केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए है। जी हाँ 16 से ज्यादा लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया है। बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। अगर आप 10वीं का रिजल्ट देखना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके दी है।
आपको बता दें कि पिछले महीने तक चली सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तब असमंजस की स्थिति बन गई थी जब 10वीं और 12वीं दोनों के ही एक-एक पेपर लीक हो गये थे। तब कहा जा रहा था कि इन दोनों ही परीक्षाओं के पेपर दोबारा कराए जाएंगे लेकिन बाद में बोर्ड की तरफ से कहा गया कि 10वीं के गणित के पेपर को दोबारा नही कराया जायेगा और 12वीं के पेपर को उन ही जगहों पर दोबारा कराने की बात कही गई है जहाँ से पेपर के लीक होने की खबरें आई थी।
आपको बता दें कि इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में पूरे देश भर से करीब 28 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र-छात्राएं शामिल थे। ये दोनों ही परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थी और 25 अप्रैल तक चली थी।
ऐसे चेक करें-
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट examresults.net, results.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलों करना होगा।
स्टेप-01
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप-02
आपके सामने होम पेज होगा।
स्टेप-03
अब आपको Secondary School Examination (Class X) -2018 पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-04
अब आपके सामने रोल नंबर और अन्य जानकारी पूछी जाएगा, इसे भरना होगा।
स्टेप-05
अब आपके सामने आपका रिजल्ट होगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट लिया जा सकता है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें- Secondary School Examination (Class X) -2018
CBSE 12th Result: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक