Scholarship 2022: आईटीआई/डिप्लोमा स्टूडेंट्स को 18,000 की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

सीएनएच इंडस्ट्रियल द्वारा उन्नति टूवर्ड्स ए बेटर फ्यूचर स्कॉलरशिप इन छात्रों के लिए एक पहल है जो भारत की राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रहने वाले विंचित अंडरप्रिविलेज्ड छात्रों के लिए शुरू की गई है। इस स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 8वीं से 10वीं के छात्रों की शिक्षा में होने वाले खर्चों के लिए सहायता दी जाती है। इन स्कूल के छात्रों को 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे और डिप्लोमा या आईटीआई प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप के पैसों से छात्र किताबें, ट्यूशन फीस, वर्दी, इंटरनेट और ऑनलाइन शिक्षा आदि ग्रहण कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहे उन्नति स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर लें।

सीएनएच इंडस्ट्रियल विश्व स्तर पर उपकरण और सेवा कंपनी है जो ब्रेकिंग न्यू ग्राउंड, इनोवेशन, सस्टेनेवलिटी और प्रॉडक्टिविटी आदि पर केंद्रित है। यह कंपनी स्ट्रैटेजिक डायरेक्शन, आर एंड डी कैपेबिलिटीज और इन्वेस्टमेंट आदि के माध्यम से वैश्विक और क्षेत्रिय स्तर पर सफलता को और सक्षम बनाती है। सीएनएच इंडस्ट्रियल विश्व स्तर पर आईएच और न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ट्रैक्टर उपकरणों और उन्हें बढ़ाने वाली तकनीकों की अपूर्ती करता है साथ ही सीएएसई और न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन उपकरणों के निर्माण के लिए लाइनअप प्रदान करता है। वंचित छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करके शिक्षा के क्षेत्र में अपना योग्दान देता है।

Scholarship 2022: आईटीआई/डिप्लोमा स्टूडेंट्स को 18,000 की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

उन्नति टूवर्ड्स ए बेटर फ्यूचर स्कॉलरशिप फॉर आईटीआई/डिप्लोमा स्टूडेंट्स : एलिजिबिलिटी

  • उन्नति स्कॉलरशिप केवल दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के छात्रो के लिए है। इस स्कॉलरशिप के लिए केवल इन तीन शहरों के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • उन्नति स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्र को डिप्लोमा या आईटीआई के पहले वर्ष में होना चाहिए।
  • ये स्कॉलरशिप उन्हीं छात्रों के लिए है जो आगे अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं।
  • आवेदन की फैमिली इनकम 5 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

कुछ छात्रों के लिए विशेष -

  • जिन छात्रों के माता-पिता न हो या फिर उन्होंने घर में कमाने वाले सदस्य को खो दिया है।
  • जिन छात्रों के परिवार में कमाने वाले सदस्य ने महामारी के दौरान अपना नौकरी खो दी हो।

स्कॉलरशिप के लिए डाक्यूमेंट्स

  1. पिछले साल या समेस्टर की मार्कशीट
  2. सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  3. वर्तमान वर्ष के दाखिले का प्रूफ (फीस स्लिप, एडमिशल लेटर, संस्थान का आईडी कार्ड आदि)
  4. आवेदक के बैंक अकाउंट की डिटेल
  5. आवेदक की फोटो
  6. माता-पिता के ना होने या नौकरी जाने का प्रूफ (मृत्यू प्रमाण पत्र, नौकरी जाने का प्रूफ (यदि है तो)

कैसे करें उन्नति स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन

चरण 1 - उन्नति स्कॉलरशिप 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को Buddy4Study की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद छात्र सीधे उन्नति स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

चरण 3 - वेबसाइट के पेज पर आपको आवेदन फॉर्म को भरना के लिए स्टार्ट के बटन पर क्लिक करना होगा उसी के बाद आप आवेदन फॉर्म को भर पाएंगे।

चरण 4- आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को भरना है।

चरण 5 - सारी जानाकारी भरने के बाद आप नेक्सट पेज पर जाकर आवेदन फॉर्म में ऊपर दिए सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने है।

चरण 6 - सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको टर्म और कंडिशन के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म को प्रीव्यू करके सबमिट करना है।

चरण 7 - फॉर्म को सबमिट करने के बाद आप आवेदन फॉर्म का पीडीएफ बनाए और इसका एक प्रिंट भई जरूर लें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Unnati Towards a Better Future Scholarship is an initiative by CNH Industrial for underprivileged students living in Delhi, Noida and Gurugram, the capital of India. Under this scholarship, assistance is given for the education expenses of the students of class 8th to 10th. Students of these schools will get Rs 12,000 per annum and students of Diploma or ITI first year will get Rs 18,000 per annum.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X