इंडिया में एनिमेशन के टॉप-10 कॉलेज

एनिमेशन के टॉप-10 कॉलेज, top ten animation institutes in india,

By Sudhir

आज के समय में एनिमेशन एक तेजी से विकसित होता करियर विकल्प है। नॉस्काम की एक रिपोर्ट के अनुसार आज एनिमेशनउद्योग 95 करोड़ डॉलर से ज्यादा तक पहुँच चुका है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इस क्षेत्र में 30 हजार से भी ज्यादा प्रोफेशनल्स की जरूरत है जो आने वाले समय में और भी बढ़ने वाली है। आज एनिमेशन की एंटरटेमेंट के हर क्षेत्र में भारी डिमांड है जैसे एड एजेंसी, टीवी चैनल, पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, वेब इंडस्ट्री और गेमिंग इंडस्ट्री आदि में नौकरियों के कई अवसर है। अगर आप भी एनिमेशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है तो ये जरूरी है कि आप इसकी प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग। आज हमारे देश में ऐसे कई इंस्टीट्यूट है जो एनिमेशन में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के कोर्स करवाते है। अगर आप भी एनिमेशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपको एनिमेशन के टॉप-10 कॉलेज या इंस्टीट्यूट के बारे में बताने जा रहे है जिनसे कोर्स करके आप एनिमेशन में अपना करियर बना सकते है।

तो आइये जानते है एनिमेशन के टॉप-10 इंस्टीट्यूट के बारे में-

 1.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता-

1.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता-

कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स हमारे देश के सबसे पुराने एनिमेशन इंस्टीट्यूट में से एक है। यहां से अब तक कई प्रोफेशन लोग निकल चुके है जो एनिमेशन इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रहे है, इनमें राजा सेन, सुदिप्तो डे के अलावा और भी कई लोग है जो आज एनिमेशन इंडस्ट्री का स्थापित चेहरा है। इस कॉलेज में एनिमेशन की खास टेक्निक के साथ वो सभी जरूरी स्किल सिखाई जाती है जिनकी जरूरत आपको करियर में पड़ती है। अगर आप भी एनिमेशन में कोई कोर्स करना चाहते है तो इस कॉलेज से करें।

कॉलेज वेबसाइट- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता

2.सेंट जेवियर कॉलेज (ऑटोनोमस), कोलकाता-
 

2.सेंट जेवियर कॉलेज (ऑटोनोमस), कोलकाता-

यह भी कोलकाता के सबसे पुराने कॉलेज में से एक है इस कॉलेज की खासियत है कि यह हमेशा से ही अपने स्टूडेंट को आगे ले गया है। जब शुरूआत में यहां पर एनिमेशन कोर्स शुरू किया गया था तो किसी ने भी नही सोचा था कि एक दिन यही कोर्स इस कॉलेज को टॉप में ले के जाएगा। फिलहाल इस कॉलेज में एनिमेशन के मॉर्डन प्रयोगशाला के साथ वो सभी आधुनिक सुविधाएं है जो एक एनिमेशन इंडस्ट्री को चाहिए होती है।

कॉलेज वेबसाइट- सेंट जेवियर कॉलेज (ऑटोनोमस), कोलकाता

3.माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस सिनेमेटिक (MAAC)-

3.माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस सिनेमेटिक (MAAC)-

माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस सिनेमेटिक आज एनिमेशन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। इस इंस्टीट्यूट की खासियत है कि यह छात्रों को रोजगार संबंधित कोर्स और उनके सिलेबस पर फोकस करती है। यहां पर एनिमेशन के कई कोर्स करवाए जाते है जैसे- विजुअल आर्ट्स, वीएफएक्स, 3डी एनिमेशन आदि। इस इंस्टीट्यूट की दूसरी खासियत है कि यहां जितने भी कोर्स करवाए जाते है वे शॉर्ट टर्म के होते है और कम समय में आप इन्हें करके फिल्ड में उतर सकते है। आज माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस सिनेमेटिक की कई ब्रांचेस देश के बड़े शहरों में उपलब्ध है।

कॉलेज वेबसाइट- माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस सिनेमेटिक (MAAC)

4.ऐरेना एनिमेशन, मुंबई-

4.ऐरेना एनिमेशन, मुंबई-

इस संस्थान में एनिमेशन के कई कोर्स करवाए जाते है जैसे 2डी और 3डी एनिमेशन, डिजिटल विजुलाइजेशन और डिजिटल स्कल्पिंग आदि। इस इंस्टीट्यूट की खासियत है कि यहां से सफलतापूर्वक कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाती है। वैसे तो ऐरेना एनिमेशन की मुख्य संस्था मुंबई में है लेकिन इसके सेंटर दूसरे शहरों में भी उपलब्ध है।

