Top 10 MBA Courses List ये हैं टॉप 10 एमबीए कोर्स की लिस्ट

Top 10 MBA Courses List Colleges Fees Admission Subject मैनेजमेंट कोर्स एक सफल करियर के रूप में जाना जाता है। भारत समेत सभी देशों में मैनेजमेंट से जुड़े प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

Top 10 MBA Courses List Colleges Fees Admission Subject मैनेजमेंट कोर्स एक सफल करियर के रूप में जाना जाता है। भारत समेत सभी देशों में मैनेजमेंट से जुड़े प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रेजुएशन के बाद बड़ी संख्या में छात्र मैनेजमेंट स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन आपको मैनेजमेंट की फील्ड में सफलता तभी मिलेगी, जब आपने सही कॉलेज से अच्छा मैनेजमेंट कोर्स किया हो। मैनेजमेंट कोर्से में सही सब्जेक्ट के चुनाव के आधार पर ही आपको सही नौकरी मिलेगी। इतना ही नहीं यदि आपमें काबिलियत है तो नौकरी देने वाली कंपनी खुद आपके पास आएगी। इसलिए किसी भी कॉलेज से मैनेजमेंट कोर्स करने से पहले उसकी रैंकिंग, वातावरण और कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी होना जरूरी है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि टॉप 10 एमबीए कॉर्से और उससे जुड़े कॉलेज के बारे में।

Top 10 MBA Courses List ये हैं टॉप 10 एमबीए कोर्स की लिस्ट

टॉप 10 एमबीए कॉर्सेस
फाइनेंस मैनेजमेंट
मार्केटिंग मैनेजमेंट
मानव संसाधन मैनेजमेंट
इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट
रुरल मैनेजमेंट
बिजनेस एनलिटिक्स मैनेजमेंट
सप्लाइ चेन मैनेजमेंट
एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट
फेमली बिजनेस मैनेजमेंट
हेल्थ केयर मैनेजमेंट

1. एमबीए इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट
एमबीए फाइनेंस बाकी सभी एमबीए कॉर्सेस की लिस्ट में सबसे पसंदीदा एमबीए प्रोग्रामों माना जाता है। एमबीए फाइनेंस को छात्रों द्वारा वित्तीय प्रबंधन, कॉर्पोरेट वित्तीय योजना, कॉर्पोरेट अधिग्रहण और विलय, एकाउंट्स, और बैंकिंग के काम के लिए चुना जाता है।

एमबीए इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट टॉप कॉलेज/ इंस्टीट्यूट
आईआईएम जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
आईआईएम कोलकाता
आईआईएम अहमदाबाद

करियर स्कोप
फाइनेंशियल मैनेजमेंट एमबीए करने वाले उम्मीदवारों को फायनेंस एड्वाइजर, क्रेडिट रिस्क मैनेजर, पोर्टफोलियो मैनेजर, ट्रेजरी मैनेजर, फाइनेंस/कॉर्पोरेट बैंकिंग और कॉरपोरेट फाइनेंस मैनेजर जैसी नौकरी मिलती है।

रोजगार के अवसर
एमबीए इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को मुख्यत: केपीएमजी, डेलॉइट, बोस्टन कंसल्टिंग, एक्सिस बैंक, यस बैंक, जेपी मॉर्गन, बार्कलेज, मैकिन्से, लेहमैन, बैन एंड कंपनी और अन्य कंपनियां जॉब ऑफर करती हैं।

2. एमबीए इन मार्केटिंग
आज के समय में एमबीए इन मार्केटिं छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया प्रोग्राम बन चुका है। इसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, ब्रांडिंग, प्रोडक्ट डेवलोपमेंट, मार्केट रिसर्च, विज्ञापन, कम्यूनिकेशन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्र शामिल है।

एमबीए इन मार्केटिंग के लिए टॉप कॉलेज/इंस्टीट्यूट
आईआई एम जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम कोलकाता
आईआईएम लखनऊ
एक्सअलआरआई जमशेदपुर

रोजगार के अवसर
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सभी बड़ी कंपनियों को मार्केटिंग पेशेवरों की आवश्यकता होती है। जिनमें मुख्य रूप से बैंकिंग सेक्टर, आईटी सेक्टर, एफएमसीजी सेक्टर, कंसल्टिंग सेक्टर और अन्य सेक्टर शामिल है।

3. एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
किसी भी संस्थान पर सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधनों का प्रबंधन और उन्हें बनाए रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नही है। और इसलिए एचआर में एमबीए करने वाले उम्मीदवारों की मांग कॉर्पोरेट और उद्योग में हर साल बढ़ती जा रही है।

एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए टॉप कॉलेज/इंस्टीट्यूट
एक्सएलआरआई जमशेदपुर
जेवियर यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर
टीआईएसएस मुंबई
आईआईएम इंदौर
एससीएमएचआरडी पुणे
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम बंगलोर
आईआईएम कोलकाता
आईआईएम लखनऊ

रोजगार के अवसर
आदित्य बिड़ला ग्रुप, बीपीसीएल, रिलायंस, एचयूएल, एलएंडटी, एक्सेंचर, विप्रो, केपीएमजी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, टाटा और देश की की प्राइवेट कंपनियां इस कोर्स से जुड़े लोगों को नौकरी पर रखती है।

4. एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनस
इसमें कोई दो राय नही है की इंटरनेशनल बिजनेस देश के आर्थिक विकास की रीढ़ होती है और जो एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स करते हैं, वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन स्किल्स के साथ देश के लिए कीमती विदेशी मुद्रा कैसे अर्जित की जा सकती है।

रोजगार के अवसर
वैसे तो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनों ही क्षेत्र के कंपनियां छात्रों को नौकरी देती है लेकिन इसमें एयरटेल, अमेजन, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, गोदरेज, एचटी मीडिया, आईवीपी, आईसीआईसीआई, इन्फोएज, आईटीसी, जेपीएमसी, केपीएमजी, टाटा मेटालिक्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और विप्रो टेक्नोलॉजीज शामिल है।

जॉब प्रोफाइल
एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनस करने के बाद आप इंटरनेशनल बिजनस मैनेजर, इंटरनेशनल फायनेंस मैनेजर, एक्सपोर्ट मैनेजर, इम्पोर्ट मैनेजर और अन्य इंटरनेशनल मैनेजमेंट से जुड़ी फील्ड में आपको अच्छी जॉब मिलेगी।

5. एमबीए इन रूरल मैनेजमेंट
भारत का 50 प्रतिशत से अधिक मार्केट, वित्त और मानव संसाधन प्रबंधन ग्रामीण प्रबंधन से संबंधित है। भारत को अगले 3-4 वर्षों के दौरान ग्रामीण प्रबंधन कोर्स में एमबीए के साथ अधिक से अधिक योग्य लोगों की आवश्यकता भी होगी। इसलिए इस कोर्स के तरफ भी लोगों के रुझान बढ़ते जा रहे है।

रोजगार के अवसर
एमबीए इन रूरल मैनेजमेंट के बाद अमूल, गोदरेज एग्रोवेट, पीआई इंडस्ट्रीज, पायनियरिंग वेंचर्स, निंजाकार्ट, वेकूल, ईवाई, आरबीएल बैंक,टाटा, नोकिया, आईटीसी और माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनियों में रूरल मैनेजमेंट की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है।

करियर प्रोफाइल
रूरल मैनेजमेंट में एमबीए का 100% प्लेसमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। इन दिनों रूरल मैनेजमेंट से जुड़े लोगों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए छात्र अब रूरल मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि रूरल मैनेजमेंट में एमबीए के बाद नौकरियां भी बढ़ रही हैं।

एमबीए इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट टॉप कॉलेज/ इंस्टीट्यूट
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम बैंगलोर
आईआईएम इंदौर
आईआईएम दिल्ली
आईआईएम लखनऊ

6. एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स
एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि बड़े डेटा का विश्लेषण करने के लिए योग्य उम्मीदवार की मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है। तभी तो भारत में आईआईएम द्वारा एमबीए कॉर्सेस में बिजनेस एनालिटिक्स को महत्वपूर्ण कार्यक्रम के रूप में शामिल किया गया है।

एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स टॉप कॉलेज/इंस्टीट्यूट
आईआईएम बैंगलोर
आईआईएम कलकत्ता
ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
एलबीएसआईएम दिल्ली
आईआईएम लखनऊ

