PM Yasasvi Scholarship छात्रों के लिए 15 हजार स्कॉलरशिप, जानिए डिटेल

प्रधानमंत्री के नाम से कई योजनाए चलाई जी रही है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से परेशान लोगों की सहायता की जा रही है। उसी तरह से मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस और इमपॉवरमेंट ने पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया यानी पीएम यशस्वी योजना की शुरुआत की है। इस योजना का फायदा मुख्य रूप से कक्षा 9वीं और 11 वीं के छात्रों को प्राप्त होगा। मुख्य तौर पर यह योजना ओबीसी और नौरमेडिक और सेमी-नौरमेडिक श्रेणी के उन छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इन छात्रों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए इस स्कॉलरशिप का निर्माण किया गया है। ताकि अन्य छात्रों की तरह ये भी स्वतंत्र हो कर अनपी पढ़ाई करे सकें और एक अच्छे और उज्जवल भविष्य की ओर अपना कदम बढा सकें।

स्कॉलरशिप पुरस्कार छात्रों को परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। ये परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है। हाल ही में पीएय यशस्वी परीक्षा 2022 में बदलाव किया गया था। पहले परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर को होना था लेकिन कुछ कारण वर्ष परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा कर 25 सितंबर कर दी गई है। जिसके एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए है। लेकिन परीक्षा की सिटी स्लिप को 21 सितंबर 2022 को जारी किया गया है। आइए इस स्कॉलरशिप और इससे जुड़ी अन्य बातों के बारे में जाने।

PM Yasasvi Scholarship छात्रों के लिए 15 हजार स्कॉलरशिप, जानिए डिटेल

पीएम यशस्वी योजना क्या है?

पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया- पीएम यशस्वी योजना एक स्कॉरशइप प्रोग्राम है जिसे भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड इमपॉवरमेंट द्वारा बनाया गया है। ये स्कॉलरशिप ओबीसी, नौरमेडिक और सेमी-नौरमेडिक के छात्रों के लिए बनाई गई है। इस स्कॉलरशिप का फायदा दो सत्र कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों दिया जाएगा। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को सालाना 75 हजार की सालाना दिया जाएगा। वहीं 11वीं के छात्र को 1,25,000 रुपये का सालाना दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप का फायदा 15,000 छात्रों को प्राप्त होगा। पीएस स्कॉलरशिप छात्रों को आर्थिक सहायता और मजबूती प्रदान करती है। वह स्वतंत्र होकर अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी समस्या के पूरी कर सकते हैं और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। छात्रों को स्कॉलरशिप परीक्षा के आयोजन के माध्यम से दी जाती है। आयोजित परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भारतीय सरकार स्कॉलरशिप पुरस्कार प्रदान करती है।

पीएस यशस्वी स्कॉलशिप योजना के फायदे

1. पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान की जाएगी जो इसकी आयोजित परिक्षा को पास करेंगे।

2. स्कॉलरशिप केवल 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बनाई गई है।

3. इस योजना का पूरा फायदा 9 वीं और 10वीं के उन छात्रों को मिलेगा जो ओबीसी, नौरमेडिक और सेमी-नौरमेडिक श्रेणी से हैं और आर्थिक रूप में कमजोर है।

4. इस स्कॉलरशिप के माध्यम से 9वीं कक्षा के छात्र को सालाना 75 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे और 11वीं के छात्र को 1 लाख 25 हजार रुपये। प्राप्त इस राशि से छात्र स्वतंत्र होकर अपने आगे की पढ़ाई कर सकेगा। छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए इस स्कॉलरशिप के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

5. पीए यशस्वी स्कॉलरशिप का फायदा करीब 15,000 छात्रों को प्राप्त होगा।

पीएम यशस्वी लेटेस्ट अपडेट

आधिकारिक तौर पर एनटीए ने पीएम यशस्वी 2022 परीक्षा की सिटी सिल्प जारी कर दी है। जिन छात्रों ने पीएम यशस्वी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह छात्र एनटीए की आधिकारिक वबेसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जारी अपडेट के अनुसार पीए यशस्वी परीक्षा 2022 का आयोजन 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एनटीए द्वारा आयोजित किया जाएगा। पहले पीएम यशस्वी की परीक्षा तिथि 11 सितंबर की तय की गई थी जिसे बा में बदलकर 25 सितंबर कर दिया गया।

पीएम यशस्वी 2022 परीक्षा हाइलाइट्स

पीएम यशस्वी परीक्षा कंडक्टिंग बॉडी

नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए)
परीक्षा का नाम पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना (पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा)
आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in
पीएम यशस्वी आवेदन तारीख27 जुलाई 2022
पीएम यशस्वी परीक्षा तिथि 25 सितंबर, 2022
पीएम यशस्वी की परीक्षा का तरीका ऑनलाइन (सीबीटी)
पीएम यशस्वी परीक्षा की अवधि 3 घंटे (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक)
पीएम यशस्वी परीक्षा प्रश्नों की संख्या 100 एमसीक्यू
स्कॉलरशिप की संख्या 15,000 स्कॉलरशिप

पीएम यशस्वी परीक्षा पैटर्न 2022

पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया- पीएम यशस्वी परीक्षा 2022 कंप्यूटर बेस टेस्ट के माध्यम से ली जाएगी। परीक्षा का पूरा आयोजन एनटीए द्वारा किया जाएगा। इस पीए यशस्वी परीक्षा 2022 की अवधि 3 घंटे की है। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक का है। परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न आएंगे। परीक्षा के प्रश्नों की संख्या 100 होगी जो 300 अंकों के होंगे। परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार है।

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अकं

गणित 30 120
विज्ञान 20 80
सोशल साइंस 25 100
जनरल अवेयरनेस 25 100

ONGC Sports Scholarship Scheme 2022-23: खिलाड़ीयों के लिए 30 हजार रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप, जानिए डिटेल्सONGC Sports Scholarship Scheme 2022-23: खिलाड़ीयों के लिए 30 हजार रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप, जानिए डिटेल्स

NMMS Scholarship 2022 : कक्षा 8 के छात्रों के लिए 12 हजार का स्कॉलरशिप प्रोग्राम, जाने कैसे करें आवेदनNMMS Scholarship 2022 : कक्षा 8 के छात्रों के लिए 12 हजार का स्कॉलरशिप प्रोग्राम, जाने कैसे करें आवेदन

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
PM Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India- PM Yashasvi Yojana is a scholarship program developed by the Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India. This scholarship is designed for the students of OBC, Normedic and Semi-Nourmedic. 9th and 11th students will be given. 15,000 students will get the benefit of this scholarship. 9th and 11th students will be given. Under this scholarship, students will be given an annual sum of 75 thousand annually. At the same time, the student of class 11 will be given an annual salary of Rs 1,25,000. 15,000 students will get the benefit of this scholarship.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X