एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स में करियर (MDS in Conservative Dentistry and Endodontics)

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स तीन साल की अवधि के साथ पोस्ट ग्रैजुएट लेवल की डिग्री है। कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री का ये कोर्स दांतों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम और इलाज से संबंधित है। एंडोडोंटिक्स एक ऐसी साइंस है जो प्लप एंड पेरिराडिकुलर डिसिज की रोकथाम और इलाज से रिलेटिड है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स कोर्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स में करियर

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स कोर्स में छात्रों को दांतों से जुड़ी थ्यौरिटिक्ल व प्रैक्टिकल दोनो प्रकार की नॉलेज दी जाती है। जिसके लिए इस कोर्स फीलींग्स, रूट कैनाल ट्रीटमेंट, सर्जिकल एंडोडोंटिक्स, एंडोडोंटिक इंप्लांट्स, ब्लीचिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ ट्रॉमटाइजड जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

• कोर्स का नाम- एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स
• कोर्स का प्रकार- पोस्ट ग्रैजुएशन
• कोर्स की अवधि- 3 साल
• एलिजिबिलिटी- साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा में और कुल 55% अंकों के साथ बीडीएस में पास होना अनिवार्य है।
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- 4,00,000 से 5,00,000 तक
• अवरेज सेलरी- सालाना 8 से 10 लाख तक

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स के लिए एलिजिबिलिटी

भारत में एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीडीएस में न्यूनतम कुल 55% अंक होना आवश्यक है। यह कोर्स सभी उम्र के लिए खुला है। लेकिन इमसें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स के लिए एडमिशन प्रोसेस

भारत में एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स का लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते है तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर नीट-पीजी या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं।
जिसके लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथियों और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी या ईमेल के माध्यम से अधिसूचित की जाएगी।

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स: एंट्रेंस एग्जाम

भारत के कई विश्वविद्यालयों में, छात्रों को एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। यहां कुछ लोकप्रिय पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिए गए हैं जिनके लिए छात्र तैयारी कर सकते हैं:
• अखिल भारतीय स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा प्रवेश परीक्षा
• एनईईटी एमडीएस
• तेलंगाना ईएएमसीईटी एसी
• एसीडीएस पीजी-वाट

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स: सिलेबस

फर्स्ट ईयर
• एप्लाइड एनाटॉमी ऑफ हेड एंड नेक
• कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री
• एंडोडोंटिक्स
सकेंड ईयर
• कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री
• एंडोडोंटिक्स
• एस्से
थर्ड ईयर
• क्लीनिकल
• क्लीनिकल व्यायाम I
• क्लीनिकल व्यायाम III
• वाइवा वोक

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स: जॉब प्रोफाइल

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को निम्न प्रकार की जॉब प्रोफाइल शुरुआती दौर में निम्न प्रकार का वेतन दिया जाता है जो कि छात्र के फील्ड अनुभव के बढ़ने के साथ-साथ बढ़ा दिया जाता है।
• डेंटिस्ट
प्रति वर्ष 3,00,000 से 6,00,000 तक का वेतन
• ओरल सर्जन
प्रति वर्ष 5,00,000 से 7,00,000 तक का वेतन
• डेंटल लैब तकनीशियन
प्रति वर्ष 2,00,000 से 4,00,000 तक का वेतन
• ओर्थपेडीस्ट
प्रति वर्ष 8,00,000 से 10,00,000 तक का वेतन

एमडीएस इन कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स टॉप कॉलेज की सूची निम्नलिखित है

कॉलेज का नामस्थानफीस
सुमनदीप विद्यापीठ विश्वविद्यालयवडोदरा4,57,000
महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालयअंबाला6,86,000
भारत विश्वविद्यालयचेन्नई5,50,000
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालयकोलकाता4,50,000
सिबर इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस
गुंटूर, आंध्र प्रदेश
18,000
आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस - [एसीडीएस]सिकंदराबाद3,53,000
दयानंद सागर संस्थान - [डीएसआई]बैंगलोर1,20,000
बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय - [बीबीडीयू]लखनऊ8,00,000
श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, [श्री एसआरएमसी और आरआई]
चेन्नई10,50,000
सविता विश्वविद्यालयचेन्नई6,15,000
प्रवर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, [पीआईएमएस]
अहमदनगर2,31,600
डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ - [डीपीयू]पुणे6,70,000
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसमणिपाल1,50,000
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MDS in Conservative Dentistry and Endodontics is a Post Graduate level degree with a duration of three years. This course in Conservative Dentistry deals with the prevention and treatment of dental diseases. Endodontics is a science that deals with the prevention and treatment of pulp and periradicular diseases.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X