ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेस (Online Free Data Science Courses after 10th 12th)

ऑनलाइन इस दुनिया में छात्रों के लिए कई कोर्सेस उपलब्ध है। जहां सभी कार्य लोग घर बैठे कर रहे हैं वहां एजुकेशन पीछे कैसे रहे। कोरोना के दौरान लोगों ने दो साल अपने अपने घरों से रह कर कार्य किया है। अभी भी कई लोग घर से रह कर ही कार्य कर रहें है। इस समय में बच्चों ने घर पर रह कर पढ़ाई की है। जहां एक समय था जब ऑनलाइन एजुकेशन को इतना महत्व नहीं दिया जाता था। वहीं आज का समय है कि छात्र ऑनलाइन एजुकेशन को भी उतना ही महत्व दे रहें है जितना की वह ऑफलाइन एजुकेशन को देते हैं। ऑनलाइन एजुकेश का अधिक बोलबाला इसलिए भी है कि यह आपके दैनिक जीवन को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करती है। आप कहीं भी रह कर अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं और साथ ही अपनी अन्य शिक्षा के साथ भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। कई संस्थानों ने विभिन्न प्रकार के कोर्सेस जारी किए है। इन कोर्सेस में ड्राविंग, डाटा साइंस, कंप्यूटर एप्लिकेशन, पब्लिक रिलेशन और पेंटिंग आदि कोर्स शामिल है। इन कोर्ससे में जिस कोर्स के बारे में हम आपको आज बताने जा रहें है वो कोर्स है डाटा साइंस का। भारत के कई ऑनलाइन एकेडमी हैं जो डाटा साइंस में छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स जारी करते हैं। अब इन कोर्स में सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको कई कोर्सेस फ्री में करने को मिल जाएंगे। आइए इस लेख के माध्यम से आपको डाटा साइंस के उन फ्री ऑनलाइन कोर्सेस के हारे में बताएं।

डाटा साइंस कोर्स

डाटा साइंस कोर्स

डाटा साइंस कोर्स कुछ घंटों से 12 महीनों का कोर्स हो सकता है। इस कोर्स को मुख्य तौर पर कक्षा 10 वीं और 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसी के साथ आपको बता दें की कोर्स करने की कोई आयु सीमा नहीं है, इसका अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति इन कोर्सेस को कर सकता है। इस कोर्स की सबसे खास बात ये है कि आप कोर्स करने के बाद एक स्किल भी डेवलप कर सकते हैं और साथ ही आपका रिज्यूम भी अपडेट हो जाएगा, जिससे आपके करियर के लिए और अच्छे ऑप्शन खुल जाएगें। कुछ अच्छे बडे़ संस्थान भी ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्स ऑफर करते हैं, आइए आपको उनके बारे में बाताएं।

डाटा साइंस ऑनलाइन फ्री (कोर्सेरा)

डाटा साइंस ऑनलाइन फ्री (कोर्सेरा)

अप्लाइड डाटा साइंस विद पायथन (मिशिगन विश्वविद्यालय)
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 5 महीने

डाटा विज्ञान: स्टैटिस्टिक्स और मशीन लर्निंग स्पेशलाइनजेशन (जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय)
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 6 महीने

बिग डाटा और मशीन लर्निंग फंडामेंटल (Google क्लाउड प्लेटफॉर्म)
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 12 घंटे

डाटा साइंस ऑनलाइन कोर्स (Udemy)

डाटा साइंस ऑनलाइन कोर्स (Udemy)

इंट्रोडक्शन टू डाटा साइंस
संस्थान का नाम - Udemy

इंट्रोडक्शन टू डाटा साइंस यूसिंग पायथन
संस्थान का नाम - Udemy

एसेंशियल ऑफ डाटा साइंस
संस्थान का नाम - Udemy

डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, पायथन और आर
संस्थान का नाम - Udemy

डाटा साइंस ऑलाइन कोर्स (Edx)

डाटा साइंस ऑलाइन कोर्स (Edx)

डाटा साइंस : मशीन लर्निंग (हार्वर्ड विश्वविद्यालय)
संस्थान का नाम : edx

पायथन बेसिक फॉर डाटा साइंस (आईबीएम)
संस्थान का नाम : edx

डाटा साइंस: आर बेसिक्स (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी)
संस्थान का नाम : edx

टॉप कोर्सेरा डाटा साइंस कोर्स

टॉप कोर्सेरा डाटा साइंस कोर्स

आईबीएम डाटा साइंस
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 11 महीने

डीप लर्निंग
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 7 महीने

इंट्रोडक्शन टू डेटा साइंस
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 4 महीने

डाटा साइंस: फाउंडेशन यूसिंग आर स्पेशलाइजेन
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 5 महीने

डाटा साइंस स्पेशलाइजेशन
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि -11 महीने

डाटा साइंस क्रैश कोर्स
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 7 घंटे

इंट्रो टू डाटा साइंस 
संस्थान का नाम- यूडेसिटी
कोर्स की अवधि - 2 महीने

डाटा विज्ञान: स्टैटिस्टिक्स और आर
संस्थान का नाम - हार्वर्ड विश्वविद्यालय
कोर्स की अवधि - 4 सप्ताह

डाटा साइंस : रिग्रेशन और क्लस्टरिंग मॉडल
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अवधि - 1.5 - 3 घंटे

डाटा विज्ञान: विजुलाइंजिंग डेटा एंड एक्सप्लोरिंग मॉडल
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अविध - 1.5 - 3 घंटे

 

Online Public Relation Course List: पब्लिक रिलेशन कोर्स ऑनलाइन करने के लिए कोर्सों की लिस्टOnline Public Relation Course List: पब्लिक रिलेशन कोर्स ऑनलाइन करने के लिए कोर्सों की लिस्ट

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी (Certificate in Cyber Security After Class 12th)सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी (Certificate in Cyber Security After Class 12th)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Data Science courses can be a course of a few hours to 12 months. This course can be done mainly after class 10th and 12th. With this, let us tell you that there is no age limit for doing the course. The most important thing about this course is that you can also develop a skill after doing the course and at the same time your resume will also be updated. These are all free online courses that students can do.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X