SSC GD Constable Exam Preparation Tips: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 परीक्षा की तैयारी के साथ अन्य डिटेल्स जाने

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 की भर्ती प्रक्रिया शूरु की जा चुकी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी। जारी इस अधिसूचना के अनुसार ही एसएससी जीडी कांस्टेबर भर्ती 2022 की आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथ 30 नवंबर 2022 रात 11 बजे की है। जिसके लिए उम्मीदावारों को सलाह है दी जाती है कि वह अंतिम तिथि का इंतजार करे बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। इसी के साथ उम्मीदवारों को बता दें की 1 दिसंबर तक आप फीस का भुगतान कर सकते हैं। जारी कुछ खबरों के अनुसार परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जा सकात है लेकिन इसको लेकर आधिकारित तौर पर अभी कोई सूचना नहीं है। यदि परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाता है तो उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 2 महिने का समय है। इतने कम समय में छात्र कुछ आसान टिप्स फॉलो कर परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं। जिसके माध्यम से बिना किसी तनाव के वह परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।

परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न, सिलेबस और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानना आवश्यक है। इन सभी का जानकारी के माध्यम से उम्मीदवार तैयारी का एक पैटर्न बना सकते हैं और और नीचे दी गई टिप्स के अनुसार चलने पर समय से अपने पूरा सिलेबस भी पूरा कर सकते हैं। आइए आपको सिलेबस, परिक्षा पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस के साथ परीक्षा को क्रेक करने की कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी आपके साथ साझा करें।

SSC GD Constable Exam Preparation Tips: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 परीक्षा की तैयारी कैसे करें

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022: परीक्षा पैटर्न

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 के लिए होने वाली परीक्षा को 4 सेक्शन में बंटा गया है और हर सेक्शन में 40 अंकों के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए होने वाली परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा और इस परीक्षा की अवधि 60 मिनट की है। उम्मीदवारों को दिए गए समय परीक्षा पूरी करनी होगी। परीक्षा के आयोजन के बाद जीडी कॉन्सटेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पीएटी, पीईटी और मेडिकल टेस्ट भी देना होगा।
परीक्षा का पैटर्न

ईकाइ विषय प्रश्न अंक
1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 20 40
2. जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस 20 40
3. एलिमेंट्री मैथमेटिक्स 20 40
4. इंग्लिश और हिंदी 20 40
कुल 80 160

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022: परीक्षा सिलेबस

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

  • अर्थमैटिक नंबर सीरीज
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • सिमिलरिटीज एंड डिफरेंसेस
  • स्पैटियल विजुलाइजेशन
  • अर्थमैटिकल रीजनिंग
  • फिगर क्लासिफिकेशन
  • स्पैटियल ओरिएंटेशन
  • एनालॉजिस
  • नॉन वर्बल सीरीज
  • विजुअल मेमोरीज
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • ऑब्जरवेशन
  • कोडिंग डिकोडिंग

जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस

  • स्पोर्ट्स
  • हिस्ट्री
  • कल्चर
  • ज्योग्राफिक
  • इकोनॉमिक्स सीन्स
  • जनरल पॉलिसी
  • इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
  • साइंटिफिक रिसर्च

एलिमेंट्री मैथमेटिक्स

  • नंबर सिस्टम
  • कंप्यूटेशन आफ व्होल नंबर्स
  • डेसिमल एंड फ्रेक्शन एंड रिलेशनशिप बिटवीन नंबर
  • फंडामेंटल अर्थमैटिक ऑपरेशंस
  • रेशों एंड प्रोपोर्शन
  • परसेंटेज
  • एवरेज
  • इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • मेंसुरेशन
  • टाइम एंड डिस्टेंस

इंग्लिश

  • स्पॉट द एरर्स
  • फिल इन द ब्लैंक्स
  • सिनोनिम्स/ होमोनिम्स एंड एंटोनिम्स
  • स्पेलिंग/ डिडक्टिंग मिसपेल्ट वर्ड
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • वन वर्ड सब्सीट्यूशन
  • इंप्रूवमेंट ऑफ सेंटेंस
  • एक्टिव और पैसिव वॉइस ऑफ वर्ब
  • कन्वर्सेशन इन टू डायरेक्ट/ इनडायरेक्ट नरेशन
  • शफलिंग ऑफ सेंटेंस पार्ट
  • शफलिंग ऑफ सेंटेंस इन अ पैसेज
  • क्लोज पैसेज

हिंदी

  • वर्बल एबिलिटी
  • वोकैबलरी
  • कंप्रीहेंशन
  • ग्रामर

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022: सिलेक्शन प्रोसेस

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 की सिलेक्शन प्रक्रिया 4 चरणों के माध्यम से की जाएगी। जो इस प्रकार है-

  1. ऑनलाइन कंप्यूटर बेसड टेस्ट
  2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
  3. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
  4. मेडिकल टेस्ट

इन चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों को चुनाव किया जाएगा। अंत सभी चरणों को पास करने वाला उम्मीदवार का चयन कर उसकी भर्ती की प्रक्रिया को पूरी किया जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा

आनलॉइन परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेसड परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 60 मिनट की है जिसमें से प्रत्येक सेक्शन के 20 प्रश्न आएंगे जो 40-40 अंकों के लिए होंगे, यानी कुल 80 प्रश्नों की परीक्षा होगी कुल 160 अंकों के लिए।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

