अगर आप किसी अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। जी हाँ भारत की नवरत्न कंपनियों में शामिल सैल में बंपर भर्ती निकली हुई है ये सभी पद नर्स के है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2018 है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो आखिरी तारिख से पहले आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि इन सभी पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू से सिलेक्शन किया जा रहा है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें-
ऑर्गनाइजेशन का नाम | स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड |
पदों के नाम | नर्स |
पदों की संख्या | 130 |
योग्यता | बीएससी नर्सिंग, डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवायफरी |
आयु सीमा | 30 वर्ष, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी गई है। |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 20 अप्रैल 2018 |
सैलरी | 8000 रूपये + |
चयन प्रक्रिया | इंटरव्यू |
इंटरव्यू तिथि | 22 अप्रैल 2018, 10:00 AM to 5:00 PM |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन फीस | नि:शुल्क |
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर उसकी स्कैन कॉपी 20 अप्रैल 2018 से पहले ईमैल dspintake@saildsp.co.in पर भेजे।
वॉक-इन-इंटरव्यू का पता-
Venue- Director's Conference Hall,
DSP Main Hospital,
Durgapur-713205
Contact Person - Mr. D C Das
DM (Pers-M&HS)
Contact no.-9434791380
ऑफिशियन नोटिफिकेशन यहां देखें-
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में सहायक और जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी