एमडीएस ओरल सर्जरी में करियर (Career in MDS Oral Surgery After Graduation)

एमडीएस ओरल सर्जरी तीन साल की अवधि के साथ पोस्ट ग्रैजुएट लेवल की डिग्री है। एमडीएस ओरल सर्जरी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप के साथ भारत की किसी मान्यता प्राप्त डेंटल काउंसिल से बीडीएस पास करने की आवश्यकता होती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमडीएस ओरल सर्जरी कोर्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

एमडीएस ओरल सर्जरी में करियर

• कोर्स का नाम- एमडीएस ओरल सर्जरी
• कोर्स का प्रकार- पोस्ट ग्रैजुएशन
• कोर्स की अवधि- 3 साल
• एलिजिबिलिटी- साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा में और कुल 55% अंकों के साथ बीडीएस में पास होना अनिवार्य है।
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट लिस्ट/एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- 10,000 से 25,00,000 तक
• रिक्रूटर्स- डेंटल कॉलेज, प्राइवेट क्लीनिक, हेल्थ क्लब, नर्सिंग होम आदि।

एमडीएस ओरल सर्जरी पूरा करने के बाद छात्रों को डेंटिस्ट, ओरल पैथोलॉजिस्ट, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल लैब टेक्निशियन, प्रोफेसर आदि के रूप में काम पर रखा जा सकता है। इस कोर्स को पूरा करने वाले छात्रों का शुरुआती वेतन औसत 3 से 15 लाख तक के बीच हो सकता है जो कि उनके कौशल और अनुभव पर निर्भर करता है।

एमडीएस ओरल सर्जरी के लिए एलिजिबिलिटी

भारत में एमडीएस ओरल सर्जरी कोर्स में एडमिशन लेने के उम्मीदवारों के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस कोर्स में न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है जो कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किया गया हो। साथ ही उम्मीदवारों को 1 साल की इंटर्नशिप भी पूरी करनी होगी। जिसके बाद वो एंट्रेंस एग्जाम देकर इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

एमडीएस ओरल सर्जरी: एडमिशन प्रोसेस

एमडीएस ओरल सर्जरी एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज में भिन्न होती है। भारत में एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स का लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते हैं तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर नीट-पीजी या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं।

जिसके लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथियों और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी या ईमेल के माध्यम से अधिसूचित की जाएगी।

एमडीएस ओरल सर्जरी: एंट्रेंस एग्जाम

एमडीएस ओरल सर्जरी में एडमिशन के लिए कॉलेज द्वारा के लिए विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम का उल्लेख नीचे किया गया है:
• एम्स पीजी: एम्स एमडीएस, एमडी, एमएस जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है।
• नीट एमडीएस: एनबीई भारत में कॉलेजों द्वारा किए जाने वाले सभी पीजी डेंटल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है।

एमडीएस ओरल सर्जरी: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।

एमडीएस ओरल सर्जरी: सिलेबस

• ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेसियल सर्जरी
• एप्लाइड बेसिक साइंसेज
• माइनर ओरल सर्जरी और ट्रॉमा
• मैक्सिलोफेशियल सर्जरी
• रिसेंट एडवांस इन ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी
• पीरियोडॉन्टिक्स
• एप्लाइड बेसिक साइंसेज
• पीरियोडोंटल रोगों का इटियोपैथोजेनेसिस
• डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट, प्रीवेंटिव पीरियोडोंटोलॉजी और इम्प्लांटोलॉजी
• रिसेंट एडवांस इन पीरियोडोंटिक्स
• कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री
• एप्लाइड बेसिक साइंस
• कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री इंक्लूडिंग प्रीवेंटीव डेंटिस्ट्री एंड डेंटल मैटेरियल
• एंडोडोंटिक्स
• रिसेंट एडवांस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री
• ओरल पैथोलॉजी
• एप्लाइड बेसिक साइंस
• ओरल पैथोलॉजी, ओरल माइक्रोबायोलॉजी और फोरेंसिक ओडोन्टोलॉजी
• लैबोरेट्री और हिस्टोपैथोलॉजिकल तकनीक
• रिसेंट एडवांस इन ओरल पैथोलॉजी
• ऑर्थोडोंटिक्स
• एप्लाइड बेसिक साइंस
• ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, बेस्किस इन ऑर्थोडोंटिक्स, डाइग्नोसिस और रेडियोलॉजी
• बायो-मैकेनिक्स एंड विभिन्न ऑर्थोडोंटिक्स टिशू परिवर्तन, तकनीक और ट्रीटमेंट प्लेनिंग
• रिसेंट एडवांस इन ऑर्थोडोंटिक्स

एमडीएस ओरल सर्जरी: नौकरी की संभावनाएं

एमडीएस ओरल सर्जरी के उम्मीदवार प्राइवेट और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नर्सिंग होम, हेल्थ क्लब, डिफेंस सर्विसेज, चाइल्ड केयर यूनिट्स, कम्युनिटी हॉस्पिटल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। वे अपनी शिक्षा और अनुभव के आधार पर शिक्षक / प्रोफेसर के पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

एमडीएस ओरल सर्जरी: फ्यूचर स्कोप

एमडीएस ओरल सर्जरी कोर्स पूरा करने पर, उम्मीदवार अपने करियर को बढ़ाने के लिए आगे की पढ़ाई के लिए भी जा सकते हैं।
पीएचडी: बेहतर नौकरी के विकल्प के लिए उम्मीदवार संबंधित स्ट्रीम में पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
फैलोशिप कोर्स: उम्मीदवार फेलोशिप प्रोग्राम भी कर सकते हैं जो एक पोस्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम है।

एमडीएस ओरल सर्जरी के लिए टॉप कॉलेज की सूची

• किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
• पंडित भागवत दयाल शर्मा पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
• द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
• मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस - [एमसीओडीएस], मैंगलोर
• नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज, मुंबई

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MDS Oral Surgery is a post-graduate level degree with a duration of three years. To take admission in MDS Oral Surgery, students need to have passed BDS from a recognised Dental Council of India with the one-year internship.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X