अगर आपने बायोलॉजी की किसी फील्ड जैसे माइक्रबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी से एमएससी किया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन ग्रासलैंड एंड फॉडर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IGFRI) ने भर्ती निकाली है। ये भर्ती भर्ती यंग प्रोफेशनल और फील्ड असिस्टेंट के पदों पर हो रही है। खास बात ये है कि ये भर्ती किसी भी तरह के लिखित एग्जाम से नही हो रही है बल्कि इंटरव्यू के द्वारा भर्ती की जा रही है। अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो 28 और 30 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
आइये जानते है इस जॉब के बारे में अन्य जानकारी-
ऑर्गनाइजेशन का नाम | इंडियन ग्रासलैंड एंड फॉडर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IGFRI) झांसी |
पदों के नाम | यंग प्रोफेशन और फील्ड असिस्टेंट |
पदों की संख्या | 2 (यंग प्रोफेशन- 01, फील्ड असिस्टेंट-01) |
योग्यता | 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलॉजी, और बायोटेक्नोलॉजी में से किसी एक में मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी |
आयु सीमा | 21 से 45 वर्ष |
चयन प्रक्रिया | वॉक-इन-इंटरव्यू |
इंटरव्यू तिथि | 28 और 30 अप्रैल |
सैलरी | 8200 से 15000 रूपये प्रतिमाह |
आवेदन प्रक्रिया-
अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो 28 और 30 अप्रैल को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। इंटरव्यू में सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट के अलावा उनकी अटेस्टेड फोटोकॉपी ले जाना जरूरी है।
वॉक-इन-इंटरव्यू का पता-
ICAR-Indian Grassland and Fodder Research Institute
Near Pahuj Dam,
Gwalior Road, Jhansi - 284 003
(UP) India
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें-
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में 672 पदों पर हो रही है भर्ती