AIIMS MBBS 2019: अगर आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल एम्स ने एमबीबीएस 2019 पाठ्यक्रम (AIIMS MBBS 2019) के लिए आवेदन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो चरणों में शुरू होगी। इच्छुक आवेदक एम्स (AIIMS MBBS 2019) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आपको बता दें कि एम्स के रजिस्ट्रेशन में अधिकतर उम्मीदवार गलतियां करते थे जिस वजह से इस बार दो चरणों में रजिस्ट्रेशन होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद दूसरा रजिस्ट्रेशन करना होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद अगर रजिस्ट्रेशन में कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने के लिए समय मिलेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 25 और 26 मई 2019 को किया जाएगा।
अभी हाल ही में एम्स नई दिल्ली ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके भी इस बात की सूचना दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार पहले चरण के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार 15 नवंबर से शुरू हो रही है। वहीं दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में शुरू होगी। अगर आप एम्स के एमबीबीएस पाठ्यक्रम 2019 (AIIMS MBBS 2019) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठना चाहते है तो आपके पास जरूरी योग्यता होना जरूरी है। जरूरी योग्यता के रूप में आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी, रसायन, भौतिकी और जीवविज्ञान विषयों के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। ओबीसी और सामान्य उम्मीदवारों के लिए 12वीं में 60% अंक और एससी, एसटी ओपीएच उम्मीदवारों के लिए 50% अंक होना जरूरी है। अगर आप एम्स एमबीबीएस 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलों करें।
ऐसे करें एम्स एमबीबीएस 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन (AIIMS MBBS 2019)-
स्टेप-01
सबसे पहले एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org पर जाएं।
स्टेप-02
अब Academic Courses पर क्लिक करें।
स्टेप-03
अब MBBS पर क्लिक करें।
स्टेप-04
अब आप एक नए पेज पर होंगे यहां पर आपको Proceed पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-05
अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।