दिवस मनाने का कारण बताने जा रहे है। Teachers' Day is celebrated in many countries of the world. Today we are going to tell you the reason for celebrating the Teacher's Day in the countries of the world. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X