CBSE Board 2018: ऐसे करें केमिस्ट्री की तैयारी आएंगें फुल मार्क्स।

कैसे करें केमिस्ट्री की तैयारी, tips for cbse board chemitry paper

By Sudhir

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है ऐसे में अब परीक्षा के लिए कुछ ही दिन बचे है। परीक्षा का सीजन आते ही न सिर्फ छात्रों बल्कि उनके पेरेंट्स की टेंशन भी बढ़ने लगती है। खासकर कुछ कठिन विषयों में जितना पढ़ों उतना ही कम है। आज हम आपको एक ऐसे ही विषय की तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स देने जा रहे है जो सबसे कठिन विषयों में से एक माना जाता है। जी हाँ हम बात कर रहे है केमिस्ट्री की जिसका नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छुट जाते है। दरअसल केमिस्ट्री है ही ऐसा विषय कि अगर पढ़ते समय एक दिन का भी गेप हो गया तो फिर कुछ समझ में नही आता है। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये है जिनकी मदद से आप न सिर्फ केमिस्ट्री जैसे विषय में अच्छे नंबर लाएंगे बल्कि आप इस विषय में टॉप भी कर सकते है।

तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में जो आपको दिलाएंगे केमिस्ट्री में अच्छे नंबर-

1.केमिस्ट्री के तीन पार्ट होते है ऑर्गनिक केमिस्ट्री, इनऑर्गिनिक केमिस्ट्री और फिजिकल केमिस्ट्री। इन तीनों में से ये जानने की कोशिश किजिए की आपको सबसे सरल कौनसा पार्ट लगता है। अधिकतर लोगों को फिजिकल केमिस्ट्री सरल लगती है क्योंकि इसमें फार्मूले और केलकुलेशन पर आधारित क्वेश्चन ही पूछे जाते है जिसको आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा फिजिकल केमिस्ट्री का थ्योरी पार्ट भी ज्यादा कठिन नही होता है इसको आप आसानी से याद कर सकते है। कुछ चैप्टर जैसे इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स एंड सॉल्यूशंस पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इसमें से ज्यादा क्वेश्चन पूछे जाते है।

2.फिजिकल केमिस्ट्री के बाद नंबर आता है इनऑर्गनिक केमिस्ट्री का। ये एक ऐसा विषय जिसको खूब पढ़ना पड़ता है इसलिए आप NCERT की बुक्स से इसकी अच्छे से तैयारी करें। इसके अलावा इनऑर्गनिक केमिस्ट्री में पकड़ बनाना चाहते है तो पीरियोडिक टेबल पर अपनी पकड़ बना लें। एक बार आपने पीरियोडिक टेबल पर अपनी पकड़ बना ली तो इसके कई चैप्टर आपके लिए पक्के हो जाएंगे।

3.इसके बाद नंबर आता है ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का। ऑर्गनिक केमिस्ट्री एक ऐसा विषय है जब समझ में आ जाता है तो ये काफी दिलचस्प हो जाता है। लेकिन जब तक आप इसके बेसिक कांसेप्ट को नही समझ लेते तब तक ऑर्गनिक केमिस्ट्री को समझ पाना मुश्किल है। इसलिए कोशिश करें कि किसी अच्छे टिचर से ये समझने की कोशिश करें की वास्तव में ऑर्गनिक केमिस्ट्री का कांस्पेट क्या है? जब आप इसका बेसिक कांसेप्ट समझ गए तो समझों इसका आधा काम हो गया। ऑर्गनिक केमिस्ट्री में रियेक्शन बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते है इसलिए आपके पास इसके नोट्स होना जरूरी है। आप NCERT की बुक्स से इसकी अच्छे से तैयारी करें।

4.सबसे आखिरी टिप्स है केमिस्ट्री की अच्छे से तैयारी करने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों को जरूर सॉल्व करें। इसके साथ ही आप लेटेस्ट सैंपल पेपर या मॉडल पेपर की भी मदद लें ताकि आपको आइडिया हो जाए कि फाइनल एग्जाम में कैसा पैपर आएगा।

ये है कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के केमिस्ट्री पेपर में न सिर्फ अच्छे नंबर लाए जा सकते है बल्कि आप टॉप भी कर सकते है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Chemistry is a subject that is not easily understood. Even after studying for months, no one can say from the Confidence that he has understood everything in Chemistry. But today we have come up with some tips for you that will not only bring you good numbers in chemistry subjects but you can also top it in this topic.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X