ऐसे क्रैक करें कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू

कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू, how to crack campus placements,

By Sudhir

अगर आप कॉलेज के फाइनल ईयर में है तो आपको पता ही होगा कि आखिरी सेमेस्टर खत्म होने से पहले ही कॉलेजों में विभिन्न कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करती है। आपको बता दें कि कॉलेज प्लेसमेंट में न सिर्फ आपको मनचाही नौकरी मिलती है बल्कि सैलरी पैकेज भी अच्छा मिलता है। लेकिन इस दौरान स्टूडेंट के ऊपर कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही प्लेसमेंट इंटरव्यू को क्रैक करने का भी प्रेशर रहता है। दरअसल यही एक मौका होता है जब स्टूडेंट को आसानी से जॉब मिल जाता है नही तो एक बार कॉलेज से पासआउट हो गये तो जॉब ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आप भी चाहते है कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ही आपको जॉब मिल जाए तो आपको इसके लिए सही तैयारी करना जरूरी है। आज हम आपको कैंपस प्लेसमेंट क्रैक करने के कुछ टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपनी मनपसंद कंपनी में नौकरी हासिल करने में कामयाब रहेंगे।

कैंपस प्लेसमेंट क्रैक करने के टिप्स-

1.रिज्यूमे-

1.रिज्यूमे-

Image Source

किसी भी नौकरी को हासिल करने की सबसे पहली सीढ़ी होती है आपका रिज्यूमे इसलिए कैंपस आने से पहले ही अपने रिज्यूमे पर काम करना शुरू कर दें और उसे समय से अपडेट कर लें। दरअसल आपका रिज्यूमे ही आपके बारे में सबकुछ कहता है इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले रिज्यूमे को अच्छे से चेक करलें की इसमें कोई समस्या तो नही है। इसके साथ ही इंटरव्यू में जाने से पहले रिज्यूमे को पढ़कर जाए कि आपने उसमें लिखा क्या है।

2.ड्रैस कोड-

2.ड्रैस कोड-

Image Source

इंटरव्यू में ड्रैस कोड का ध्यान रखा जाना जरूरी है, अंग्रेजी में कहावत है कि 'फर्स्ट इंप्रैशन इज द लास्ट इंप्रैशन' इसलिए अपने ड्रैस कोड को मजाक में न लें। इंटरव्यू में जाने के लिए फॉर्मल ड्रैस का पहले से ही इंतेजाम करके रख लें। कोशिश करें कि आपकी शर्ट लाइट या हल्की कलर की रहे और पैंट डार्क या काली कलर की रहे।

3.पॉजिटिव एनर्जी-

3.पॉजिटिव एनर्जी-

Image Source

आपको बता दें कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान सिर्फ आपकी डिग्री ही नही देखी जाती बल्कि आपकी पॉजिटिव एनर्जी भी देखी जाती है। दरअसल डिग्री तो सभी स्टूडेंट के पास होती है लेकिन ये जरूरी नही की पॉजिटिव एटीट्यूड भी सभी के पास हो। इसलिए कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ता आपके पॉजिटिव एटीट्यूड को भी देखता है।

4.आई-कॉन्टैक्ट-

4.आई-कॉन्टैक्ट-

Image Source 

किसी भी इंटरव्यू के दौरान सबसे महत्वपूर्ण होता है आपका आई-कॉन्टैक्ट। अगर आप नियोक्ता पर अच्छा इंप्रैशन बनाना चाहते है तो उनसे आई कॉन्टैक्ट बनाए, इससे आपके कॉन्फिडेंस लेवल का पता चलता है।

5.ग्रुप डिस्कशन-

5.ग्रुप डिस्कशन-

Image Source

कैंपस प्लेसमेंट में आजकल सिर्फ इंटरव्यू ही नही बल्कि ग्रुप डिस्कशन भी फेस करना होता है। इसलिए इंटरव्यू की तैयारी के साथ ही ग्रुप डिस्कशन की तैयारी करना भी जरूरी है। इसके लिए आप अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप में शामिल होकर किसी टॉपिक के बारे में डिस्कश करें।

6.जॉब प्रोफाइल-

6.जॉब प्रोफाइल-

Image Source

कैंपस प्लेसमेंट के दौरान इस बात का ख्याल रखे कि आप किस प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है, क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपसे आपकी जॉब प्रोफाइल के बारे में ही सवाल पूछा जाएगा। आप जिस कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे है उसके बारे में भी जरूरी जानकारी हासिल करें ताकि इंटरव्यू के दौरान आपसे जब कंपनी के बारे में पूछा जाएगा तो आप आसानी से कंपनी के बारे में बता पाएंगे।

7.सीनियर की मदद लेना ना भूले-

7.सीनियर की मदद लेना ना भूले-

Image Source 

कैंपस प्लेसमेंट के जरूरी टिप्स आपको अपने सीनियर के अलावा कोई और नही दे सकता है, इसलिए अपने सीनियरों के टच में रहे, और कैंपस प्लेसमेंट को लेकर उनसे जानने की कोशिश करें कि उनके समय कौन-कौन सी कंपिनयां आई थी, और उन्होने इंटरव्यू को कैसे फेस किया था।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Campus placement is the only opportunity when the student gets a job easily. But once you graduate from the college, you have to work hard to find a job. If you also want to find a job during the campus placement, then it is important that you have the right preparation for this.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X