NIRF Ranking 2022 Dental College List : भारत के टॉप डेंटल कॉलेज की लिस्ट 2022

मेडिकल कोर्स को पूरे विश्व में सबसे कठिन माना जाता है। मेडिकल फील्ड बहुत ही वास्ट फील्डस में से एक फील्ड है। इस क्षेत्र में उम्मीदवारों के पास कई स्पेशलाइजेशन के ऑप्शन है उन्हीं ऑप्शन में से एक ऑप्शन है डेंटल एजुकेशन का। इस फील्ड में छात्रों के लिए कई अच्छे जॉब विक्लप होते हैं।

कई छात्र ऐसे होते हैं जो बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखते आएं है वह सभी छात्र मेडिकल में डेंटल की पढाई के लिए कक्षा 12वीं पूरी करने से पहले ही इस कोर्स के लिए तैयारी करना शुरू कर देते है। यदि आप किसी बच्चे से पुछें कि वह क्या बनना चाहता है तो इसका सबसे पहला जवाब होगा कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। ये वहीं छात्र है जो बड़े होकर अलग-अलग मेडिकल फील्ड की पढ़ाई कर डॉक्टर बनते हैं।

NIRF Ranking 2022 Dental College List : भारत के टॉप डेंटल कॉलेज की लिस्ट 2022

भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा डॉक्टर प्रोड्यूस करने वाला देश माना जाता है। भारत से ही कई अलग-अलग मेडिकल फील्ड के डॉक्टर हैं जो दुनिया भर में मेडिकल सेवा प्रदान करते हैं। उन्हीं में कई डॉक्टर डेंटल केयर के हैं। हर व्यक्ति को कभी न कभी दांतों से जुड़ी कोई न कोई समस्या जरूर होती है। ऐसे में ये दांतों के डॉक्टर ही होंते है जो हमें इन परेशानियों से निजात दिलाते हैं।

एक समय के बाद तो कहा जाता है कि हर किसी को अपने दांतों का एक रेगुलर चेक अप करवाना चाहिए ताकि आगे होने वाली समस्याओं को समय रहते ठीक किया जा सके। डेंटल केयर मेडिकल फील्ड में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छा ऑप्शन है। वह छात्र जो इस फील्ड के डॉक्टर बनना चाहतें है वह अक्सर ही जानना चाहते हैं कि कौनसा कॉलेज इस कोर्स के लिए अच्छा है।

डेंटल कोर्सेस योग्यता

इस कोर्स के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास करना जरूरी है। प्रमुख विषयों के तौर पर उन्हें मैथ, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स और इंग्लिश पढें होने अनिवार्य है। भारत में मेडिकल फील्ड में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट- नीट (NEET) की परीक्षा में बैठना होता है। भारत में मेडिकल के लिए नीट की परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा के तौर पर मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को उनकी रैंकिंग के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाते हैं। डेंटल फील्ड के लिए छात्रों के पास नीट परीक्षा के साथ और भी कई प्रवेश परीक्षा के ऑप्शन है जो कुछ इस प्रकार हैं-
नीट (यूजी)
पीजीआईएमईआर (यूजी)
नीट एमडीएस (पीजी)
एआईपीजीडीईई (पीजी)
सीईटीपीपीएमसी (यूजी/ पीजी)
एमपी डीएमएटी (यूजी)
पंजाब पीएमईटी (यूजी)
आईएनआईसीईटी
यूजीएमएसी (यूजी)

लेवल ऑफ डेंटल कोर्सेस

भारत में तीन लेवल पर डेंटल कोर्स करवाए जाते हैं। बैचलर यानी अंडरग्रेजुएट कोर्स, मास्टर और सर्टिफिकेट कोर्सेस। ये डिग्री कई डेंटिस्ट्री स्पेशलाइजेशन में बट जाती है जिसमें, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री, कम्युनिटी डेंटिस्ट्री, ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी और ऑर्थोडॉन्टिक्स आदि शामिल हैं। ये फील्ड ऐसी फील्ड है जिसमें करियर बनाने के लिए छात्रों को दिन रात पढ़ना पड़ता है, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा की इतनी पढ़ाई के बाद जब मेहनत रंग लाती है तो उसकी बात ही कुछ और होती है। किसी भी कोर्स के मुकाबले मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना सबसे कठिन होता है ऐसे में जब आपने पहले से ये सोच रखा है कि आपको डेंटल में जाना है तो उसकी जानकारी होना और भी आवश्यक हो जाता है।

