ARIIA ATAL Ranking 2021 Report Download अटल रैंकिग लिस्ट 2021 जारी, ये हैं भारत के टॉप शैक्षणिक संस्थान

Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements 2021 ATAL Ranking 2021 List PDF Download ARIIA Ranking 2021 Report : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स 2021 की लिस्ट जा

By Careerindia Hindi Desk

ARIIA ATAL Ranking 2021 List PDF Download Report देश के शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन स्टार्टअप बुलंदी पर हैं। शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इन्हीं दो पैमानों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स-2021 की लिस्ट जारी की। केंद्रीय विश्वविद्यालय में से टॉप 10 में 7 आईआईटी हैं। आईआईटी मद्रास, बॉम्बे व दिल्ली लगातार तीसरे साल टॉप 3 में रहे हैं। जबकि 2020 में 674 के मुकाबले 2021 में 5 गुना ज्यादा (3551) संस्थान दौड़ में थे। राज्य विश्वविद्यालय में पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी शीर्ष पर रही है।

 ARIIA  ATAL Ranking 2021 Report Download अटल रैंकिग लिस्ट 2021 जारी, ये हैं भारत के टॉप संस्थान

शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल ने 29 दिसंबर को इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA) 2021 पर संस्थानों की अटल रैंकिंग 2021 जारी की है। एआरआईआईए 2021 में भाग लेने वाले संस्थानों को दो प्रमुख श्रेणियों तकनीकी और गैर तकनीकी में वर्गीकृत किया गया है। तकनीकी रैंकिंग में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को भारत में सबसे टॉप शैक्षिक संस्थान के रूप में मान्यता दी गई है। यह तीसरी बार है जब आईआईटी मद्रास ने पहली रैंक हासिल की है। आईईटी बॉम्बे दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर रहे हैं।

रैंकिंग की घोषणा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने की है। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों से छात्रों को इनोवेशन में मदद करने का आग्रह किया।

7 पैमानों पर रैंकिंग तय की गई है। शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन व स्टार्टअप को बढ़ावा, बुनियादी ढांचा व सुविधाएं, इससे जुड़े कोर्स, कैंपस से निकले सफल इनोवेशन व स्टार्टअप, निवेश, रिसर्च और तकनीकी स्थानांतरण के आधार पर यह रैंकिंग दी गई।

स्टेट यूनिवर्सिटी की टॉप 10 में बिहार का कोई संस्थान नहीं
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ पहली बार स्टेट यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश में शीर्ष पर रही। 2020 में दूसरे नंबर पर थी। निजी संस्थानों में भी पंजाब की चितकारा यूनिवर्सिटी दूसरे और लवली प्रोफेशनल तीसरे स्थान पर।

दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी की दूसरी रैंक व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की तीसरी रैंक रही। पिछली रैंकिंग में ये टॉप-7 में जगह नहीं बना पाई थीं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की चौथी रैंक है।

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी क्रमश: 7वें और 9वें स्थान पर रहीं। गुजरात टेक्नोलॉजिकल की पहले पांचवीं रैंक थी।

महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थानों में तमिलनाडु का अविनाशलिंगम इंस्टीट्यूट देश में पांचवें स्थान पर रहा। पेरियार यूनिवर्सिटी 10वें पर रहीं।

राज्य संस्थानों में महाराष्ट्र के इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने छठी और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने 8वीं रैंक हासिल की।

अटल रैंकिंग 2021 लिस्ट | ATAL Ranking 2021 List

संस्थान रैंक 2021 रैंक 2020
आईआईटी मद्रास 1 1
आईआईटी बॉम्बे 2 2
आईआईटी दिल्ली 3 3
आईआईटी कानपुर 4 6
आईआईटी रुड़की 5 9
आईआईएससी बेंगलुरु 6 4
आईआईटी हैदराबाद 7 10
आईआईटी खड़गपुर 8 8
एनआईटी कालीकट 9 8
एमएनआईटी प्रयागराज 10

निजी संस्थान नंबर 1
निजी संस्थानों की श्रेणी में कलिंगा इंस्टीट्यूट लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। कॉलेज श्रेणी में पुणे का कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अव्वल रहा। इस बार दो नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं। नॉन-टेक्निकल श्रेणी में गुजरात का एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट ऑफ इंडिया पहले नंबर पर रहा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इग्नू सर्वश्रेष्ठ आंका गया।

पहली बार, एआरआईआईए में गैर-तकनीकी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक श्रेणी थी। अन्य पांच श्रेणियां में केंद्र द्वारा वित्त पोषित संस्थान, राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय, राज्य वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान, निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय, निजी संस्थान शामिल हैं।

ARIIA ATAL Ranking 2021 List PDF Download Report

Yearender 2021 ये पांच छात्र बने स्टूडेंट्स आफ द ईयर, रचा इतिहासYearender 2021 ये पांच छात्र बने स्टूडेंट्स आफ द ईयर, रचा इतिहास

JEE Advanced Exam Tips: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में मददगार होंगे ये टिप्सJEE Advanced Exam Tips: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में मददगार होंगे ये टिप्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements 2021 ATAL Ranking 2021 List PDF Download ARIIA Ranking 2021 Report : The Union Education Ministry has released the list of Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements 2021. IIT Madras has secured the first rank. IIT Bombay has got second rank and IIT Delhi has got third rank. Panjab University has topped the state university for the first time.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X