Jharkhand पुलिस भर्ती के नियम बदले, योग्यता पात्रता मानदंड समेत पूरी डिटेल

Jharkhand: Police Recruitment Rules Eligibility Criteria Full Details : झारखंड सरकार ने पुलिस की बहाली में शारीरिक मजबूती को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।

Jharkhand: Police Recruitment Rules Eligibility Criteria Full Details झारखंड सरकार ने पुलिस की बहाली में शारीरिक मजबूती को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। इसके लिए झारखंड पुलिस नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया है। अब सिपाही और दारोगा की बहाली में पहले शारीरिक परीक्षा होगी। फिर लिखित परीक्षा होगी। सरकार का मानना है कि पहले लिखित परीक्षा में बलिष्ठ युवक छंट जाते थे और सामान्य कद-काठी और कमजोर युवक ज्यादा पास होते थे। इनके बीच से ही नियुक्ति करनी पड़ती थी। गृह विभाग के इससे संबंधित प्रस्ताव को राज्य मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। हालांकि बैठक में पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली।

Jharkhand पुलिस भर्ती के नियम बदले, योग्यता पात्रता मानदंड समेत पूरी डिटेल

कैबिनेट में कुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी। झारखंड नगरपालिका अधिनियम की नियमावली में भी संशोधन के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई। इसके तहत अब नगर निकायों में मेयर-डिप्टी मेयर और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का गैर दलीय आधार पर चुनाव होगा। मेयर का डायरेक्ट चुनाव होगा, जबकि डिप्टी मेयर का चुनाव पार्षदों के बीच से किया जाएगा। बैठक में चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय के लिए पद सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसी तरह झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के कार्यकाल को भी एक साल के लिए विस्तारित किया गया। विधि आयोग के कार्यकाल को भी 13 जनवरी 2023 तक अवधि विस्तार दिया गया।

झारखंड पुलिस पात्रता मानदंड 2022
झारखंड पुलिस 2022 के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए कई आवश्यकताओं को पूरा करना होगा, जैसे कि न्यूनतम शैक्षिक स्तर, आयु मानदंड, शारीरिक मानक और अन्य।

शैक्षिक योग्यता
झारखंड पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा
झारखंड पुलिस भर्ती के लिए हर वर्ग के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित है।
18 से 25 : सामान्य
18 से 27 : ओबीसी
18 से 28 : एससी/एसटी
महिला - 18 और 30 आयु

झारखंड पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक मानदंड
झारखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को शारीरिक मानदंड प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक हैं। पुरुष और महिला के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है। इसे पास करना आवश्यक होता है।

झारखंड पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
झारखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं। कुछ स्तिथि में आवेदन ऑफलाइन भी जमा किए जाते हैं। झारखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की आसान प्रक्रिया नीचे दी गई है।

चरण 1: झारखंड पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाएं।
चरण 2: नागरिक सेवा क्षेत्र के अंतर्गत होम स्क्रीन पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: सूचनाओं की सूची से उस अधिसूचना का चयन करें जो आपको प्रभावित करती है।
चरण 4: ड्रॉप-डाउन मेनू से ऑनलाइन आवेदन करें चुनें, फिर 'आवेदन पंजीकरण' विकल्प चुनें।
चरण 5: प्रासंगिक कागजात, जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
चरण 6: आवेदन शुल्क के लिए भुगतान विधि चुनें। शुल्क जमा करना होगा।
चरण 7: भविष्य के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिन्ट आउट ले लें।

झारखंड पुलिस भर्ती दस्तावेज सत्यापन

  • 10वीं कक्षा का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
  • 12वीं कक्षा का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
  • स्थायी पते का प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • रंगीन तस्वीर (पासपोर्ट आकार)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • विकलांग प्रमाण पत्र (पीडब्ल्यूडी) (यदि कोई हो)
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए यूनिट डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (यदि कोई हो)
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए भारतीय विशेष सेना से प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

झारखंड पुलिस एडमिट कार्ड
झारखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज एडमिट कार्ड है। इसमें उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षण एजेंसी के निर्देश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।

UPSC Exam Tips: IAS बनने के लिए कितने घंटे पढ़ें, जानिए सही स्ट्रैटजीUPSC Exam Tips: IAS बनने के लिए कितने घंटे पढ़ें, जानिए सही स्ट्रैटजी

Advanced CA बनने के लिए ध्यान रखें ये 4 बातेंAdvanced CA बनने के लिए ध्यान रखें ये 4 बातें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Jharkhand: Police Recruitment Rules Eligibility Criteria Full Details: The Jharkhand government has decided to give priority to physical strength in the recruitment of police. For this amendment has been made in the Jharkhand Police Recruitment Rules. Now in the reinstatement of the constable and the inspector, there will be a physical examination first. Then there will be written test. The government believes that earlier in the written examination, strong youths used to get cut and normal stature and weak youths passed more. Appointments had to be made from among them. The proposal related to this by the Home Department was approved by the State Council of Ministers on Tuesday. However, the proposal for compensatory leave of policemen was not approved in the meeting.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X