अटल बिहारी वाजपेयी: इन 5 कामों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे अटल जी

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। आज हम उनके कार्यकाल में किए गये पांच कामों के बारे में बताने जा रहे है।

By Sudhir

अटल बिहारी वाजपेयी: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराए गये थे। एम्स ने पिछली रात एक बयान जारी कर कहा है कि 'दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।' फिलहाल डॉक्टरों की तरफ से अटल जी की हालत में सुधार के बारे में कोई बयान जारी नही किया गया है। लेकिन हम प्रार्थना करते है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएं। आज हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए किए गये उन 5 कामों के बारे में बताने जे रहे है जिनकी वजह से देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।

अटल बिहारी वाजपेयी: इन 5 कामों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे अटल जी

अटल जी के ये 5 काम कभी नही भुलाए जाएंगे-

1.सर्व शिक्षा अभियान-

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा किए गए सबसे सफल सामाजिक अभियानों में से एक था सर्व शिक्षा अभियान। सर्व शिक्षा अभियान को 2001 में लॉन्च किया गया था। इस योजना में 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को मुफ्त प्राथमिक शिक्षा देने का प्रावधान किया गया था। इस योजना की बदौलत 4 साल में ही स्कूल नही जाने वाले बच्चों की संख्या में 60 फीसदी की कमी आई। आज भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश के करोड़ों बच्चों को मुफ्त में बेसिक शिक्षा दी जा रही है।

2.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-

इस योजना में देश के दूर-दराज के गावों को सड़कों से जोड़ने का काम किया गया। पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गावों तक सड़क पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा अटल जी द्वारा शुरू की गई स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई को हाइवेज के नेटवर्क से जोड़ने में मदद की।

3.संचार क्रांति-

अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान संचार क्रांति लाने में भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होने ही टेलिकॉम फर्म्स के लिए फिक्स्ड लाइसेंस फीस को हटा कर रेवेन्यू-शेयरिंग की व्यवस्था लाए थे। जिसके बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का गठन किया गया था।

4.निजीकरण-

अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार का दखल कम करने के लिए निजीकरण को अहमियत दी। जिसके बाद सरकार ने एक अलग विनिवेश मंत्रालय का गठन किया था। इसी के तहत भारत एल्युमीनियम कंपनी (Balco), हिंदुस्तान जिंक, इंडिया पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड और वीएसएनएल का विनिवेश किया गया था।

5.वित्तिय उत्तरदायित्व अधिनियम-

वायपेजी सरकार वित्तिय उत्तरदायित्व अधिनियम भी लेकर आई थी। इस अधिनियम में देश का राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य रखा गया था। इस कदम के जरिए ही पब्लिक सेक्टर में सेविंग्स को बढ़ावा दिया गया।

ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी: ठन गई! मौत से ठन गई!

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। आज हम उनके कार्यकाल में किए गये पांच कामों के बारे में बताने जा रहे है। Bharat Ratna Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee's condition has remained critical and has been kept on the life support system. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X