Online Business Analytics: ऑनलाइन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी यहां देखें

कोरोना महामारी की जब से शुरूआत हुई है तभी से छात्र ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहें। उस समय से ऑनलाइन कोर्सों की डिमांड बढ़ी है। छात्र फिलहाल कोशिश में जुटें है की किस तरह ज्यादा से ज्यादा सिल्स डेवलप कर सकें। इसी के साथ कई ऐसे छात्र हैं जो कुछ अन्य वजहों से अपनी पसंद के कोर्स नहीं कर पाते या हलातों के चलते नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में छात्र ऑनलाइन कोर्सों की लिस्ट खंगालने में जुटें है। ऑनलाइन कोर्स करने का सबसे अच्छा फायदा ये है कि छात्र अपने घर या कहीं भी रह के कोर्स को पूरा कर सकतें है।

जो छात्र उच्च शिक्षा में (एमएससी और पीजीसीपी) बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करना चाहते है और वो भी ऑनलाइन तो ये लेख उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है। भारत में कुछ संस्थान हैं जो इस कोर्स को ऑनलाइन ऑफर करते हैं। ताकि छात्र अपने अन्य कार्यों के साथ उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकें। इन संस्थानों में से एक संस्थान मणिपाल यूनिवर्सिटी है जो बिजनेस एनालिटिक्स में दो प्रोग्राम प्रदान करती है। आइए जाने कोर्स की अन्य आवश्यक जानकारी जो छात्रों के लिए जानना जरूरी है।

बिजनेस एनालिटिक्स में पीजीसीपी
बिजनेस एनालिटिक्स में यह पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम आपको दिन-प्रतिदिन की संगठनात्मक समस्याओं को हल करने और प्रभावी और गतिशील व्यावसायिक रणनीति बनाने के लिए डेटा-संचालित होने के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Online Business Analytics: ऑनलाइन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी यहां देखें

बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम

बिजनेस एनालिटिक्स में दो प्रोग्राम होते है। जिसमें पहला एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स और दुसरा पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स होता है। इस दोनों को कोर्स से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स

मएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स 2 साल यानी 24 महिनो का कोर्स है। जिसे 4 सेमेस्टर में सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। इस कोर्स से जुड़ी जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है।

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम-पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स

मणिपाल यूनिवर्सिटी पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स भी ऑफर करती है। ये कोर्स 1 साल यानी 12 महिनो का कोर्स है जो छात्र को बिजनेस एनालिटिक्स की अच्छी जानकारी देता है। ये एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसमें 2 सेमेस्टर है जिसके अंत में छात्रों को परीक्षा ली जाती है।


बिजनेस एनालिटिक्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स ऑनलाइन करने की इच्छा रखने वाले छात्र कोर्स के लिए नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स करने के लिए छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंडरग्रेजुएट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।

ग्रेजुएशन में छात्र के सटैटिस्टिक्स मुख्य विषय होना चाहिए।

छात्रों के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

कोर्स फीस स्ट्रक्चर

एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स फीस : 2,60,000 रुपये
प्रत्येक सेमेस्टर फीस : 65,000 रुपये
कोर्स आवेदन फीस : 1500 रुपये

पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स : 1,30,000 रुपये
प्रत्येक सेमेस्टर फीस : 65,000 रुपये
कोर्स आवेदन फीस : 1500 रुपये

एमएससी एंड पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स प्रवेश प्रक्रिया

एमएससी एंड पीजीसीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स फीस कोर्स करे की इच्छा रखने वाले छात्रों को इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेसाइट पर जाकर आपको अपना लॉगिन आईडी बनाना है।

लॉगिन आईडी जनरेट करने के बाद छात्र लॉगिन कर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

आवेदन में पुछी गई सारी जानकारी और मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट करना है।

सबमिट करने के बाद छात्रों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना है।

मणिपाल यूनिवर्सिटी बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स सिलेबस

एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स

सेमेस्टर 1

• फाइनेंशियल रिर्पोटिंग एंड स्टेटमेंट एनालिसिस
• बिजनेस स्टैटिसटिक्स
• मैनेजरियल इकोनॉमिक्स
• प्रोग्रामिंग विद आर एंड पाइथन
• डाटा बेस मैनेजमेंट

सेमेस्टर 2

• बिजनेस इकोनॉमिक्स
• फाइनेंसियल मैनेजमेंट
• अप्लाइड मल्टीवेरियट डाटा एनालिसिस
• डाटा विजुलाइजेशन
• डिजाइन एंड एनालिसिस ऑफ एक्सपेरिमेंट
• मिनी प्रोजेक्ट

सेमेस्टर 3

• टाइम सीरीज एनालिसिस
• मशीन लर्निंग मेथडस
• डीप लर्निंग एंड टेक्स्ट माइनिंग
• प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
• बिग डाटा एनालिसिस

सेमेस्टर 4

• इलेक्टिव मार्केटिंग

1. मार्केटिंग एनालिस्ट
2. डिजिटल एंड वेब एनालिस्ट

• इलेक्टिव फाइनेंस

1. फाइनेंशियल असेट्स वैल्यूएशन
2. फाइनेंशियल एनालिस्ट
• कैपस्टोन प्रोजेक्ट


पीजीसीपी बिजनेस एनालिटिक्स

सेमेस्टर 1

• फाइनेंशियल रिर्पोटिंग एंड स्टेटमेंट एनालिसिस
• बिजनेस स्टैटिसटिक्स
• मैनेजरियल इकोनॉमिक्स
• प्रोग्रामिंग विद आर एंड पाइथन
• डाटा बेस मैनेजमेंट

सेमेस्टर 2

• बिजनेस इकोनॉमैक्ट्रिक्स
• फाइनेंसियल मैनेजमेंट
• अप्लाइड मल्टीवेरियट डाटा एनालिसिस
• डाटा विजुलाइजेशन
• डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एक्सपेरीमेंट्स
• मिनी प्रोजेक्ट


जॉब प्रोफाइल

1. बिजनेस एनालिस्ट
2. डाटा एनालिस्ट
3. बिजनेस इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट
4. डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर
5. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
6. कंसलटेंट

ऑनलाइन एमएससी एंड पोस्ट ग्रेजुएशन इन बिजनेस एनालेटिक्स कोर्स करने भारत के कई संस्थान करवाते हैं। छात्र इन संस्थानों से कोर्स करने के लिए आवेदन कर सकते है। ये कोर्स मणिपाल यूनिवर्सिटी और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी भी करवाती है। इसकी अधिक जानकारी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Manipal University Online Business Analytics Course Details

Top NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्टTop NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्ट

Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MSs and PGCP in Business Analytics is two course student can peruse and make a career in Business Analytics.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X