रोजगार के अवसर
एक्सेंचर, क्रेयॉन डेटा, ग्लोबल एनालिटिक्स, एक्सएल एनालिटिक्स, कन्वर्जिटिक्स, म्यू सिग्मा, फ्रैक्टल एनालिटिक्स, एब्सोल्यूटडेटा, मंथन, ब्रिलियो ये सभी कंपनियां जॉब ऑफर करती है।

7. एमबीए इन सप्लाई चैन
एमबीए इन सप्लाई चैन कोर्स कई लोगों के लिए नया होगा, लेकिन मार्केटिंग से जुड़े लोग इससे काफी वाकिफ होते हैं। इसमें आपको ग्राहक या कंपनी द्वारा आवश्यक विभिन्न सामग्रियों के इन्वेंट्री प्रबंधन, और परिवहन का काम करना होता है।

करियर प्रोफाइल
एमबीए इन सप्लाई चैन कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को सरकरी और प्राइवेट दोनों ही जगह अच्छी जॉब मिलती है। इसमें आप मैनेजर, सीनियर मैनेजर, सेल्स मैनेजर और अन्य पद पर अपना कार्य कर सकते हैं।

8. एमबीए इन एग्रीकल्चर बिजनेस
एग्रीकल्चर बिजनेस में एमबीए करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही यही। कृषि क्षेत्र में अपना शानदार करियर बनाने वाले एग्रीकल्चर बिजनेस में एमबीए करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। टॉप एमबीए कॉलेजों सहित कई विश्वविद्यालयों ने एग्रीकल्चर बिजनेस में एमबीए कोर्स को शामिल किया है।

एमबीए इन एग्रीकल्चर बिजनेस टॉप कॉलेज/इंस्टीट्यूट
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम लखनऊ
आईआरएमए आनंद

रोजगार के अवसर
एमबीए इन एग्रीकल्चर बिजनेस कोर्स करने के बाद उम्मीदवार रिलायंस, टाटा, गोदरेज, ऐ, नकल, तोलाराम, निन्जाकार्ट, क्लाउडीटेल जैसे कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

9 एमबीए इन फैमिली बिजनेस
एमबीए फैमिली बिजनेस कोर्स करने वाले छात्रों को फैमिली व्यवसाय को आगे बढ़ाने और मजबूत करने की गुण सिखाए जाते हैं। एमबीए फैमिली बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम खत्म होने पर आपके अंदर सही ग्रूमिंग स्किल्स भी विकसित होती है। जो आपके रोजगार में मददगार होती है।

एमबीए इन फैमिली बिजनेस टॉप कॉलेज/इंस्टीट्यूट
आईआईएम बैंगलोर
एनएमआईएमएस मुंबई

10. एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट
आजकल हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए एक तेजी से उभरता कोर्स है। स्वास्थ्य देखभाल, उपचार, फार्मा प्रबंधन, अस्पताल प्रशासन प्रबंधन, स्वास्थ्य बीमा के सबसे प्रासंगिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।

एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट टॉप कॉलेज/इंस्टीट्यूट
जीआईएम गोवा
के जे सोमैया मुंबई
एनएमआईएमएस मुंबई
वेलिंगकर मुंबई

रोजगार के अवसर
एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद एबट, सिप्ला, फाइजर, ग्लेनमार्क, इंफोसिस, टीसीएस, बजाज आलियांज, स्टार हेल्थ, फोर्टिस और अपोलो समेत कोई बड़ी कंपनी आपको जॉब ऑफर करती है।

Top MBA Colleges in India 2022 भारत के टॉप एमबीए कॉलेज की लिस्टTop MBA Colleges in India 2022 भारत के टॉप एमबीए कॉलेज की लिस्ट

BPSC Top Posts List Details बीपीएससी टॉप पोस्ट लिस्ट डिटेलBPSC Top Posts List Details बीपीएससी टॉप पोस्ट लिस्ट डिटेल

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Top 10 MBA Courses List Colleges Fees Admission Subject Management course is known as a successful career. The demand for professionals related to management is increasing continuously in all countries including India. After graduation, a large number of students apply for admission in management school-college. But you will get success in the field of management only if you have done a good management course from the right college. You will get the right job only on the basis of choosing the right subject in management courses. Not only this, if you have the ability, then the company that gives you the job will come to you. Therefore, before pursuing a management course from any college, it is important to know about its ranking, environment and campus placement. That's why we are telling you about the top 10 MBA courses and the colleges associated with it.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X