Online MSc Data Science: ऑनलाइन एमएससी डाटा साइंस कोर्स के बारे में यहां जाने

पूरी दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है। सभी कार्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किए जा रहे हैं तो पढ़ाई क्यों नहीं, क्योंकि सभी का मानना था कि पढ़ाई ऑनलाइन अच्छी तरह से नहीं की जा सकती है। लेकिन समय के साथ हर चीज में बदलाव आवश्यक है। कोरोना महामारी के दौरान जब दुनिया घर में रहने के लिए मजबुर थी तब सभी लोग अपने कार्य ऑनलाइल कर रहे थे क्योंकि कई काम रोके नहीं जा सकते थे। उसी में से एक है शिक्षा। छात्रों को उस दौरान ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। उसी दौरान सभी को ऑनलाइन पढ़ाई/ शिक्षा का महत्व भी समझ आया, क्योंकि कई बड़े लोगों ने भी इस समय का प्रयोग अपनी स्किल्स बढ़ाने के लिए किया। इस स्थिति को देखते हुए कई बड़े संस्थान जैसे की मणिपाल यूनिवर्सिटी, इग्नू, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कई विषयों में ऑनलाइन शिक्षा देनी शुरू की, ताकि छात्र घर से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Online MSc Data Science: ऑनलाइन एमएससी डाटा साइंस कोर्स के बारे में यहां जाने

ऑनलाइन मास्टर ऑफ साइंस- एमएससी (MSc in Data Science) डेटा साइंस 2 साल का कोर्स है। जिसे सेमेस्टर सिस्टम के तहत 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर सेमेस्टर के बाद सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र साल का 4 से 8 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। अनुभव के साथ सैलरी 15 लाख तक भी जा सकती है। डाटा से खेलने और उसे समझने वाले छात्रों के लिए ये एक शानदार कोर्स हो सकता है। भारत में कुछ ही संस्थान है जो एमएससी डेटा साइंस में ऑनलाइल कोर्स करवाते हैं। आइए जाने इस संस्थान का कोर्स पैर्टन क्या है।

डेटा साइंस प्रोग्राम में यह मास्टर ऑफ साइंस आपके लिए विभिन्न क्षेत्रों में विश्लेषणात्मक और नेतृत्व की भूमिकाओं में एक विशिष्ट कैरियर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स और आंकड़ों के सही मिश्रण के साथ, प्रोग्राम आपको वास्तविक दुनिया के डेटा के साथ समस्याओं को हल करने में अनुभव हासिल करने में मदद करता है।

ऑनलाइन एमएससी डेटा साइंस कोर्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (योग्यता)

ऑनलाइन एमएससी डेटा साइंस कोर्स करने के लिए छात्रों को इस कोर्स की एलिजिबिलिटी जाननी जरूरी है ताकि उसके अनुसार आप कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंडरग्रेजुएट डिग्री होनी आवश्यक है। मुख्य तौर पर ये कोर्स वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन में बीएससी इन स्टैटिसटिक्स/ मैथमेटिक्स/ कंप्यूटर साइंस का कोर्स किया हो।

छात्रों के बीएससी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह इस कोर्स के लिए एलिजिबल माने जाएंगे।

कोर्स फीस स्ट्रक्चर

टोटल कोर्स फीस : 2,60,000 रुपये
प्रत्येक सेमेस्टर की फीस : 65,000 रुपये
कोर्स आवेदन फीस : 1500 रुपये

कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया

ऑनलाइन एमएससी डाटा साइंस कोर्स करने के लिए छात्रों को इस शिक्षण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट पर छात्रों को अपना लॉगिन आईडी बनाना है, जिसके माध्यम से वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया में मांगी गई सारी जानकारी भर के जारी सभी दस्तावेज अपलोड कर के सबमिट करना है।

ऑनलाइन एमएससी डाटा साइंस कोर्स सिलेबस

ऑनलाइन एमएससी डेटा साइंस कोर्स 2 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। ऑनलाइन एमएससी डाटा साइंस कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।

सेमेस्टर 1

• कंप्यूटेशनल मैथमेटिक्स
• प्रोबेबिलिटी एंड प्रोबेबिलिटी डिसटीब्यूशन
• प्रोग्रामिंग विद आर एंड पाइथन
• स्टैटिसटिकल इंफियोरेंस डेटाबेस मैनेजमेंट

सेमेस्टर 2

• लाइनर रिग्रेशन मॉडल
• कैटिगरीकल डाटा एनालिसिस एंड जनरलाइज्ड मॉडल
• डिस्ट्रीब्यूटिड एल्गोरिदम एंड ऑप्टिमाइजेशन विद हैडूप एंड स्पार्क
• स्टॉच्सटिक प्रोसेस
• डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एक्सपेरीमेंट्स
• मिनी प्रोजेक्ट

सेमेस्टर 3

• लोंगिट्यूडिनल डाटा एनालिसिस
• मशीन लर्निंग मेथड
• डीप लर्निंग एंड टैक्स मीनिंग
• बेसियान स्टैटिसटिक्स मॉडलिंग

इलेक्टिव 1: हेल्थ टेक्नोलॉजी एसेसमेंट
इमेज प्रोसेसिंग एंड एनालिटिक्स

इलेक्टिव 2: नॉन्पैरामेट्रिक एंड नॉन लाइनर रिग्रेशन मॉडल
टाइम सीरीज एनालिसिस

सेमेस्टर 4

• प्रोग्रामिंग इन एसएएस (SAS) फॉर एनालिटिक्स
• अप्लाइड डाटा एनालिटिक्स
• रिसर्च मेथाडोलॉजी
• कैपस्टोन प्रोजेक्ट

ऑनलाइन एमएससी डेटा साइंस कोर्स के बाद जॉब रोल

ऑनलाइन कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र नीचे दिए जॉब रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. बिजनेस एनालिस्ट
2. डाटा साइंटिस्ट
3. प्रोग्राम मैनेजर
4. डाटा इंजीनियर
5. रिस्क एनालिस्ट
6. मशीन लर्निंग इंजीनियर
7. डाटा आर्किटेक्ट
8. डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर आदि

इन प्रोफाइल पर जॉब करने के पर छात्र साल का 4 से 8 लाख रुपये तक आराम से कमा सकता है। इसी के साथ बड़े शिक्षण संस्थान कोर्स पूरा होने बाद प्लेसमेंट का आयोजन भी करते हैं ताकि छात्र को उसकी योग्यता अनुसार जॉब मिल सके।

टॉप भर्तीकर्ता

1. विप्रो
2. अमेजन
3. आईबीएम
4. ग्लोबल एनालिटिक्स
5. टीईजी एनालिसिस आदी।

भारत में भी ऑनलाइन एजुकेशन की शुरूआत हो चुकी है छात्र अब अपनी पसंद के कोर्स भी ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन एमएससी डाटा साइंस कोर्स ऑनलाइन करने के लिए छात्र मणिपाल यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना है।

Manipal University Online MSc In Data Science Course Details

Top NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्टTop NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्ट

Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Online MSc in Data Science Course is a 2 year course. This course is specially designed for those who wants to pursue education without getting disturbed their day routine.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X