IBPS RRB Preparation Tips 2018: आखिरी दिनों में तैयारी करते समय रखें इन बातों का ध्यान

IBPS RRB Preparation Tips 2018: अगर आप IBPS RRB एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है। ये टिप्स आपको परीक्षा के आखिरी दिनों में काम आएंगे।

By Sudhir

IBPS RRB Preparation Tips 2018: अभी हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने रीजनल रूरल बैंक ऑफिसर स्केल -1 और ऑफिस असिस्टेंट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। अगर आप भी आईबीपीएस आरआरबी 2018 का एग्जाम देने जा रहे है तो आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि ये परीक्षा ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट के 8651 पदों पर होने जा रही है। ये परीक्षा 11, 12 और 18 अगस्त को होने जा रही है। अगर आप भी आईबीपीएस आरआरबी 2018 (IBPS RRB Preparation Tips 2018) की तैयारी करने जा रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिन्हें अपनाने से आप आईबीपीएस एग्जाम में सफल हो सकते है।

IBPS RRB Preparation Tips 2018: आखिरी दिनों में तैयारी करते समय रखें इन बातों का ध्यान

आखिरी दिनों में IBPS RRB की तैयारी करते समय रखें इन बातों का ध्यान-


1.आखिरी दिनों में प्लान बनाकर करें तैयारी-

आखिरी दिनों में IBPS RRB 2018 की तैयारी करने के लिए सही प्लानिंग होना जरूरी है। दरअसल आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करना जितना मुश्किल लगता है ये उतना होता नही है। अगर सही प्लानिंग से तैयारी की जाए तो पहले ही अटेम्प में बैंक के एग्जाम निकाले जा सकते है। खासकर परीक्षा के आखिरी दिनों में प्लानिंग के साथ तैयारी करना जरूरी है। IBPS RRB रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर नॉलेज और जनरल अवेयनेस के प्रश्न पूछे जाते है। अगर आप योजनाबद्ध तरीके से अपनी कमजोरी और मजबूती को ध्यान में रखकर तैयारी करेंगे तो आप आसानी से इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है। परीक्षा के पैटर्न के हिसाब से अपनी कमजोरी और मजबूत पक्ष की लिस्ट बना लें। उसके बाद जिन टॉपिक्स में आप कमजोर है उनकी तैयारी के लिए ज्यादा समय निकाले और जिन टॉपिक्स में आप अच्छे है उनकी अलग लिस्ट बना लें। इस लिस्ट के हिसाब से तैयारी करते चलें और सेट पेपर लगाते चलें। जो टॉपिक पढ़ लिए जाएं उनपर टिक करते जाएं।

2.स्मार्ट स्ट्रेटजी है सबसे जरूरी-

सरकारी नौकरी के क्रेज के चलते हर कोई IBPS RRB 2018 की तैयारी करते हुए आपको मिल जायेगा। अगर आप भी चाहते है कि इस परीक्षा में सफल हो तो आपको सबसे पहले अपनी योग्यता के अनुसार योजना बनानी होगी। आखिरी समय में आपको अपने समय का सदुपयोग करते हुए चलना होगा। इसके अलावा किसी भी तरह की लापरवाही आपको इस पराक्षा में असफल साबित कर सकती है। इसलिए बैंक की तैयारी को और लोगों से अलग स्ट्रेटजी अपनाकर करना चाहिए क्योंकि तैयारी तो सभी करते है लेकिन आपने उनसे अलग क्या किया यही मायने रखता है।

3.परीक्षा का पैटर्न है सबसे जरूरी-

IBPS RRB 2018 की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न ही आपकी सफलता का रास्ता हो सकता है। किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको उसका पैटर्न समझना जरूरी है। खासकर बैंक में जब आपको मालूम चल जाएगा कि किस पैटर्न और लेवल के प्रश्न पूछे जाते है तो आपका आधा काम तो समझो वहीं हो गया। पिछले साल के प्रश्न पत्र उठाकर देखें आपको उनका स्टैंडर्ड समझ में आ जाएगा। एक बार आप इन प्रश्नों का लेवल समझ गये तो आपको तैयारी करने में आसानी होगी। IBPS RRB 2018 परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से इसका सिलेबस डाउनलोड करलें।

4.प्रैक्टिस दिलाएगी सफलता-

IBPS RRB 2018 में सफलता हासिल करने के लिए आपको प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि बैंक की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न टफ नही होते है बल्कि प्रैक्टिस नही होने के कारण एक ही प्रश्न को हल करने में आप काफी समय खर्च कर देते है, जिसका नतीजा ये होता है कि दूसरे प्रश्नों को अटैंड करने का टाइम ही नही मिल पाता है। आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती होती है कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करना। अगर आप लगातार सेट पेपर हल करते रहेंगे और उनकी प्रैक्टिस करते रहेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर पाएंगे और आपके सिलेक्ट होने के चांस उतने ही बढ़ जाएंगे।

5.मॉक टेस्ट है सबसे जरूरी-

परीक्षा से पहले परीक्षा जैसे माहौल में एग्जाम देने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। मॉक टेस्ट आपको वो मौका देता है जो कि एग्जाम में मिलता है। अगर आप आखिरी समय में ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट लगाएंगे तो IBPS RRB 2018 में सफल होने के आपके उतने ही चांस बढ़ जाएंगे। मॉक टेस्ट देने के लिए आप ऑनलाइन कोचिंग संस्थानों की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते है।

6.पुराने प्रश्न पत्रों को करें सॉल्व-

परीक्षा से पहले ही परीक्षा जैसा माहौल बनाकर तैयारी करें और हर रोज पुराने प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें। आपको बता दें कि हर प्रश्न को हल करने का तरीका अलग होता है इसलिए सबसे पहले उस प्रश्न को समझने की कोशिश करे कि आखिर वो कहना क्या चाह रहा है। परीक्षा की तैयारी के लिए सही किताबों का चयन भी जरूरी है इसके अलावा अंग्रेजी की तैयारी के लिए ग्रामर पर पकड़ बनाने के साथ-साथ किसी अंग्रेजी न्यूज पेपर का अध्ययन भी करते रहे।

अगर आप आखिरी समय में इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपको निश्चित ही IBPS RRB 2018 के एग्जाम में सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ें- IBPS RRB Admit Card 2018: ऑफिसर स्केल-I और ऑफिस असिस्टेंट के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
IBPS RRB Preparation Tips 2018: अगर आप IBPS RRB एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है। ये टिप्स आपको परीक्षा के आखिरी दिनों में काम आएंगे। If you are preparing for the IBPS RRB exam, then today we are going to give you some tips. These tips will work for you in the last days of the exam. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X