भारत के 10 बेस्ट बोर्डिंग स्कूल, जहां छात्रों को मिलती है वर्ल्ड क्लास शिक्षा

अगर आप पैरेंट्स है और अपने बच्चों को किसी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आज हम आपके लिए भारत के 10 बेस्ट बोर्डिंग स्कूल की जानकारी लेकर आए है।

By Sudhir

अगर आप अपने बच्चे को किसी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आज हम आपके लिए भारत के 10 बेस्ट बोर्डिंग स्कूल की जानकारी लेकर आए है। आपको बता दें कि बोर्डिंग स्कूल आवासीय विद्यालय होते है जहां रहने की सुविधाओं के साथ ही शिक्षा भी दी जाती है। तो आइये जानते है उन 10 प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के बारे में जहां अपने बच्चों को पढ़ाना पेरेंट्स की पहली पसंद होती है।

भारत के बेस्ट 10 बोर्डिंग स्कूल-

1.मोंटफोर्ट स्कूल-

तमिलनाडु में स्थित मोंटफोर्ड स्कूल, यरकौड को-एड स्कूल है, जिसमें लड़कें और लड़कियों को बेस्ट शिक्षा प्रदान की जाती है। यह स्कूल तमिलनाडु के सालेम के यरकौड शहर में स्थित है। ये स्कूल सैंट गैब्रीएल के मोंटफोर्ट ब्रदर्स द्वारा चलाया जाने वाला आवासीय संस्थान है। इस स्कूल की शुरूआत 1 जून 1917 में हुई थी। बोर्डिंग स्कूल के मामले में इस स्कूल को भारत के बेस्ट स्कूल का दर्जा प्राप्त है। यहां तीसरी से सातवीं कर की पढ़ाई करवाई जाती है। इस स्कूल से पढ़ें हुए कुछ प्रसिद्ध लोगों में नागेश कुकनूर, शशि थरूर, रोजर बिन्नी आते है। एडमिशन के लिए स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क कर सकते है।

http://montfortyercaud.com

2.दून स्कूल-

भारत के बेस्ट बोर्डिंग में से एक दून स्कूल देहरादून में स्थित है। यह स्कूल सिर्फ लड़कों के लिए है। दून स्कूल की स्थापना 1935 में हुई थी। इस स्कूल का कैंपस 72 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। यहां पर एडमिशन के लिए हर साल हजारों बच्चों के द्वारा आवेदन किया जाता है। लेकिन यहां एडमिशन पाना सबसे बस की बात नही है। इस स्कूल से पढ़ने वाले प्रसिद्ध लोगों में से राजीव गांधी, राहुल गांधी, प्रणय रॉय, करण थापर, शिवेंद्र मोहन सिंह जैसे लोग शामिल है। अगर आप इस स्कूल के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क कर सकते है।

http://www.doonschool.com

3.सेंट मैरी हाई स्कूल-

राजस्थान के माउंटआबू में स्थित सेंट मैरी हाई स्कूल भारत के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में से एक है। इस स्कूल में आवासीय परिसर के साथ ही डे स्कूल भी है। इस स्कूल का सत्र हर साल मार्च से नवंबर तक का रहता है। इस स्कूल में कक्षा चार से दसवीं तक की पढ़ाई करवाई जाती है। इस स्कूल में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं है। ज्यादा जानकारी के लिए स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

http://www.sms-mtabu.com

4.डलहौजी पब्लिक स्कूल-

भारत के डलहौजी में स्थित डलहौजी पब्लिक स्कूल अपने आप में बेहद खुबसूरत है। यह भारत के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में से एक है। यहां पर किंडरगार्टन से ग्रेड दस तक की शिक्षा दी जाती है। ये स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

http://www.dpsdalhousie.com

5.बिशप कॉटन स्कूल-

शिमला स्थित बिशप कॉटन स्कूल भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल में से एक है इस स्कूल की स्थापना 28 जुलाई 1859 में जॉर्ज एडवॉर्ड लिंच कॉटन द्वारा की गई थी। ये स्कूल सिर्फ भारत ही नही बल्कि एशिया का भी सबसे पुराना बोर्डिंग स्कूल है। इस स्कूल में सिर्फ लड़कों को ही शिक्षा दी जाती है। यहां पर तीसरी कक्षा से एडमिशन लिया जा सकता है। इस स्कूल में तीसरी से आठवीं तक स्कूल का खुद का पाठ्यक्रम चलता है इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक सीआईएससीई तक का पाठ्यक्रम चलता है। इस स्कूल से पढ़ें हुए छात्र आज दुनिया के कई शीर्ष संस्थानों में कार्यरत है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

https://bishopcottonshimla.com

6.स्टेप बाई स्टेप इंटरनेशनल स्कूल-

राजस्थान के जयपुर में स्थित स्टेप बाई स्टेप इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है। इस स्कूल का कैंपस 35 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस स्कूल में छात्रों को कई आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाती है। इस स्कूल को जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

http://jpischool.com

7.वेलहम गर्ल्स स्कूल-

देहरादून स्थित वेलहम गर्ल्स स्कूल की स्थापना 1957 में की गई थी। यह एक परंपरागत बोर्डिंग स्कूल है जो सिर्फ लड़कियों को ही शिक्षा देता है। ये हिमालय की तलहटी में स्थित ये स्कूल बेहद ही खुबसूरत है। इस स्कूल से अब तक कई प्रसिद्ध महिलाओं ने शिक्षा प्राप्त की है जिसमें बृंदा करात, सुभाषिनी अली, करीना कपूर खान, दीपा मेहता और तवलीन सिंह आदि। इस स्कूल में एडमिशन के लिए इसकी वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

http://www.welhamgirls.com

8.राजकुमार स्कूल-

गुजरात के राजकोट शहर में स्थित राजकुमार स्कूल 26 एकड़ के कैंपस में फैला हुआ है। इस स्कूल की स्थापना 1868 में हुई थी। यह भारत के सबसे पुराने 12 संस्थानों में से एक है। इसमें भारत के कई राजा महाराजाओं के बच्चों ने शिक्षा हासिल की है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

http://rkcrajkot.com

9.मायो कॉलेज-

राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित मायो कॉलेज स्वतंत्र बोर्डिंग स्कूल है जिसकी स्थापना 1875 में की गई थी। यह स्कूल सिर्फ लड़कों को ही शिक्षा देता है। यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल में से एक है। इस स्कूल से अब तक कई राजनीतिज्ञ और फिल्मी दुनिया के लोग पढ़ाई कर चुके है। इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

https://mayocollege.com

10.यूनिसन वर्ल्ड स्कूल-

देहरादून में स्थित यूनिसन वर्ल्ड स्कूल एक बेहद ही खुबसूरत वातावरण में बना हुआ है। यह स्कूल सिर्फ लड़कियों को ही शिक्षा देता है। इस स्कूल में 4थी से 12वीं तक की पढ़ाई करवाई जाती है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

http://www.uws.edu.in

ये भी पढ़ें- 12वीं पास करने वाली हर लड़की को मिलेगी 10,000 रूपये की स्कॉलरशिप

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप पैरेंट्स है और अपने बच्चों को किसी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आज हम आपके लिए भारत के 10 बेस्ट बोर्डिंग स्कूल की जानकारी लेकर आए है। If you are a parent and want to teach your children in any boarding school, today we have come to know about the 10 Best Boarding Schools of India for you. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X