भारत में टॉप डेंटल कॉलेज की लिस्ट

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल इंसटीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की एक लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें बताया जाता है की कौनसा कॉलेज किस कोर्स के लिए अवल है और उसकी रैंक क्या है। कोर्सेसे के अनुसार कॉलेजों की रैंकिंग निम्न स्तर पर की जाती है। वह स्तर है- कोर्स की पढ़ाई का क्या स्तर है, कॉलेज प्लेसमेंट कैसी है और कॉलेज का वातावरण छात्रों के लिए कैसा है आदि। निम्न स्तरों पर पूरी जांच के बाद हर कॉलेज को रैंक दी जाती है।

भारत मे सरकारी प्राइवेट सब मिलाकर लगभग 320 से ज्यादा कॉलेज हैं जो डेंटल की पढाई करवाते हैं। यहां उन्हीं में से टॉप कॉलेज की लिस्ट हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। जारी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

डेंटल कोर्स के लिए योग्यता

डेंटल कोर्स के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास करनी आवश्यक है।

कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रितशत अंक अनिवार्य हैं।

डेंटल कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होता है इसीलिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट में अच्छी रैंक लानी होगी तभी उन्हें अपनी पसंद का कॉलेज मिल सकता है।

भारत के टॉप 30 डेंटल कॉलेज की लिस्ट

हर साल जारी होने वाली एनआईआरएफ 2021 लिस्ट के अनुसार मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज कर्नाटक, डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ महाराष्ट्र, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज तमिलनाडु, मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान दिल्ली, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।

इस साल 2022 में जारी एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट 2022 के अनुसार सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज तमिलनाडु, मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल और डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, महाराष्ट्र क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

टॉप 30 कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है जो इस प्रकार है-

58.47

रैंक कॉलेज का नाम राज्य स्कोर
1. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज तमिलनाडु82.30
2. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज मणिपाल 77.28
3. डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ महाराष्ट्र 76.67
4.मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज दिल्ली 70.48
5. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश 69.13
6. एबी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज कर्नाटक 68.38
7. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज कर्नाटक 67.48
8. एसआरएम डेंटल कॉलेज तमिलनाडु 66.12
9. सरकार डेंटल कॉलेजनागपुर महाराष्ट्र 64.20
10.शिक्षा ओ अनुसंधान भुवनेश्वर ओडिशा 62.13ओडिशा 62.13
11. दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान महाराष्ट्र61.70
12. जेएसएस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटलमैसूर कर्नाटक 59.45
13. श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई तमिलनाडु59.38
14.एमएस एप्लाइड साइंसेज के रमैया विश्वविद्यालयबैंगलोर कर्नाटक58.47
15. पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेजरोहतक हरियाणा58.10
16. जामिया मिलिया इस्लामियादिल्ली 57.98
17. नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज मुंबई, महाराष्ट्र 57.72
18. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेजबैंगलोर, कर्नाटक 57.55
19. अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर तमिलनाडु 56.58
20. एसडीएम कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटलधारवाड़, कर्नाटक 56.47
21. बनारस हिंदू विश्वविद्यालयवाराणसी, उत्तर प्रदेश55.83
22. मीनाक्षी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई, तमिलनाडु 55.65
23.येनेपॉय डेंटल कॉलेज मंगलुरु, कर्नाटक53.90
24.विष्णु डेंटल कॉलेज, भीमावरमआंध्र प्रदेश53.73
25.एम जी आर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थानचेन्नई, तमिलनाडु 53.15
26.कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर, ओडिशा52.84
27.चेट्टीनाड डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूटकेलमबक्कम, तमिलनाडु 52.74
28. के एल ई सोसाइटीज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेजबेंगलुरु कर्नाटक52.72
29. श्री बालाजी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटलचेन्नई, तमिलनाडु51.91
30. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज केरल 51.71
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
NIRF ranked dental college list is here. Students who wants to pursue their career in the field of dental care can check the list of best dental college.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X