IGNOU Distance Learning Courses List इग्नू से करें ये डिस्टेंस लर्निंग कोर्स, बनाएं शानदार करियर

IGNOU Distance Learning Courses List: जॉब कर रहे पेशेवरों या फिर किसी वजह से रेग्युलर शिक्षा हासिल न कर पाने वाले छात्रों के लिए डिस्टेंस लर्निंग, एक बेहतर विकल्प है।

IGNOU Distance Learning Courses List: जॉब कर रहे पेशेवरों या फिर किसी वजह से रेग्युलर शिक्षा हासिल न कर पाने वाले छात्रों के लिए डिस्टेंस लर्निंग, एक बेहतर विकल्प है। इस दिशा में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) हर साल छात्रों के लिए ओपन, डिस्टेंस व ऑनलाइन मोड में यूजी, पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करती है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए भी इग्नू ने यूजी, पीजी व सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए कुछ नए कोर्स जोड़े हैं। वर्तमान सत्र में इग्नू द्वारा शुरू किए गए सभी नए कोर्सेस की आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। कोविड के चलते वर्क फ्रॉम करने वाले पेशेवरों के बीच इन कोर्सेस की मांग बढ़ी है। अगर आप डिस्टेंस लर्निंग से खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोर्सेस में से खुद के लिए विकल्प चुन सकते हैं।

IGNOU Distance Learning Courses List इग्नू से करें ये डिस्टेंस लर्निंग कोर्स, बनाएं शानदार करियर

वैल्यू एजुकेशन में डिप्लोमा (डीपीवीई)
यह कोर्स, बारहवीं में पढ़ रहे या इसे पास कर चुके छात्रों के लिए ऑफर किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को सकारात्मक मूल्यों के बारे में जानकारी देना है। कोर्स की फीस 4000 रुपए है। अधिकतम तीन सालों में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयुसीमा तय नहीं है।

एमए ड्रॉइंग एंड पेंटिंग (एमएडीपी)
इग्नू के स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (एसओपीवीए) द्वारा इस साल से दो वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स (ड्रॉइंग एंड पेंटिंग) प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है। पाठ्यक्रम की अधिकतम अवधि 4 वर्ष है। इस कोर्स के लिए केवल जुलाई सेशन में ही प्रवेश मिलेगा। इस कोर्स की फीस 16500 रुपए है।

एमए उर्दू (एमयूडी)
इस कोर्स की अधिकतम अवधि चार साल की है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को उर्दू पढ़ना-लिखना आना भी अनिवार्य योग्यता है। इस कोर्स के लिए छात्रों को हर साल 6300 रुपए देने होंगे। कोर्स की कुल फीस 12600 रुपए है।

एमए-ज्योतिष (एमएजेवाई)
इग्नू ने इस साल से ज्योतिष में दो वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स प्रोग्राम शुरू किया है। ग्रेजुएट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स की पूरी फीस 12600 रुपए है। कोर्स मटीरिअल हिंदी और संस्कृत दोनों में होगा। इस कोर्स में 40 क्रेडिट मिलने के बाद छात्रों को एग्जिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में उन्हें डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।

Top NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्टTop NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्ट

Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
IGNOU Distance Learning Courses List: Distance learning is a better option for working professionals or students who are not able to pursue regular education due to any reason. In this direction, Indira Gandhi National Open University (IGNOU) offers UG, PG and Certificate courses to the students every year in open, distance and online mode. For the academic session 2022-23 also, IGNOU has added some new courses for UG, PG and Certificate programs. The application process for all the new courses started by IGNOU in the current session is still going on. Due to Kovid, the demand for these courses has increased among professionals doing work from. If you want to upgrade yourself from distance learning then you can opt for yourself from the courses given here.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X