टैक्सटाइल डिजाइनिंग में ऑनलाइन कोर्स (Online Textile Designing courses After 10th,12th)

कोरोना की शुरूआत से ही भारत और विश्व में डिजिटल एजुकेशन का दौर बढ़कर आया है। देखा जाए तो कोरोना से पहले ऑनलाइन एजुकेशन का भारत में कोई खास स्कोप नहीं था लेकिन हलातों में आए बदलाव ने लोगों को डिजिटल की ओर रूख करने को मजबूर सा कर दिया। इसी स्थिति को और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऑनलाइ संस्थानों ने कई अच्छे वोकेशनल कोर्सेस छात्रों के लिए जारी किए ताकि वह घर पर रह कर भी इन स्किल्स के मास्टर बन सकें। इन्हीं कुछ अच्छे कोर्सेस कि लिस्ट में टेक्सटाइल डिजाइनिंग का कोर्स भी शामिल है। डिजाइनिंग और कपड़ों की प्रिंटिंग में दिलचस्पी रखने वाले छात्र जिन्हें क्रिएटिविटी पसंद है ये कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतरीन कोर्स हो सकता है। इस कोर्स में छात्रों के पास कई अच्छे करियर स्कोप हैं जिनकी जानकारि आपको इस लेख के आखिर में मिल जाएगी। फिलहाल इस कोर्स से जुड़ी और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।

टेक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्स ऑनलाइन मोड में कुछ घंटे से लेकर 1 साल तक का कोर्स है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस कोर्स को चुनाव करते हैं और उसकी अवधि क्या है। ये कोर्स छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद छात्र चाहें तो इसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई कर सकते हैं और चाहें तो वह सीधा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी करने के इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स को पूरा करने के बाद सालाना 2 से 7 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 6 हजार से 1 लाख तक जा सकती है।

टैक्सटाइल डिजाइनिंग में ऑनलाइन कोर्स (Online Textile Designing courses After 10th,12th)

टैक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्सेस की योग्यता

टेक्सटाइल डिजाइनिंग में ऑनलाइन कोर्स करन के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

कक्षा 10वीं और 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिएं।

कोर्स की उम्र सीमा है छात्र की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए उससे कम आयु का छात्र कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

ऑनलाइन टैक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्सेस की सूची और संस्थान

सस्टेनेबल फैशन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 5 घंटे

फैशन एस डिजाइन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 20 घंटे

फैशन डिजाइन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 10 घंटे

फैशन सिस्टम फैशन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 11 घंटे

फैशन रिटेल ट्रांसफॉरमेशन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 10 घंटे

मॉडल एंड कंटेंपरेरी आर्ट एंड डिजाइन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 7 महीने

ट्रांसफॉर्मिंग द फैशन बिजनेस स्पेशलाइजेशन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 3 महीने

टैक्सटाइल फाइबर
संस्थान का नाम - स्किल्सशेयर
कोर्स की अवधि - 1 घंटा 23 मिनट

ब्लॉक प्रिंटिंग फॉर बिगनर्स : प्रिंट ए टी टॉवल्स
संस्थान का नाम - स्किल्सशेयर
कोर्स की अवधि - 21 मिनट

टैक्सटाइल प्रिंटिंग टेक्निक
संस्थान का नाम - स्किल्सशेयर
कोर्स की अवधि - 1 घंटा 12 मिनट

ट्रैक्चर मैपिंग फॉर टैक्सटाइल डिजाइनर
संस्थान का नाम - स्किल्सशेयर
कोर्स की अवधि - 19 मिनट

पैर्टन डिजाइन: क्रिएटिंग, रिपीट टेकन फ्रॉम योर इलस्ट्रेशन एंड पेंटिंग
संस्थान का नाम - सक्लिशेयर
कोर्स की अवधि - 55 मिनट

टेक्सटाइल 4.4 टैक्सटाइल अपैरल इंडस्ट्री एंड इंडस्ट्री 4.0
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 3 घंटे
कोर्स की फीस - 8,640 रुपये

स्टाइल एंड फैब्रिक फॉर इंटीरियर
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 38 मिनट
कोर्स की फीस - 6,080 रुपये

फोटो शॉप एंड टैक्सटाइल डिजाइन
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 3.5 घंटे
कोर्स की फीस - 5,670 रुपये

ए टू जेड अबाउट टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 1 घंटा
कोर्स की फीस - 12,800 रुपये

टैक्सटाइल इन वीविंग फैशन डिजाइनिंग
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 4 घंटे
कोर्स की फीस - 2,240 रुपये

प्रिंटिंग ऑन फैब्रिक्स : 5 टेक्निक्स टू गेट योर स्टार्टेड
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 1 घंटा
कोर्स की फीस - 1,280 रुपये

क्लॉथिंग लाइन प्रोडक्शन : द स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 1 घंटा
कोर्स की फीस - 1,600 रुपये

बांग्लादेश : द नेक्सट हॉट स्पॉट इन अपैरल इन 2020
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 1.5 घंटे
कोर्स की फीस - 8,640 रुपये

पैटर्न डिजाइनिंग विद न्यू एडोब टेक्सटाइल डिजाइन प्लगइन

संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 1 घंटा
कोर्स की फीस - 1,280 रुपये

टेक्सटाइल डिजाइनिंग के लिए जरूरी स्किल्स

आर्टिस्ट एंड क्रिएटिव स्किल्स
नॉलेज ऑफ पैटर्न
नॉलेज ऑफ डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर
एन अंडरस्टैंडिंग ऑफ कलर्स
नॉलेज ऑफ डिजाइनिंग टूल
नॉलेज ऑफ टेक्स्ट
डाईज एंड यानस
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
कम्युनिकेशन स्किल्स

ऑनलाइन टेक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्स सिलेबस

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • स्केचिंग एंड ड्रॉइंग
  • इंट्रोडक्शन टू टैक्सटाइल आर्ट एंड क्राफ्ट
  • द क्रिएटिव टैक्सटाइल डिजाइन
  • फैशन डिजाइन एंड इलेस्ट्रशन
  • बेसिक ऑफ डिजाइनिंग
  • फ्रीहैंड ड्राइंग एंड पेंटिंग
  • इंट्रोडक्शन टू टैक्सटाइल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश
  • ड्राइंग एंड रेंडरिंग
  • डाइज एंड प्रिंटिंग
  • कलर एंड क्रिएशन
  • स्ट्रक्चर फैब्रिक डिजाइनिंग
  • प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप

टेक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल और वेतन

टैक्सटाइल डिजाइनर : : सालाना 3.70 लाख रुपये तक
फैब्रिक रिसोर्सेज मैनेजर : : सालाना 6 लाख रुपये तक
फैब्रिक एनालाइजर : : सालाना 7 लाख रुपये तक
डिजाइन कंसलटेंट : सालाना 5 लाख रुपये तक
एंब्रायडरी डिजाइनर : सालाना 5 लाख रुपये तक

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Those who are interested in Designing field can go for Textile designing. This course is a good option for creative students. Textile Designing course can be opt after class 10th and 12th. After ths course one can earn around 2 to 7 lakh per annum.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X