TOP 10 ONLINE LEARNING TOOLS: बच्चों के लिए सबसे बेस्ट टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग टूल्स

Top 10 Online Learning Tools / बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग टूल्स: लॉकडाउन के दौरान भारत में ऑनलाइन एजुकेशन का क्रेज तेजी से बढ़ा है। सभी स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, ऐसे में माता पिताओं को चिंता

By Careerindia Hindi Desk

Top 10 Online Learning Tools / बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग टूल्स: लॉकडाउन के दौरान भारत में ऑनलाइन एजुकेशन का क्रेज तेजी से बढ़ा है। सभी स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, ऐसे में माता पिताओं को चिंता होती है कि छोटे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराएं ? बच्चों के लिए ऑनलाइन लर्निंग एप्स कौनसे हैं ? अगर आप भी इस तरह के सवाल से परेशान हैं, तो बता दें कि हम आपके बच्चों के लिए टॉप 10 बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग टूल्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट का सही उपयोग कर के ऑनलाइन शिक्षा दे सकती हैं। यह वर्ल्ड वाइड वेब का पूरा लाभ उठाने का एकदम सही मौका है, तो आइये जानते हैं बच्चों के लिए सबसे बेस्ट टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग टूल्स कौनसे हैं और कैसे बच्चे इनसे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

TOP 10 ONLINE LEARNING TOOLS: बच्चों के लिए सबसे बेस्ट टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग टूल्स

1. ABCMOUSE
एबीसीमाउस टूल 2 से 8 साल की उम्र के लिए बनाया गया, इसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और कला जैसे विषय बच्चों को आसानी से सीखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस टूल पर 850 से अधिक लेसन और 9,000 से अधिक सीखने की एक्टिविटीज हैं।

2. READING EGGS
ऑनलाइन लर्निंग टूल रीडिंग एग्स 2 साल से बड़े के बच्चों के लिए बनाया गया है, रीडिंग एग्स भाषा सीखने की प्रक्रिया में वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित है। इससे बच्चों की लेंगुएज स्किल मजबूत होती है। इसमें ऑनलाइन लाइब्रेरी की सामग्री भी शामिल है।

3. STARFALL
स्टारफॉल की शुरुआत 2002 में हुई। यह प्लेटफोर्म 2 साल से 10 साल तक के बच्चों को ध्यन में रख कर बनाया गया है। इस टूल के माध्यम से बच्चों को मैथ्स, आर्ट्स और लेंगुएज सीखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही बच्चे यहां ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं।

4. PBS KIDS
पीबीएस किड्स 2 साल से 12 साल तक के बच्चों के लिए बनाया गया है, इस टूल फिजिकल, इमोशनल, कोगनिटिव और सोशल अस्पेक्ट्स को ध्यान में रख कर डवलप किया गया है, ताकि बच्चों को सीखने के साथ-साथ उनके लक्ष्य भी निर्धारित किए जा सकें।

5. BRAINPOP
ब्रेनपॉप 2 साल से 15 साल तक के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, बच्चे इस टूल के माध्यम से विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, गणित, स्वास्थ्य, सामाजिक अध्ययन और कला जैसे टॉपिक्स सीख सकते हैं। ब्रेनपॉप में ऑनलाइन शिक्षण उपकरण के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासा, रचनात्मकता और ज्ञान को बढ़ावा दिया जाता है।

6. CURIOUS WORLD
क्यूरियस वर्ल्ड टूल को 2 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह क्यूरियस जॉर्ज बुक्स से मिलता-जुलता है। यह टूल बच्चों के पढ़ने की तत्परता और सामाजिक कौशल विकसित करने पर केंद्रित है। इसमें बच्चों को 8 प्रमुख शिक्षण क्षेत्रों के बारे में सीखने को मिलेगा।

7. HIGHLIGHTS KIDS
ऑनलाइन हाइलाइट्स किड्स टूल 6 महीने से 12 साल की उम्र के बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें बच्चों के लिए मजेदार गेम्स के साथ साथ वीडियो, चुटकुलों और ऑनलाइन स्टडी का आप्शन मौजूद है। बच्चे यहां बहुत कुछ सीख सकते हैं।

8. NATIONAL GEOGRAPHIC KIDS
नेशनल ज्योग्राफिक किड्स ऑनलाइन लर्निंग टूल 6 महीने से 14 साल तक के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं 3 महीने से 6 वर्ष के बच्चों के लिए नेशनल जियोग्राफिक लिटिल किड्स टूल का आप्शन भी दिया गया है। इस ऑनलाइन लर्निंग टूल का मुख्य आकर्षण इसका इंटरेक्टिव वर्ल्ड मैप है। इसमें बबच्चों को विज्ञान, भूगोल, संस्कृति, इतिहास,समेत कई विषय की जानकारी मिलेगी।

9. COOLMATH
कूलमैथ 2 से 15 साल तक के बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जो बच्चे गणित से नफरत करते हैं, वह इस टूल से मजे मजे में मैथ के सवालों को सोल्व कर लेंगे। इसके अलावा कूलमैथ4किड्स एक अलग टूल है, जहां बच्चे खेल-खेल में मैथ सीखेंगे। कूलमैथ बच्चों में तर्क कौशल का विकास करता है।

10. FunBrain
नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए फेनब्रेन ऑनलाइन टूल बनाया गया है। फेनब्रेन इंटरैक्टिव कंप्यूटर गेम का एक संग्रह है, जिसका उद्देश्य सीखने को मजेदार बनाना है। इस टूल में वीडियो, कॉमिक्स और किताबें शामिल हैं। इसमें छोटे बच्चों के लिए गेम से लेकर ऑनलाइन लर्निंग टूल शामिल है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Top 10 Best Online Learning Tools: The craze of online education in India has increased rapidly during lockdown. All schools are studying online in colleges, so parents worry about how to teach small children online. What are online learning apps for children? If you are also troubled by this kind of question, then tell that we have brought the top 10 best online learning tools for your children, with the help of which you can educate your children online using the right mobile, computer or tablet. Can. This is the perfect opportunity to take full advantage of the World Wide Web, so let's know what are the best top 10 online learning tools for children and how children can study online from them.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X