नए जमाने के 5 बेहतरीन कोर्सेस जिनमें मिलती है अच्छी सैलरी

अगर आप और लोगों की तरह बेरोजगार नही रहना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है नए जमाने के उन 5 कोर्सेस के बारे में जिनमें जॉब की बेहतरीन संभावनाएं है।

By Sudhir

अगर आप उन लोगों में से है जो अपनी जिंदगी में कुछ हटकर करना चाहते है तो आज हम आपको नए जमाने के उन कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे है जिनमें न सिर्फ बेहतरीन सैलरी मिलती है, बल्कि इन कोर्सेस को कम समय में भी किया जा सकता है। दरअसल समय के साथ हर चीज बदल रही है और अब पढ़ाई के तौर-तरीके भी बदल रहे है। अब जरूरी नही है कि वही परंपरागत तरीके से पढ़ाई करके अपना समय और पैसा बर्बाद किया जाए। अब ऐसे कई नए कोर्सेस आ गये है जिनमें करियर की कई संभावनाएं उपलब्ध है।

अगर आप भी करना चाहते है कुछ हटके तो कर सकते है ये 5 कोर्सेस-

1.पब्लिक रिलेशन-

आज के समय में लोगों के सामने अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए लोग पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट को हायर करते है। समाज के बदलते परिदृश्य को देखते हुए किसी प्रॉडक्ट या किसी व्यक्ति की छवि काफी मायने रखती है इसके लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल काम करते है। आज कोई कंपनी, सेलेब्रिटी, बिजनेसमैन, राजनेता, समाज से जुड़े लोग, मिलेनियर्स आदि जनता के सामने बेहतर तरीके से अपने आप को प्रमोट करने के लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल को हायर करते है। इस फील्ड में पहले की अपेक्षा अब करियर की बेहतरीन संभावनाएं उपलब्ध है। अगर आपको लोगों से जुड़ना और उन तक अपनी बातें पहुंचाना अच्छा लगता है तो पब्लिक रिलेशन की फील्ड आपके लिए ही है। इस फील्ड में आने के लिए आपको मास कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन, मैनेजमेंट आदि में से कोई भी कोर्स करने के बाद आ सकते है। इस फील्ड में थोड़े अनुभव के बाद आप कई बड़ी कंपनियों में पब्लिक रिलेशन, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, कॉर्पोरेट अफेयर्स या एक्सटर्नल अफेयर्स डिपार्टमेंट में काम कर सकते है। इसके अलावा आप खुद की पब्लिक रिलेशन कंपनी खोलकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

2.वेटरिनरी साइंस-

बदलते मौसम और कम होते प्राकृतिक परिदृश्यों की वजह से पशु चिकित्सक या वेटरिनरी डॉक्टर की मांग भी काफी बढ़ गई है। वेटरिनरी साइंस में पशु-पक्षियों की अलग-अलग तरह की बिमारियों को पहचानकर उनका इलाज किया जाता है। अगर आप भी वेटरिनरी डॉक्टर बनकर अपना भविष्य संवारना चाहते है तो इस फील्ड में जॉब के कई अवसर उपलब्ध हुए है। इस फील्ड में आपको सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल, एनिमल रिसर्च सेंटर, डेरी फॉर्म, शिक्षण संस्थान और फार्मास्यूटिकल कंपनियों में आसानी से जॉब मिल सकता है। अगर आप वेटरिनरी साइंस में करियर बनाना चाहते है तो बायोलॉजी से 12वीं पास करने के वेटरिनरी साइंस में बीएससी कर सकते है।

3.फूड फोटोग्राफी-

अगर आप फोटोग्राफी की फील्ड में कुछ हटके करना चाहते है तो फूड फोटोग्राफी आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। आजकल फूड चैनल, हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री, इंटरनेशनल रेस्तरां, फूड ब्लॉग/वेबसाइट आदि में फूड फोटोग्राफरों की काफी मांग रहती है। अगर आप फूड फोटोग्राफी में करियर बनाना चाहते है तो इस फील्ड में 3 दिन से लेकर तीन महीने तक के कोर्स कराएं जाते है जिसमें फूड स्टाइलिंग के लिए प्लेट के डिजाइन, सही लाइटिंग, खाद्य पदार्थों की फोटोग्राफी आदि के बारे में सिखाया जाता है।

4.फॉरेन लैंग्वेज-

अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो किसी फॉरेन लैंग्वेज को सीखकर आप बेहतरीन करियर बना सकते है। दरअसल ग्लोबलाइजेशन की वजह से एक देश के लोग दूसरे देश में जाकर जॉब या बिजनेस कर रहे है। जिससे इस फील्ड में रोजगार की अपार संभावनाएं उत्पन्न हुई है। अगर आप फॉरेन लैंग्वेज की फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो आप फ्रेंच, जर्मन, रशियन, जापानी, चाइनीज और इंग्लिश जैसी विदेशी भाषाओं को सीखकर करियर बना सकते है। कई मल्टीनेशन कंपनियों लैंग्वेज एक्सपर्ट को हायर करती है। इसके अलावा आप एक टूरिस्ट गॉइड बनकर या लैंग्वेज टीचर बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

5.न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटेटिक्स-

बदलती लाइफ स्टाइल के चलते अब लोगों के खाने-पीने के तरीको में भी काफी बदलाव देखने को मिले है। दरअसल पहले की अपेक्षा अब लोग बहुत जल्दी बिमार पड़ जाते है जिसकी खास वजहों में से एक उनका खान-पान भी होता है। आज हर कोई फिट रहना चाहता है और इसके लिए लोग अच्छा पैसा खर्च करने को भी तैयार है। अगर आप एक न्यूट्रिशनिस्ट के रूप में करियर बनाना चाहते है तो आपको हॉस्पिटल्स, स्कूल, हेल्थ सेंटर, स्पोर्ट क्लब, एनजीओ, जिम में आसानी से जॉब मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Group Discussion: ये 10 टिप्स दिलाएंगे GD में सफलता

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप और लोगों की तरह बेरोजगार नही रहना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है नए जमाने के उन 5 कोर्सेस के बारे में जिनमें जॉब की बेहतरीन संभावनाएं है। If you do not want to be unemployed by graduation like you and other people, today we are going to tell you about the new-age 5 courses that have great job prospects. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X