Online Public Relation Course List: पब्लिक रिलेशन कोर्स ऑनलाइन करने के लिए कोर्सों की लिस्ट

दुनिया भर में कई ऐसे कोर्सेस हैं जो ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं लेकिन उस दौरान इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया गया था कि हम ऑनलाइन पढ़ाई करें। मोबाइल फोन को पढाई आदि के इस्तेमाल करें और भारत में तो बच्चों को एक समय तक फोन से दूर भी रखा जाता है ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो। लेकिन क्या आपने सोचा था कि हम अगर चाहें तो मोबाइल का प्रयोग कर कई ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। जानते तो सभी थे लेकिन ये ज्यादा माना जाता था कि फोन की सहायता से या ऑनलाइन कोर्स में क्या ही पढ़ाया जाता होगा। लेकिन जब से कोरोना महामारी की शुरूआत हुई और सबको घर रह कर काम करना पड़ा तब हमें डिजिटल एजुकेशन या डिजिटल वर्क का महत्व समझ आया। कोरोना के समय सारे काम घर से हो रहे थे। लंबे समय से लगभग 2 साल लोगों ने अपने घर से पढ़ाई की है और आज भी कई सारे काम घर से ही किए जाते हैं। तो ऐसी स्थिति में घर बैठे-बैठे लोग एक समय बाद परेशान भी होने लगे थे। तब कई लोगों ने समय का सदुपयोग किया और ढे़रो ऑनलाइन कोर्स किए जिससे उनकी स्किल्स भी बढ़ी, नॉलेज में भी इजाफा हुआ और बोरियत का भी सामना नहीं करना पड़ा। छोटे तो छोटे बड़ों ने भी इस अवसर का भरपूर फायदा उठाया है। अब हम डिजिटल समाज से इतने आदि हो चुके हैं कि हम उम्मीद करने लगे हैं कि सब ऑनलाइन ही हो जाए। छात्र अपनी उच्च पढ़ाई के साथ कई अच्छे ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। जो उनका ज्ञान बढ़ाएंगे। उसी के साथ उनके लिए कई अन्य करियर अवसर भी खोलेंगे।

Online Public Relation Course List: पब्लिक रिलेशन कोर्स ऑनलाइन करने के लिए कोर्सों की लिस्ट

आज कल कई अच्छे कोर्स आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। वो भी अच्छे और बड़े संस्थानों के द्वारा चलाए जा रहे हैं। इन ऑनलाइन कोर्सों की लिस्ट में सबसे बहतरीन कोर्स है पब्लिक रिलेशन का कोर्स। इस कोर्स में बहुत अच्छे करियर ऑप्शन है। इतना ही नहीं आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हो। भारत में और भारत से बाहर कई ऐसे देश हैं जो इस कोर्स को ऑनलाइन ऑफर भी करते हैं। और कुछ संस्थान तो आपको ये कोर्स मुफ्त में भी करवाते हैं। आइए भारत के उन संस्थानों के बारे में जाने जो ये कोर्स ऑनलाइन करवाते हैं। जिसके लिए आपको अपने अन्य काम नहीं छोड़ने पड़ेंगे। आप आसानी से एक नई स्क्लि भी सीख लेंगे।

1. पब्लिक स्पीकिंग

पब्लिक रिलेशन के बुनियादी टूल, टिप्स और हैक्स पब्लिक स्पीकिंग में सीखाए जाते हैं। जिसके माध्यम से आप जनसंपर्क के क्षेत्र में अच्छे से अपनी बात रख सकते हैं और लोगों को अपने मुद्दे से रूबरु करवा सकते हैं। ये स्किल आपको लोगों का विश्वासपात्र बनाने में मदद करता है।

2. इंट्रोडक्शन टू पब्लिक रिलेशन

पब्लिक रिलेशन के इंट्रोडक्शन में आपको इसके सिद्धांतो और मैनेजमेंट प्रथाओं के बारे में पढ़ाया जाता है। आप रोज़मर्रा की जिंदगी में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।

3. डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन

पब्लिक रिलेशन में कई संस्थान डिप्लोमा भी करवाते हैं। इस कोर्स में आपको जनसंपर्क के सभी प्रभावी सिद्धांतों के बारे में सीखने को मिलता है।

4. पब्लिक रिलेशन बेस्ट प्रैक्टिस एंड एथिक्स

पब्लिक रिलेशन बेस्ट प्रैक्टिस एंड एथिक्स कोर्स में आपको नैतिकता के बारे में सिखाया जाता है। जो की पब्लिक रिलेशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

5. पब्लिक रिलेशन ऑप्टिमाइज सिस्टम थ्योरी

इस कोर्स में आपको पब्लिक रिलेशन स्किल्स के साथ कंपनी की रेपुटेशन को कैसे और अधिक बढ़ाया जाता है, आदि के बारे में सिखाया जाता है।

6. इंट्रोडक्शन टू पब्लिक रिलेशन

इस कोर्स में छात्रों को सभी स्ट्रैटेजीस, पीआर प्रिंसिपल्स और बिजनेस डीलिंग के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है।

7. पब्लिक रिलेशन : ऑप्टिमाइज सिस्टम थ्योरी एंड स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट प्रैक्टिस

इस कोर्स में छात्रों को संस्थान की प्राथमिकताओं को समझने और पब्लिक रिलेशन के कार्यों के सिद्धांतों की रिसर्च के बारे में पढ़ाया जाता है।

8. पब्लिक रिलेशन प्रैक्टिस एंड एथिक्स

इस कोर्स में छात्रों को पब्लिक रिलेशन में प्रयोग किए जाने वाले एथिक्स और प्रैक्टिस के बारे में पढाया जाता है।

ऑनलाइन कोर्स में कई कोर्सों के नाम एक जैसे होते हैं लेकिन आपको उनके डिस्क्रिप्शन को एक बार पढ़ना जरूरी है ताकि आप जान पाए इस कोर्स में मुख्य रूप से क्या-क्या पढ़ाया जा रहा है।

ऑनलाइल पढ़ाई देखा जाए तो एक वरदान की तरह है। ऐसा इसीलिए कि आप अपने अन्य कार्यों के साथ कहीं भी बैठ के एक और स्किल के मास्टर बन रहे होते हैं। इससे आपका काम भी हो जाता है और आपको कई नई चीजें सीखने को भी मिलती है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
We have learned a lot of new things online during the pandemic time. There are many online course available for students of for everyone. One of the best online course student can go for is Public Relations course. This course will help you gain the confidence in public places and can help you grow.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X