राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान के PGDM (रूरल मैनेजमेंट) 2018 प्रोग्राम में एडमिशन

अगर आप ग्रामीण विकास अपनी में अपना योगदान देना चाहते है तो आप राष्ट्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल मैनेजमेंट कोर्स 2018 में एडमिशन ले सकते है।

By Sudhir

अगर आप ग्रामीण विकास में अपना योगदान देना चाहते है तो आप राष्ट्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल मैनेजमेंट कोर्स 2018 में एडमिशन ले सकते है। अभी हाल ही में राष्ट्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज संस्थान पीजीडीएम प्रोग्राम इन रूरल मैनेजमेंट प्रोग्राम 2018 में एडमिशन के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप रूरल मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप इस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है। एडमिशन लेने के लिए इस प्रोग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते है।

NIRDPR PGDM रूरल मैनेजमेंट एडमिशन 2018

Post Graduate Diploma in Management (Rural Management) PGDM(RM)-

इस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स का उद्देश्य ग्रामीण विकास के लिए ऐसे पेशेवरों का निर्माण करना है जो ग्रामीण भारत के विकास में अपना योगदान दे सके। इस कार्यक्रम में पेशेवरों को ग्रामीण प्रबंधन से जुड़ी सभी तकनीके सिखाई जाती है।

पात्रता-

इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी विषय में स्नातक में कम से कम 50 प्रतिशत (एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत) अंक होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट के पास CAT, XAT, MAT, ATMA में से किसी एक का वेलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है। इस प्रोग्राम के लिए वो लोग भी आवेदन कर सकते है जो स्नातक के आखिरी साल में है और 1 अगस्त 2018 से पहले अपनी डिग्री पूर्ण कर लेंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस-

कैंडिडेट के पास 2018 की CAT, XAT, MAT, ATMA में से किसी एक का वेलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है। जिसके बाद उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

प्रोग्राम अवधि-

जुलाई 2018- जुन 2020 (2 साल)

कोर्स फीस-

1,80,000 रूपये प्रति वर्ष

बोर्डिंग एंड लॉजिंग-

1,00,000 रूपये प्रति वर्ष

कॉशन डिपोजिट-

10,000 रूपये (रिफंडेबल)

सीट रजिस्ट्रेशन फीस-

20,000 रूपये

आवेदन फीस-

400 रूपये (एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 200 रूपये)

ऐसे करें आवेदन-

अगर आप ग्रामीण मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते है तो 07 मई 2018 से 15 जून 2018 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.nird.org.in पर जाना होगा, ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपके पास CAT, XAT, MAT, ATMA में से किसी एक का वेलिड स्कोर कार्ड और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है। आवेदन फीस के रूप में आपको डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा। ऑनलाइन आवेदन की हॉर्ड कॉपी का प्रिंट आउट लेकर और डिमांड ड्राफ्ट को निम्न पते पर भेजना होगा।

आवेदन भेजने का पता-

Coordinator (Admissions), Centre for Post
Graduate Studies and Distance Education, National
Institute of Rural Development and Panchayati Raj,
Rajendranagar, Hyderabad-500030

ज्यादा जानकारी के लिए आप इस पत पर संपर्क कर सकते है-

Coordinator (Admissions)
Centre for PG Studies and Distance Education
National Institute of Rural Development & Panchayati Raj
Rajendranagar, Hyderabad-500030, India
Phone No.: 91-040-24008460, 442;
Telefax: 91-040-24008522, Mobile: 9848780141
Email: [email protected]
Web: http://www.nird.org.in/ pgdrdm.asp

यहां से करें ऑनलाइन आवेदन- अप्लाई ऑनलाइन

ये भी पढ़ें- JEE Advance 2018: जानिए रजिस्ट्रेशन, एग्जाम शेड्यूल और रिजल्ट डेट

ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां देखें-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप ग्रामीण विकास अपनी में अपना योगदान देना चाहते है तो आप राष्ट्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल मैनेजमेंट कोर्स 2018 में एडमिशन ले सकते है। Post Graduate Diploma in Rural Management Course 2018 of the National Rural and Panchayati Raj Institutions (NIRDPR). Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X