देना बैंक में निकली वैकेंसी, ऑफलाइन मोड से करना है आवेदन

देना बैंक ने कार्यालय सहायक, अटेंडर, संकाय और चौकीदार/माली के पदों पर ऑफलाइन वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप डाक द्वारा 6 अप्रैल 2018 तक आवेदन भेज सकते है।

By Sudhir
देना बैंक भर्ती-2018

अगर आप किसी सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है देना बैंक में भर्ती की जानकारी। अभी हाल ही में देना बैंक ने भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। ये सभी भर्तियां कार्यालय सहायक, अटेंडर, संकाय और चौकीदार/माली के पदों पर होनी है। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले योग्यता, वेतन, आयु सीमा, कुल रिक्तियां और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जरूर जान लें। अगर आप देना बैंक की इन भर्तियों के लिए आवदेन करना चाहते है तो इसकी जानकारी इस प्रकार है।

संस्थान का नाम देना बैंक
पद का नाम कार्यालय सहायक, अटेंडर, संकाय और चौकीदार अथवा माली
पदों की संख्या 4
कार्यालय सहायक- 01
अटेंडर- 01
संकाय- 01
चौकीदार अथवा माली- 01
योग्यता 10th, B.A, B,Com, B.ed, MSW, M.A., M.Sc,
सैलरी 8000 रूपये- 20000 रूपये प्रतिमाह
आवेदन करने की तिथि 23 मार्च 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018
एक्सपीरियंस फ्रैशर

चयन प्रक्रिया- अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते है तो अपनी योग्यता के अनुसार 6 अप्रैल 2018 से पहले आवेदन कर सकते है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, कार्मिक साक्षात्कार या अन्य मोड से की जा सकती है।

यह भी देखे- टैक्स असिस्टेंट के पदों पर हो रही है सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते है। निर्धारित प्रारूप में भरे गये आवेदन को नीचे लिखे पते पर आखिरी तारिख से पहले स्पीड पोस्ट, साधारण डाक या फिर स्वयं जाकर जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म और योग्यता के आधार पर चुने गये उम्मीदवारों साक्षात्कार के लिए को ईमेल या फोन द्वारा सूचित किया जाएगा।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता-

देना बैंक
जोनल ऑफिस,
फर्स्ट फ्लोर, जोनल मार्केट
सेक्टर-10, भिलाई
छत्तीसगढ़-49006

ऐसे करें आवेदन फॉर्म डाउनलोड-

 स्टेप-01

स्टेप-01

देना बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.denabank.com/ पर जाना होगा।

स्टेप-02

स्टेप-02

इसके बाद Recruitment पर क्लिक करें।

स्टेप-03

स्टेप-03

इसके बाद पहले वाले एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-04

स्टेप-04

उसके बाद कुछ इस तरह से पेज खुलेगा उसमें click here to download पर क्लिक करने से आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।

स्टेप-05

स्टेप-05

इस फॉर्म को आपको यहां से क्लिक करके डाउनलोड करना है।

आवेदन पत्र भेजने का पता इस प्रकार है।

Zonal Office, First floor, Zonal Market, Sector - 10, Bhilai, Chhattisgarh - 490006.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहा देखे-

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
To make a career in the teaching line, it is also necessary to have a college degree as well as a B.Ed degree. If you also want to become a teacher, then you must have a degree in B.Ed. For those who feel that only a graduate degree is required to become a government teacher, let them know that in order to become a teacher in private educational institutions, you have to have a B.Ed degree mandatory to become a teacher.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X