टाइप पुरुष महिला
रिमार्क
रेस 5 किमी 24 मिनट में 1.6 किमी 8(1/2) मिनट

1.6 किमी 8(1/2) मिनट

लद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए।
रेस 6 . में 1.6 किलोमीटर
½ मिनट
800 मीटर 4 मिनट में लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
पुरुष: 170 सेमी
महिला: 157 सेमी

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 की तैयारी की जनरल टिप्स

सिलेबस

लेख में ऊपर दिए सिलेबस को चेक करें। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए है। परीक्षा के चार सेक्शन के सिलेबस के अनुसार उम्मीदवार पहले ये देखे की वह किस विषय में कमजोर हैं और किस विषय पर उनकी पकड़ अच्छी है। इससे उन्हें पता रहेगा की उन्हें किस विषय पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और अगर जरूरत पड़े तो उस विषय के लिए एक अलग स्टडी प्लैन करने के जरूर है।

एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स के परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को मुख्य और शॉर्ट अधिक से अधिक फॉर्मूला याद करने की जरूरत हैं। यदि वह इस विषय की तैयारी ध्यान से करें तो कई प्रश्न तो आपक एक फॉर्मूला के प्रयोग से ही हल कर पाएंगे।

रिजनिंग का विषय थोड़ कठिन होता है। इस सेक्शन को करने के लिए उम्मीदवारों को फोकस के साथ शांत दिमाग से हल करना है। इसके लिए कुछ फॉर्मूला होते हैं जिन्हें याद करना आपके लिए आवश्यक है।

हिंदी और अंग्रेजी के सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी के न्यूजपेपर पढ़ने की आवश्यकात है और खास तौर पर एडिटोरियल पेज। इससे उम्मीदवारों की ग्रामर और पढ़ने की आदत अच्छी होगी साथ ही भाषा का ज्ञान, वाक्य बनाने और एरर स्पॉट करना भी आसान होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों को नए शब्द भी सीखने को मिलेंगे।

जनरल अवेयरनेस और जनरल नॉलेज के सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को प्रतियोगिता दर्पण जैसी मैगजिन पढ़नी चाहिए इस की वार्षिक और मासिक कॉपी जारी की जाती है। इससे उम्मीदवारों को देश दुनिया में हो रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी जिसे उनका करेंट अफेयर्स और जीके दोनों ही अच्छा होगी। न्यूज पेपर और न्यूज चैनल से भी उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में सहायता प्राप्त होगी।

इसके अलावा उम्मीदवार इन सभी विषयों पर जारी वीडियो आदि भी देख सकते हैं जिससे उन्हें काफि फायदा होता है।

स्टडी प्लैन बनाएं

उम्मीदवार एक स्टडी प्लैन क्रिएट करें जिसके अनुसार वह परीक्षा की तैयारी कर सकें। इसके लिए उन्हें एक पैटर्न बनाना होगा जिसके अनुसार वह परीक्षा के लिए पढ़ाई करेंगे। स्टडी प्लैन में उम्मीदवार विषयों को समय के अनुसार बांटे। हर विषय की पढ़ाई के बीच कितन समय का ब्रेक लेना है इस लिमिट कर शामिल करें।

पढ़ाई की सामग्री

बनाए स्टडी प्लैन के अनुसार अपनी बुकों को एक जगह एकत्रित करें और इस प्रकार ऑर्गेनाइज करें की आप एक पैटर्न से भटके न और उसकी को फॉलो कर अपनी पढ़ाई करें। इससे आपको एक पैटर्न की आदत पड़ेगी।

अनुशासन

परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अनुशासित होना आवश्यक है। क्योंकि अनुशासन के माध्यम से ही उम्मीदवार अपना बनाया गया स्टडी प्लैन फॉलो कर पाएंगे।

मॉक टेस्ट

परीक्षा की अवधि कुल 60 मिनट की है और प्रश्न 80 हैं ऐसे में उम्मीदवारों को प्रश्न को करने की अपनी स्पीड पर कार्य करना होगा। इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन मॉक टेस्ट हैं जो उम्मीदावारों के लिए ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से न केवल आपकी स्पीड बढ़ेगी बल्कि आपकी पढ़ाई भी साथ-साथ होगी।

प्रश्न पत्र

उम्मीदवारों को हमेशा पीछले 5 साल तक के प्रश्न पत्र जरूर चेक करने चाहिए ताकि वह पैटर्न और आने वाले विषय के प्रश्नों के बारे में समझ सकें। इसके साथ ही आपको बता दें की कई प्रश्न इन प्रश्न पत्रों से भी आ जाते हैं। इस स्थिति में उम्मीदवार को उन प्रश्नों पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है और उनका समय भी बचता है।

SBI CBO Exam Preparation Tips: सीबीओ की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें, जाने कुछ आसान लास्ट मिनट टिप्सSBI CBO Exam Preparation Tips: सीबीओ की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें, जाने कुछ आसान लास्ट मिनट टिप्स

IBPS PO Main Exam 2022: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा की तैयारी विषयों के आधार पर कैसे करेंIBPS PO Main Exam 2022: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा की तैयारी विषयों के आधार पर कैसे करें

IIT Kanpur जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करेंIIT Kanpur जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The recruitment process of SSC GD Constable 2022 has been started. The exam will be conducted in January 2023 so candidates have only 2 months to prepare for the exam. In such a short time, students can prepare better for the exam by following some easy tips. Tips for preparation are given below in the article. Let us share with you some important tips to crack the exam along with Syllabus, Exam Pattern, Selection Process.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X