Online PGCP Business Analytics: ऑनलाइन पीजीसीपी बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी यहां देखें

एक समय था जब ऑनलाइन एजुकेशन की बात आने पर कहा जाता था सब कुछ ऑनलाइन ठीक है लेकिन शिक्षा एकमात्र है जो ऑनलाइन प्राप्त नहीं की जानी चाहिए। कोरोना के दौरान ये बात भी गलत साबित हो गई। कोरोना के दौरान एक समय आया था जब लोग घर पर रह कर परेशान होने लगे थे और लोगों की मानसिक स्थिती पर भी इसका प्रभाव हो रहा था लेकिन उसी समय कई संस्थानों ने शिक्षा को नए मायने दिए और ढ़ेरों ऑनलाइन कोर्सों की शुरुआत की, जिससे छात्रों का ज्ञान भी बड़ा और उनकी स्किल्स भी डेवलप होने लगी। इन ऑनलाइन कोर्सों का भरपूर फायदा उठाया गया और उस समय लोगों ने समझा की ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि आप इसे कहीं भी किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं। अपने अन्य कार्यों के साथ भी इन्हें पूरा किया जा सकता है।

ग्रेजुएशन करने के बाद अक्सर ही छात्र ऐसे कोर्स की तलाश में होते हैं जो प्रोफेशनल कोर्स भी हो और उन्हें उच्च शिक्षा भी प्रदान कर सकें। बिजनेस एनालिटिक्स में दिलचस्पी रखने वाले छात्र जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं वो बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्टग्रेजुशेन सर्टिफिकेट प्रोग्राम कर सकते हैं, क्योंकि ये प्रोफेशनल कोर्स में शामिल है। साथ ही आपको बता दें की इंस्टीट्यूट अपने छात्रों को प्लेसमेंट भी ऑफर करते हैं। संस्थानों द्वारा दिए प्लेसमेंट के माध्यम से परीक्षा से पहले छात्रों के हाथों में नौकरी आ जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद साल का 4 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी करियर इंडिया के इस लेख में नीचे दी गई है।

ऑनलाइन पीजीसीपी बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी यहां देखें

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स

ऑनलाइन पोस्टग्रेजुशेन सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो एनालिटिक्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं। बिजनेस एनालिटिक्स का क्षेत्र इस समय में तेजी बढ़ रहा है इस लिए इसकी डिमांड भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स में छात्रों को प्रोग्रामिंग, डाटा का उपयोग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, डाटा बेस मैनेजमेंट आदि जैसे कई विषयों का ज्ञान दिया जाता है ताकि एक प्रोफेशनल के रूप में वह आगे चल कर कार्य कर सके। इस कोर्स को छात्र ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप कई अच्छें पदों पर कार्य कर सकते जिसकी जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : कोर्स की अवधि

बिजनेस एनालिटिक्स में ऑनलाइ पोस्टग्रेजुएशन सर्टिफिर्केट प्रोग्राम कुल 1 साल की अवधि का है और इस कोर्स को दो सेमेस्टर में छात्रों के लिए आसान बनाने के लिए बांटा गया है।

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : कोर्स की योग्यता

1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।

2. ग्रेजुएशन में छात्र के पास मुख्य विषय के रूप में सांख्यकी (स्टैटिस्टिक्स) विषय होना चाहिए, तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

3. ग्रेजुएशन में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : कोर्स की फीस

ऑनलाइन मोड में पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स फीस - 1,30,000 रुपये

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स सेमेस्टर (एक सेमेस्ट की) - 65,000 रुपये

आवेदन शुल्क - 1500 रुपये

कोर्स की फीस का भुगतान छात्र अपने अनुसार कर सकता है। वह चाहे तो फीस एकमुश्त जमा कर सकता है और यदि वह चाहे तो कोर्स की फीस को सेमेस्टर के अनुसार जमा कर सकता है।

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : कोर्स का सिलेबस

पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स को ऑनलाइन करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को बता दें की कोर्स की अवधि 1 साल की है जिसे 2 सेमेस्टर में बांटा गया है, जिसका सिलेबस इस प्रकार है।

सेमेस्टर 1

फाइनेंशियल रिर्पोटिंग एंड स्टेटमेंट एनालिसिस
बिजनेस स्टैटिसटिक्स
मैनेजरियल इकोनॉमिक्स
प्रोग्रामिंग विद आर एंड पाइथन
डाटाबेस मैनेजमेंट

सेमेस्टर 2

बिजनेस इकोनॉमिक्स
फाइनेंशियल मैनेजमेंट
अप्लाइड मल्टीवैरायटी डाटा एनालिसिस डाटा विजुलाइजेशन
डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एक्सपेरीमेंट्स
मिनी प्रोजेक्ट

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : संस्थान

भारत में कई संस्थान है जो इस कोर्स को ऑनलाइन मोड में छात्रों को ऑफर करते हैं। और उन्हें ऑनलाइन पड़ने के अवसर प्रदान करते हैं। इन्हीं कुछ संस्थानों में से एक संस्थान मणिपाल यूनिर्सिटी भी है जो छात्रों के लिए ये कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध करवाता है।

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : आवेदन प्रक्रिया

चरण 1 - ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स करने के लिए छात्रों को कोर्स ऑफर करने वाले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

चरण 2 - आधिकारिक वेबासइट पर छात्रों को अपना लॉगिन आईडी जनरेट करना है।

चरण 3 - लॉगिन आईडी बनाने के बाद छात्रों को आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है।

चरण 4 - लिकं पर क्लिक करने के बाद छात्र आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, शैक्षिक जानकारी आदि भरेंगे।

चरण 5 - अन्य सभी जानकारी भरने के बाद छात्रों को आवश्यक डॉक्यूमेंस्ट जैसे फोटो, हस्ताक्षर, एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स आदि अपलोड करने है।

चरण 6 - सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुतान करना है।

चरण 7 - आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आप आपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और इसका पीडीएफ जरूर बनाएं।

ऑनलाइन पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

बिजनेस एनालिस्ट
डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
डाटा एनालिस्ट
बिजनेस इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट
कंसलटेंट
डाटाबेस मैनेजर
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट

Online Business Analytics: ऑनलाइन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी यहां देखेंOnline Business Analytics: ऑनलाइन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी यहां देखें

Online PGCP in LASC: पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी जानकारी यहां देखेंOnline PGCP in LASC: पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी जानकारी यहां देखें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The online Postgraduate Certificate Program in Business Analytics course is designed for students who dream of making a career in the field of Analytics. The field of business analytics is growing rapidly at this time, so its demand is also increasing equally fast. In this course, students are given knowledge of many subjects like programming, data usage, financial management, database management etc. so that they can work as a professional later.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X