कॉलेज वेबसाइट- ऐरेना एनिमेशन, मुंबई

5.एफ एक्स स्कूल, मुंबई-

5.एफ एक्स स्कूल, मुंबई-

मुंबई का सबसे फेमस एनिमेशन इंस्टीट्यूट है एफ एक्स स्कूल। इसकी खासियत है कि इसकी प्रयोगशाला 24X7 खुली रहती है इसलिए स्टूडेंट जब चाहे इसमे जाकर प्रैक्टिस कर सकता है। यहां से कोर्स करने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आपके लिए कई मौके उपलब्ध है। ये इंस्टीट्यूड प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है।

कॉलेज वेबसाइट- एफ एक्स स्कूल, मुंबई

6.पिकासो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर-

6.पिकासो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर-

बैंगलोर स्थित पिकोसा एनिमेशन कॉलेज पिछले 15 सालों से एनिमेशन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। यह इंस्टीट्यूट एनिमेशन के क्षेत्र में दिग्गज है। यहां पर क्रियेटीविटी और प्रैक्टिकल पर खास जोर दिया जाता है। अगर आप एनिमेशन में कोर्स करना चाहते है तो पिकासो एनिमेशन कॉलेज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

कॉलेज वेबसाइट- पिकासो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर

7.मायाबियस एकेडमी, कोलकाता-

7.मायाबियस एकेडमी, कोलकाता-

कोलकाता स्थित मायाबियस एकेडमी एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट में जाना पहचाना नाम है। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 2002 में हुई थी। यहां पर देश की सबसे अच्छी एनिमेशन प्रयोगशाला है। यहां पर ग्राफिक, एनिमेशन और मल्टिमीडिया के कई शॉर्ट टर्म और पार्ट टाईम कोर्स करवाए जाते है। अगर आप प्रोफेशनल है और एनिमेशन में कोई कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए मायाबियस एकेडमी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

कॉलेज वेबसाइट- मायाबियस एकेडमी, कोलकाता

8.टूंज एकेडमी, तिरुअनंतपुरम-

8.टूंज एकेडमी, तिरुअनंतपुरम-

तिरुअनंतपुरम स्थित टूंज एकेडमी एनिमेशन के क्षेत्र का एक जाना पहचाना नाम है। इस इंस्टीट्यूट की खासियत है कि यहा पर एनिमेशन के कई वर्ड क्लास कोर्स उपलब्ध है। इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को फ्री इंटर्नशिप भी प्रोवाइड की जाती है। यहां से निकले कई प्रोफेशनल आज एनिमेशन इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रहे है।

कॉलेज वेबसाइट- टूंज एकेडमी, तिरुअनंतपुरम

9.ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटीव आर्ट, बैंगलोर-

9.ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटीव आर्ट, बैंगलोर-

ज़ी इस्टीट्यूट देश का पहला ऐसा कॉलेज है जिसने वीएफक्स कोर्स की शुरूआत की थी। ऐस्सल ग्रुप के द्वारा स्थापित किया गया ये इंस्टीट्यूट आज देश के टॉप एनिमेशन इंस्टीट्यूट में शुमार है। यहां पर एनिमेशन और वीएफएक्स के कई कोर्स उपलब्ध है।

कॉलेज वेबसाइट- ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटीव आर्ट, बैंगलोर

10.विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई-

10.विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई-

मुंबई स्थित विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट की शुरूआत फिल्म इंडस्ट्री के रिस्पेक्टेड फिल्म मेकर सुभाष घई ने की है। यहां पर एनिमेशन के कई वर्ल्ड क्लास कोर्स करवाएं जाते है। अब तक इस इस्टीट्यूट के कई स्टूडेंट ज़ियस, फॉक्सकून, यूट्यूब, डोल्बी और एडोब जैसी विश्व की श्रेष्ठ कंपनियों में नौकरी हासिल कर चुके है।

कॉलेज वेबसाइट- विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
According to a report from NostCam, today the animation industry has reached more than $ 95 million. It is being reported that at present, more than 30 thousand professionals are required in this area which is going to increase further in the coming time. Today, there is a huge demand for entertainment in all areas of entertainment, such as in Ed Agency, TV Channel, Post Production House, Web Industry and Gaming Industry etc, jobs are many opportunities.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X