Water Sports Career: स्कूबा डाइविंग और रिवर राफ्टिंग कोर्स की बढ़ी डिमांड

Water Sports Career: हाल में रिलीज हुई फिल्म "अवतार : द वे ऑफ वॉटर'' को डाइविंग (गोताखोरी) और अंडर वॉटर सीन्स फिल्माने वाली सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इसमें अंडर वॉटर सीन्स फिल्माने के लिए 120 फीट लंब

Water Sports Career: हाल में रिलीज हुई फिल्म "अवतार : द वे ऑफ वॉटर'' को डाइविंग (गोताखोरी) और अंडर वॉटर सीन्स फिल्माने वाली सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इसमें अंडर वॉटर सीन्स फिल्माने के लिए 120 फीट लंबे टैंक का इस्तेमाल किया गया। डाइविंग एक्सपर्ट किर्क क्रैक ने फिल्म के क्रू मेंबर्स को बिना स्कूबा गियर के ज्यादा समय तक पानी में रहने का प्रशिक्षण दिया।

Water Sports Career: स्कूबा डाइविंग और रिवर राफ्टिंग कोर्स की बढ़ी डिमांड

किर्क ने दो साल तक हजारों घंटों की ट्रेनिंग फिल्म के किरदारों को दी। जिसका परिणाम फिल्म के फिल्मांकन में नजर आया। दूसरी तरफ हाल में ऑस्ट्रेलिया में हुई सिडनी होबार्ट यॉट रेस में एंड्रू कोमांचे यॉट की जीत ने भी एडवेंचरस वॉटर स्पोर्ट्स को सुर्खियों में ला दिया है। इन्हीं एक्टिविटीज के कारण अब वॉटर स्पोर्ट्स को एक प्रोफेशन के तौर पर भी देखा जाने लगा है।

अगर आप एडवेंचर में रुचि रखते हैं तो वॉटर स्पोर्ट्स करिअर, एक बेहतर विकल्प हो सकता है। देश में वॉटर टूरिज्म का स्कोप बढ़ा है। इसे देखते हुए वॉटर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर की डिमांड भी बढ़ रही है। इस फील्ड के लिए जरूरी प्रशिक्षण के अलावा अनुशासन और फिजिकल फिटनेस जरूरी है। फर्स्ट एड और सर्वाइवल ट्रेनिंग भी अहम है।

देश में 80 डाइविंग सेंटर्स से सीखी जा सकती है प्रोफेशनल स्कूबा डाइविंग
प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर के लिए पहले आपको डाइवमास्टर बनना होगा जो स्कूबा डाइविंग में पहली प्रोफेशनल रेटिंग है। रेस्क्यू डाइवर बनने के लिए 60 डाइव्स करनी होती हैं। इसमें ट्रेनिंग और नॉन ट्रेनिंग एक्टिविटीज शामिल होती हैं। इसके बाद आप बतौर इंस्ट्रक्टर स्कूबा डाइविंग के कोर्सेज करवा सकते हैं।

देश में 80 डाइविंग सेंटर्स हैं जो गोवा, अंडमान, कर्नाटक आदि राज्यों में स्थित हैं। यहां प्रोफेशनल स्कूबा डाइविंग सिखाई जाती है। इसके अलावा पैडी (प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स) दुनिया की सबसे बड़ी डाइविंग बॉडी है। इसके दुनिया भर में 6600 डाइव सेंटर्स और 1 लाख 37 हजार डाइव प्रोफेशनल्स हैं। यहां भी कई तरह के कोर्सेस उपलब्ध हैं। अगर आपने मरीन बायोलॉजी पढ़ी है तो इससे भी मदद मिलेगी। इसकी विदेशों में काफी डिमांड है।

बीबीए, एमबीए जैसे कोर्स भी कर सकते हैं इस क्षेत्र में
गोवा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ‌वॉटर स्पोर्ट्स, टूरिज्म और स्पोर्ट्स में एमबीए और बीबीए प्रोग्राम पढ़ाता है। यहां टूरिज्म मैनेजमेंट में पीएचडी प्रोग्राम और कई प्रोफेशनल व डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं। इनमें विंड सर्फिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग सहित 10 स्किल कोर्स कराए जाते हैं। यहां वॉटर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स कोर्स और लाइफ सेविंग टेक्निक प्रोग्राम्स से जुड़े कोर्सेस भी करवाए जाते हैं।

रोमांच और पैसा दोनों हैं रिवर राफ्टिंग के फील्ड में
अगर वॉटर राफ्टिंग में दिलचस्पी है तो राफ्टिंग गाइड को करिअर चुन सकते हैं। अब स्कूबा डाइविंग के साथ रिवर राफ्टिंग कोर्सेज की काफी मांग है। सिक्किम स्थित इंडियन हिमालयन सेंटर फॉर एडवेंचर एंड ईकोटूरिज्म और अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स में वॉटर राफ्टिंग कोर्स करवाया जाता है। इसके अलावा कई संस्थान सर्टिफिकेट कोर्स भी करवा रहे हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Water Sports Career: If you are interested in adventure then water sports career can be a better option. The scope of water tourism has increased in the country. In view of this, the demand for water sports instructor is also increasing. Apart from the training required for this field, discipline and physical fitness are necessary. First aid and survival training is also important.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X