ASTEC Recruitment 2018: अगर आप किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में असम साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट काउंसिल (ASTEC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये सभी पद जूनियर साइंटिफक ऑफिसर के है। पदों की कुल संख्या 06 है। अगर आप इन पदों के लिए जरुरी योग्यता रखते है तो 25 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर देख लें।
ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार-
CRITERIA | DETAILS |
Name Of The Posts | जूनियर साइंटिफक ऑफिसर |
Organisation | असम साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट काउंसिल (ASTEC) |
Educational Qualification | मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, एनवायर्नमेंट साइंस, जूलॉजी, बॉटनी, जियोमेटिक्स, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जियोग्राफी, जियोलॉजी में मास्टर डिग्री, बेसिक एवं एप्लाइड प्रोफेशनल कोर्स में बीई बीटेक जैसी डिग्री होना आवश्यक है। |
Experience | फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों आवेदन कर सकते है। |
Job Location | गुवाहाटी (असम) |
Salary Scale | 30,000 - 1,10,000 रूपये प्रतिमाह |
Application End Date | July 25, 2018 |
पदों की संख्या | 06 |
आयु सीमा | 43 वर्ष (आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
चयन प्रक्रिया | उम्मीदवारों का चयन पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं चयन समिति द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। |
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो 25 जुलाई 2018 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेट फोटोकॉपी के साथ ऑफिसियल पते पर भेज सकते है। आवेदन भेजने वाले लिफाफे पर "APPLICATION FOR THE POST OF JUNIOR SCIENTIFIC OFFICER" लिखा होना जरूरी है।
आवेदन भेजने का पता-
Assam Science Technology and Environment Council
Bigyan Bhawan
Near IDBI Building
G.S. Road, Guwahati-781005
Assam, India
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
CSIR IIIM Jammu Recruitment: प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 16 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन