हमारे देश में हर साल सीबीएसई द्वारा देश के 23 आईआईटी संस्थानों और नेशनल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) का आयोजन किया जाता है। जेईई में दो परीक्षाएं होती है जेईई मैन्स और जेईई एडवांस। इन दोनों ही परीक्षा में क्वालिफाई होने के बाद ही किसी स्टूडेंट को आईआईटी संस्थानों के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। इस साल यानि 2018 में जेईई मैन्स की परीक्षा हो चुकी है और इसका रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है। जेईई मैन्स में टॉप रेंक लाने वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। फिलहाल जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस चल रही है। अगर आप भी जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो इस तरह से करवा सकते है।
जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन-
अभी हाल ही में JEE Main 2018 का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसके बाद से जईई मैन्स में सफल हुए स्टूडेंट जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल जेईई एडवांस के लिए 2 मई से 7 मई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जेईई एडवांस में रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को जईई एडवांस परीक्षा के ऑनलाइन पोर्टल www.jeeadv.ac.in पर जाना होगा। जेईई एडवांस के लिए फीस भुगतान की अंतिम तिथि 8 मई है। आपको बता दें कि इस साल जेईई मेन परीक्षा में करीब 2 लाख 24 हजार स्टूडेंट्स टॉप रैंक लेकर आए है। अब इन 2 लाख 24 हजार स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस की परीक्षा फेस करना होगा।
इस दिन होगी जेईई एडवांस की परीक्षा-
सीबीएसई एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई 2018 को होगी। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें सुबह 9 से 12 बजे तक पहला पेपर और दोपहर 2 से 5 बजे तक दूसरा पेपर। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) प्रणाली के तहत होगी। आपको बता दें कि इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन पूरे देश में आईआईटी कानपुर द्वारा कराया जा रहा है।
जेईई एडवांस के लिए इन स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका-
इस बार जेईई मैन परीक्षा में शामिल हुए कुल 2 लाख 24 हजार स्टूडेंट जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठ सकते है। इसके अलावा ये स्टूडेंट इन शर्तो को पूरा करना जरूरी है
-कैंडिडेट का जन्म 1 अक्टूबर 1993 के बाद हुआ हो। इसमें एससी एसटी और दिव्यांग कैडिंडेट को 5 वर्षो की छूट दी गई है।
-कैंडिडेट 2016 या उससे पहले आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल न हुआ हो।
-कैंडिडेट 2017 या 2018 में पहली बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुआ हो।
इस दिन आएगा जेईई एडवांस का रिजल्ट-
इस बार जेईई एडवांस का रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा। जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले छात्रों को 25 मई को ऑसर शीट मिल जाएगी। इसके बाद जेईई एडवांस की ऑफिसियल साइट पर सही ऑसर शीट अपलोड कर दी जाएगी। जिससे स्टूडेंट परीक्षा में उनके आने वाले नंबरों को देख सकेंगे। फाइनल रिजल्ट 10 जून 2018 को अधिकारिक रूप से जारी कर दिए जाएंगे। जिसमें नंबरो के साथ स्टूडेंट की रैंक भी होगी।